SDM व तहसीलदार बने Assistant Commander 👇
SDM ने संबंधित अधिकारियों से की बात
पिछले माह भी छः दिन बंद रही एंबुलेंस
Lock-down अथवा Curfew के चलते निजी वाहनों की आवाजाही बंद होने तथा संगड़ाह Hospital की 108 एंबुलेंस के पिछले तीन दिनों से बंद होने से क्षेत्र के मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। National Lockdown के चलते आपातकालीन स्थिति में गरीब लोगों को अपनी जमा पूंजी खर्च करने के बावजूद भी Texi अथवा निजी गाड़ियां नहीं मिल रही है तथा Drivers पहले एसडीएम अथवा DM Sirmaur से permission लेने को कहते हैं। इससे पूर्व गत माह भी यहां 6 दिनों तक 108 एंबुलेंस सेवा बंद रही तथा Media द्वारा मामला उठाए जाने के बाद ददाहू अस्पताल की पुरानी Ambulance को ठीक करवाकर यहां भेजा गया। उक्त खटारा रोगी वाहन 31 मार्च से हालांकि दो सप्ताह जैसे तैसे चला, मगर गुरुवार से एम्बुलेंस धक्का-स्टार्ट भी नहीं हो रही है। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद CHC संगड़ाह में हर माह सौ से अधिक आपातकालीन मरीज आते हैं तथा रैफरल एंबुलेंस न होने से 108 Ambulance के मरीजों के साथ Medical College नाहन जाने पर कुछ Case छूट जाते हैं। संबंधित स्वास्थय अधिकारियों के 108 एंबुलेंस का प्रबंधन का संचालन निजी कंपनी देखती है तथा इस बारे उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। गौरतलब है कि, संगड़ाह अस्पताल की एक एंबुलेंस गत वर्ष से चालक न होने से खड़े-खड़े खराब हो चुकी है। गौरतलब है कि, साथ लगते नौहराधार व ददाहू आदि में मौजूद स्वास्थय संस्थानों में नई एंबुलेंस आ चुकी है। 108 एंबुलेंस के कार्यक्रम अधिकारी आकाश दीप ने कहा कि, जल्द नई एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। SDM संगड़ाह IAS राहुल कुमार के ने कहा कि, इस बारे 108 प्रबंधन तथा संबंधित अधिकारियों से बात की जा चुकी है।
संगड़ाह में बढ़ रही है CM राहत कोष में दान करने वालों की संख्या
व्यापार मंडल संगड़ाह ने Coronavirus पीड़ितों के लिए भेजे 5100
Covid-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए उपमंडल संगड़ाह में लोग लगातार आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में व्यापार मंडल संगड़ाह द्वारा राज्य सहकारी बैंक के माध्यम से CM कोविड-19 राहत कोष में 5100 की राशि भेजी गई। इससे पूर्व क्षेत्र के गांव सींऊ के गांव सींऊ के सतपाल व वीर सिंह द्वारा एसडीएम के माध्यम से 40,000 की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी जा चुकी है। इससे अलावा गांव घाटों के शिक्षक विपतानंद वशिष्ठ द्वारा 5100, पूर्व BDC उपाध्यक्ष संगड़ाह सत्या ठाकुर द्वारा 11,200, सेवानिवृत्ति शिक्षक रामकृष्ण शास्त्री द्वारा 5,100, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा द्वारा 1,100, जेबीटी शिक्षक सुरेश शर्मा द्वारा 4,200, आरएस कपिला द्वारा 11,051, भाजपा नेता प्रताप तोमर द्वारा 10,200 तथा शिक्षक जोगिंद्र चौहान द्वारा 2,100 रूपए की राहत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की जा चुकी है। बहरहाल कोविड- 19 व लाकडाउन से पीड़ित लोगों की मदद के लिए क्षेत्रवासी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासंभव मदद की कौशिश कर रहे हैं।
संगड़ाह में अब केवल 25 लोग है Home Ouarantine
107 में से 82 की संगरोध अवधि हुई पूरी
