Administration ने घर तक राशन पहुंचाने के लिए उपलब्ध करवाई गाड़ी

संगड़ाह के राशन डिपो में रखा गया Social Distancing का पूरा ध्यान
 सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद खाद्य आपूर्ति निगम के राशन डिपो में Social Distancing बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा यहां करीब एक-एक मीटर की दूरी पर लक्ष्मण रेखा बनाने के लिए Marking की गई। बुधवार को डीपो में पहुंचे 90 के करीब लोगों को विभाग द्वारा उचित दूरी का ध्यान रखते हुए राशन उपलब्ध करवाया गया। इससे पूर्व मंगलवार को यहां सौ से अधिक लोग एक साथ पंहुचने के चलते काफी भीड़ देखी गई तथा केवल 92 लोगों को ही खाद्य सामग्री वितरित की जा सकी। प्रशासन द्वारा बुधवार को सरकारी डीपो पर राशन खरीदने आए लुधियाना व भावन के लोगों का सामान घर तक पहुंचाने के लिए सरकारी गाड़ी उपलब्ध करवाई गई।
 प्रशासन के इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं। क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही बंद होने के चलते उक्त दोनों गांवों के लोग 7 से 8 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर यहां राशन के लिए आए थे तथा इनमें कईं बुजुर्ग व महिलाएं भी शामिल थी। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि, लोगों की परेशानी व जरूरत को देखते हुए उक्त गाड़ी उपलब्ध करवाई गई।
 संगड़ाह में बाहरी राज्यों का जिलों से आए 112 लोग Ouarantine

विदेश यात्रा से लौटी एक युवती भी होम क्वॉरेंटाइन 
 संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह में बाहरी राज्यों अथवा क्षेत्रों की यात्रा से लौटे कूल 112 लोगों को Quarantine किया गया है। इसके अलावा अमेरिका अथवा विदेश यात्रा से लौटी एक युवती को भी होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है। संगड़ाह में मौजूद Quarantine Center में जहां तीन लोगों को को रखा गया है, वहीं चार वाहनों को भी कर्फ्यू की अवहेलना के लिए पुलिस जब्त कर चुकी है। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल विकासखंड की 23 पंचायतों में कुल 106 लोगों को घर पर ही आइसोलेशन अथवा क्वारेंटाइन में रखा गया है। बाहरी राज्यों की यात्रा से लौटे 88 तथा बाहरी जिलों अथवा क्षेत्र से आए 24 लोगों को एहतियातन क्वारेंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उक्त सभी लोग ठीक है तथा एहतियातन क्वारेंटाइन में है। प्रशासन अथवा SDM द्वारा इस बारे समय-समय पर रिपोर्ट भेजी जा रही है।
 प्रधानमंत्री Covid-19 कोष में भेजी 11,200 की सहायता राशि

संगड़ाह में मंगलवार व बुधवार को आधा दर्जन ने भेजी कोरोना पीड़ितों के लिए मदद
 Covid-19 व लॉक डाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पूर्व BDC उपाध्यक्ष संगड़ाह सत्या ठाकुर द्वारा मंगलवार को 11,200 रूपए की सहायता राशि PM Covid-19 Relief Fund में भेजी गई। बुधवार को BJP कार्यकर्ता प्रताप ठाकुर, सतीश व अनिल कुमार द्वारा जहां PM राहत कोष में क्रमशः 1100-1100 रूपए की राशि भिजवाई गई, अवनी गैस एजेंसी के संचालक द्वारा सीएम कोविड-19 कोष में 10 हजार की राशि भेजी गई। इसके अलावा सेवानिवृत्ति शिक्षक रामकृष्ण शास्त्री द्वारा 5,100 रूपए की राशि सीएम राहत कोष में जमा करवाई गई। इससे पूर्व सोमवार को भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विनोद्र शर्मा मुख्यमंत्री राहत कोष में 1,100 रुपए की राहत राशि जमा करवाई गई। इसके अलावा जेबीटी शिक्षक सुरेश शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में क्रमशः 2100-2100 रूपए की राशि एसडीएम के माध्यम से भेजी गई। सेवानिवृत्ति चीफ फार्मासिस्ट आरएस कपिला द्वारा जहां मुख्यमंत्री राहत कोष में 11,051 रूपए की राशि भेजी गई, वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर द्वारा प्रधानमंत्री व सीएम हेल्पलाइन में कुल 10,200 की राहत राशि भेजी गई। इसके अलावा शिक्षक जोगिंद्र चौहान द्वारा पीएम रिलीफ़ फंड में 2,100 रूपए की राहत भेजी गई। बहरहाल कोविड- 19 व Lock-Down से पीड़ित लोगों की मदद के लिए क्षेत्रवासी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासंभव मदद की कौशिश कर रहे हैं।
 RSS कार्यकर्ता ने अंधेरी में दर्जन भर परिवारों को बांटा राशन 