संगड़ाह। हाल ही में पांवटा साहिब व नाहन से आए 5 लोगों को लगाकर उपमंडल संगड़ाह में वर्तमान में केवल कुल 25 लोगों क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। इसके अलावा उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद संगरोध केंद्र में उत्तराखंड के एक शख्स के अलावा पांवटा से आए एक स्थानीय युवक को संगरोध किया गया है। उत्तराखंड के मोहम्मद सलीम की 14 दिन की संगरोध अवधि हालांकि पूरी हो चुकी है, मगर संबंधित अधिकारियों के अनुसार अभी बाहरी राज्य के शख्स को भेजने की अनुमति नहीं है। सर्विलांस टीम के सदस्यों के अनुसार गांव घाटों के गणेश, पूनम व कपिल तथा बड़ग के कुलदीप सिंह पांवटा साहेब से अपने गांव लौटे हैं, जबकि गांव गनोग में नाहन के साथ लगते एक गांव से आए खेमराज को उनके रिश्तेदारों के घर Quarantine किया गया है। BMO संगड़ाह डॉ यशवंत ने बताया कि, स्वास्थय खंड संगड़ाह में वर्तमान में केवल 25 लोग होम क्वारेंटाइन पर है। सर्विलांस टीम के सदस्य डॉ निशा के अनुसार होम क्वारेंटाईन किए गए सभी लोग स्वस्थ है।
ओलावृष्टि से मटर व गेहूं बर्बाद
सिरमौर जिला के Civil Subdivision Headquarter में शनिवार बाद दोपहर डेढ़ से दो बजे तक अचानक हुई ओलावृष्टि के चलते क्षेत्र में मौजूद नकदी फसल मटर के साथ-साथ गेहूं की फसल भी काफी नुकसान हुआ। उपमंडल संगड़ाह की दर्जन भर पंचायतों में शनिवार को अचानक आधा घंटा तक हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि के बाद हालांकि फिर से मौसम साफ हो गया, मगर इस बीच रबी की फसल को भारी क्षति पहुंची। लॉक डाउन के चलते पहले ही समस्याएं झेल रहे किसानों को ओलावृष्टि ने और चिंतित कर दिया। देर सांय फिर मौसम खराब हुआ तथा अन्नदाता बची-खुची फसल को लेकर चिंतित है। किसानों के मुताबिक इस बार मटर के वाजिब दाम मिल रहे थे।
सिरमौर के SDM व तहसीलदार बने Assistant Commander
DM ने Lock-down दिशानिर्देशों व छूट के समग्र कार्यान्वयन के लिए किया नियुक्त
नाहन। जिला प्रशासन सिरमौर ने जिला के उपमण्डल दण्डाधिकारियों, तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को उनके सम्बंधित क्षेत्र का Assistant Commander नियुक्त किया है। यह सभी अधिकारी उनके क्षेत्रों में लॉकडाउन दिशानिर्देशों और छूट के समग्र कार्यान्वयन के लिए नियुक्त किया गया है। जिला दण्डाधिकारी डॉ आरके परुथी ने बताया कि, नागरिक उपमंडल दण्डाधिकारी पच्छाद सोनाक्षी सिंह तोमर, उपमंडल दण्डाधिकारी संगडाह राहुल कुमार, उपमण्डलाधिकारी राजगढ नरेश कुमार वर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी नाहन विवेक शर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी पांवटा साहिब लायक राम वर्मा, उपमण्डलाधिकारी शिलाई योगेश चौहान, तहसीलदार नाहन नारायण सिंह चौहान, तहसीलदार पांवटा कपिल तोमर, तहसीलदार राजगढ विवेक नेगी, तहसीलदार नौहराधार राजीव रांटा, तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर, नायब तहसीलदार नन्दलाल कैंथला, नायब तहसीलदार कमरउ निहाल सिंह, तहसीलदार पच्छाद हिरा लाल, तहसीलदार संगडाह आत्माराम नेगी, नायब तहसीलदार नारग लेखराज कश्यप, नायब तहसीलदार रोहनाट जयराम शर्मा, नायब तहसीलदार नोहरी भुनेश कुमार और कार्यवाहक नायब तहसीलदार हरिपुरधार रामभज शर्मा को इंसिडेंट कमाण्डर नियुक्त किया गया है। डॉ परुथी ने बताया की अन्य लाइन विभागों के अधिकारी इन इंसिडेंट कमांडरों के निर्देशन में काम करेंगे।
SDM ने संबंधित अधिकारियों से की बात
पिछले माह भी छः दिन बंद रही एंबुलेंस
Lock-down अथवा Curfew के चलते निजी वाहनों की आवाजाही बंद होने तथा संगड़ाह Hospital की 108 एंबुलेंस के पिछले तीन दिनों से बंद होने से क्षेत्र के मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। National Lockdown के चलते आपातकालीन स्थिति में गरीब लोगों को अपनी जमा पूंजी खर्च करने के बावजूद भी Texi अथवा निजी गाड़ियां नहीं मिल रही है तथा Drivers पहले एसडीएम अथवा DM Sirmaur से permission लेने को कहते हैं। इससे पूर्व गत माह भी यहां 6 दिनों तक 108 एंबुलेंस सेवा बंद रही तथा Media द्वारा मामला उठाए जाने के बाद ददाहू अस्पताल की पुरानी Ambulance को ठीक करवाकर यहां भेजा गया। उक्त खटारा रोगी वाहन 31 मार्च से हालांकि दो सप्ताह जैसे तैसे चला, मगर गुरुवार से एम्बुलेंस धक्का-स्टार्ट भी नहीं हो रही है। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद CHC संगड़ाह में हर माह सौ से अधिक आपातकालीन मरीज आते हैं तथा रैफरल एंबुलेंस न होने से 108 Ambulance के मरीजों के साथ Medical College नाहन जाने पर कुछ Case छूट जाते हैं। संबंधित स्वास्थय अधिकारियों के 108 एंबुलेंस का प्रबंधन का संचालन निजी कंपनी देखती है तथा इस बारे उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। गौरतलब है कि, संगड़ाह अस्पताल की एक एंबुलेंस गत वर्ष से चालक न होने से खड़े-खड़े खराब हो चुकी है। गौरतलब है कि, साथ लगते नौहराधार व ददाहू आदि में मौजूद स्वास्थय संस्थानों में नई एंबुलेंस आ चुकी है। 108 एंबुलेंस के कार्यक्रम अधिकारी आकाश दीप ने कहा कि, जल्द नई एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। SDM संगड़ाह IAS राहुल कुमार के ने कहा कि, इस बारे 108 प्रबंधन तथा संबंधित अधिकारियों से बात की जा चुकी है।
संगड़ाह में बढ़ रही है CM राहत कोष में दान करने वालों की संख्या
व्यापार मंडल संगड़ाह ने Coronavirus पीड़ितों के लिए भेजे 5100
Covid-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए उपमंडल संगड़ाह में लोग लगातार आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में व्यापार मंडल संगड़ाह द्वारा राज्य सहकारी बैंक के माध्यम से CM कोविड-19 राहत कोष में 5100 की राशि भेजी गई। इससे पूर्व क्षेत्र के गांव सींऊ के गांव सींऊ के सतपाल व वीर सिंह द्वारा एसडीएम के माध्यम से 40,000 की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी जा चुकी है। इससे अलावा गांव घाटों के शिक्षक विपतानंद वशिष्ठ द्वारा 5100, पूर्व BDC उपाध्यक्ष संगड़ाह सत्या ठाकुर द्वारा 11,200, सेवानिवृत्ति शिक्षक रामकृष्ण शास्त्री द्वारा 5,100, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा द्वारा 1,100, जेबीटी शिक्षक सुरेश शर्मा द्वारा 4,200, आरएस कपिला द्वारा 11,051, भाजपा नेता प्रताप तोमर द्वारा 10,200 तथा शिक्षक जोगिंद्र चौहान द्वारा 2,100 रूपए की राहत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की जा चुकी है। बहरहाल कोविड- 19 व लाकडाउन से पीड़ित लोगों की मदद के लिए क्षेत्रवासी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासंभव मदद की कौशिश कर रहे हैं।
संगड़ाह में अब केवल 25 लोग है Home Ouarantine
107 में से 82 की संगरोध अवधि हुई पूरी
संगड़ाह। हाल ही में पांवटा साहिब व नाहन से आए 5 लोगों को लगाकर उपमंडल संगड़ाह में वर्तमान में केवल कुल 25 लोगों क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। इसके अलावा उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद संगरोध केंद्र में उत्तराखंड के एक शख्स के अलावा पांवटा से आए एक स्थानीय युवक को संगरोध किया गया है। उत्तराखंड के मोहम्मद सलीम की 14 दिन की संगरोध अवधि हालांकि पूरी हो चुकी है, मगर संबंधित अधिकारियों के अनुसार अभी बाहरी राज्य के शख्स को भेजने की अनुमति नहीं है। सर्विलांस टीम के सदस्यों के अनुसार गांव घाटों के गणेश, पूनम व कपिल तथा बड़ग के कुलदीप सिंह पांवटा साहेब से अपने गांव लौटे हैं, जबकि गांव गनोग में नाहन के साथ लगते एक गांव से आए खेमराज को उनके रिश्तेदारों के घर Quarantine किया गया है। BMO संगड़ाह डॉ यशवंत ने बताया कि, स्वास्थय खंड संगड़ाह में वर्तमान में केवल 25 लोग होम क्वारेंटाइन पर है। सर्विलांस टीम के सदस्य डॉ निशा के अनुसार होम क्वारेंटाईन किए गए सभी लोग स्वस्थ है।
ओलावृष्टि से मटर व गेहूं बर्बाद
सिरमौर जिला के Civil Subdivision Headquarter में शनिवार बाद दोपहर डेढ़ से दो बजे तक अचानक हुई ओलावृष्टि के चलते क्षेत्र में मौजूद नकदी फसल मटर के साथ-साथ गेहूं की फसल भी काफी नुकसान हुआ। उपमंडल संगड़ाह की दर्जन भर पंचायतों में शनिवार को अचानक आधा घंटा तक हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि के बाद हालांकि फिर से मौसम साफ हो गया, मगर इस बीच रबी की फसल को भारी क्षति पहुंची। लॉक डाउन के चलते पहले ही समस्याएं झेल रहे किसानों को ओलावृष्टि ने और चिंतित कर दिया। देर सांय फिर मौसम खराब हुआ तथा अन्नदाता बची-खुची फसल को लेकर चिंतित है। किसानों के मुताबिक इस बार मटर के वाजिब दाम मिल रहे थे।
सिरमौर के SDM व तहसीलदार बने Assistant Commander
DM ने Lock-down दिशानिर्देशों व छूट के समग्र कार्यान्वयन के लिए किया नियुक्त
नाहन। जिला प्रशासन सिरमौर ने जिला के उपमण्डल दण्डाधिकारियों, तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को उनके सम्बंधित क्षेत्र का Assistant Commander नियुक्त किया है। यह सभी अधिकारी उनके क्षेत्रों में लॉकडाउन दिशानिर्देशों और छूट के समग्र कार्यान्वयन के लिए नियुक्त किया गया है। जिला दण्डाधिकारी डॉ आरके परुथी ने बताया कि, नागरिक उपमंडल दण्डाधिकारी पच्छाद सोनाक्षी सिंह तोमर, उपमंडल दण्डाधिकारी संगडाह राहुल कुमार, उपमण्डलाधिकारी राजगढ नरेश कुमार वर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी नाहन विवेक शर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी पांवटा साहिब लायक राम वर्मा, उपमण्डलाधिकारी शिलाई योगेश चौहान, तहसीलदार नाहन नारायण सिंह चौहान, तहसीलदार पांवटा कपिल तोमर, तहसीलदार राजगढ विवेक नेगी, तहसीलदार नौहराधार राजीव रांटा, तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर, नायब तहसीलदार नन्दलाल कैंथला, नायब तहसीलदार कमरउ निहाल सिंह, तहसीलदार पच्छाद हिरा लाल, तहसीलदार संगडाह आत्माराम नेगी, नायब तहसीलदार नारग लेखराज कश्यप, नायब तहसीलदार रोहनाट जयराम शर्मा, नायब तहसीलदार नोहरी भुनेश कुमार और कार्यवाहक नायब तहसीलदार हरिपुरधार रामभज शर्मा को इंसिडेंट कमाण्डर नियुक्त किया गया है। डॉ परुथी ने बताया की अन्य लाइन विभागों के अधिकारी इन इंसिडेंट कमांडरों के निर्देशन में काम करेंगे।
Comments
Post a Comment