जरूरतमंदों को दी आटा, दाल, रिफाइंड व सब्जी की किट 
हिमाचल के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में दुकान करने वाले RSS कार्यकर्ता कामेश्वर द्वारा अंधेरी पंचायत में दर्जन भर जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। आटा, दाल, रिफाइंड व सब्जी आदि की उक्त किट ऐसे परिवारों को दी गई, जो लाकडाउन के चलते खाद्य सामग्री के संकट से जूझ रहे थे। उन्होंने मंगलवार व बुधवार को उक्त खाद्य सामग्री निशुल्क वितरित की। इसके अलावा Lockdown Help Team संगड़ाह द्वारा मंगलवार को 55 वर्षीय कमला देवी नामक जरुरतमंद महिला को आटा, रिफाइंड व सब्जी आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई। कमला देवी के पति का देहांत हो चुका है तथा उनके पास बच्चे भी नही है। कमला देवी ने बताया कि, उनके नाम दो गज जमीन तक नहीं है और जिस जगह उनका 30 साल का कब्जा है, उसे कुछ लोग खाली करने को कईं बार कह चुके हैं। इसके बावजूद पंचायत द्वारा उन्हें BPL सूची में शामिल नही किया गया। लाक डाउन हेल्प टीम तथा क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं द्वारा अब तक यहां 5 दर्जन के करीब जरूरतमंद लोगों तथा प्रवासी मजदूरों की मदद की जा चुकी है।
बिजली गुल रहने से हुई परेशानी 


 संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मंगलवार के बाद बुधवार को एक बार फिर दर्जन भर के करीब अघोषित पावर कट लगने के दौरान करीब तीन घंटे बिजली गुल रही। मंगलवार सांय साढ़े तीन से पांच बजे तक जहां लगातार विद्युत आपूर्ति ठप रही, वहीं इससे पहले व बाद भी अघोषित पावर कट का सिलसिला जारी रहा। बुधवार को सुबह से शाम तक डेढ़ दर्जन के करीब पावर कट लगे तथा करीब चार घंटे बिजली बंद रही। स्थानीय व्यापार मंडल व पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहने तथा पिछले अढ़ाई साल से 33KV Substation संगड़ाह को चालू न किए जाने के लिए विभाग के प्रति नाराजगी जताई। कनिष्ठ अभियंता विशाल ने कहा कि, तेज हवाओं से उंगर-काडों के समीप लाइन टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
ACF अभियान के तहत अभी तक सिरमौर में 3,12,579 लोगों की स्क्रीनिंग की गई - डॉ परुथी

जिला की कुल आबादी का करीब 54 प्रतिशत हिस्से का हो चूका है सर्वे  
 
नाहन। सिरमौर जिला में एक्टिव केस फाइंडिंग ( ACF) अभियान के तहत अभी तक कुल आबादी का करीब 54 प्रतिशत हिस्से का सर्वे हो चूका है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ आर के परुथी ने बताया की कोरोना वायरस को लेकर जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया की जिला की कुल आबादी 5.80 लाख के करीब है और अभी तक इस अभियान के तहत 3,12,579 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जोकि जिले की कुल आबादी का करीब 54 प्रतिशत है। उन्होंने बताया की अभियान के अंतर्गत अभी तक जिला के धगेड़ा खंड में 58,912 और पच्छाद खंड में 62,154 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसी प्रकार, राजपुर खंड में 1,03,862, संगड़ाह खंड में 40,294 और शिलाई खंड में 47,357 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

सिरमौर में लाभार्थियों को घर पर ही मुहैया करवाई जाएगी पैंशन 

नाहन। Coronavirus के मद्देनजर जिला सिरमौर में कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी प्रकार की पैंशन लाभार्थियों को इस माह डाक विभाग द्वारा उनके घरद्वार पर ही मुहैया करवाई जाएगी। 
यह जानकारी आज अधीक्षक डाक घर सोलन मंडल हेम शंकर ने देते हुए लाभार्थियों से पैंशन अदायगी के समय सहयोग करने की अपील कि है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग का प्रतिनिधि घर-घर जाकर पैंशन लाभार्थियों की आवश्यकतानुसार विड्रावल फॉर्म भरवाकर पैंशन अदा करेगा।उन्होंने सभी पैंशन लाभार्थियों से अपील की है कि पैंशन अदायगी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें और फॉर्म भरते समय पेन का आदान-प्रदान करने से बचें और जरूरत पड़ने पर ही डाकघर जाएं। पैंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत व जानकारी के लिए हेम शंकर अधीक्षक डाक घर सोलन मंडल को 94181-47055 और अनोखे लाल सहायक अधीक्षक को 94185-79020 पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments