संगड़ाह में अलग-अलग ढंग से सहायता में जुटे आम लोग
(Corona खबरनामा)
National Lockdown व Coronavirus से प्रभावित लोगों की Help के लिए उपमंडल संगड़ाह में आम लोग व Social Activist अलग-अलग ढंग से कौशिश कर रहे हैं। सेवानिवृत्ति मुख्य फार्मासिस्ट आरएस कपिला द्वारा जहां मुख्यमंत्री राहत कोष में 11,051 रूपए की राशि भेजी गई, वहीं BJP प्रदेश कार्यसमिति Member प्रताप तोमर द्वारा प्रधानमंत्री व CM Helpline में कुल 10,200 की राहत राशि भेजी गई। उक्त दोनों सेवानिवृत्ति कर्मचारियों द्वारा जहां SDM के माध्यम से राहत राशि भिजवाई गई, वहीं शिक्षक जोगिंद्र चौहान द्वारा PM Relief Fund में 2,100 रूपए की राहत जमा करवाई गई। इसके अलावा Lock-Down प्रभावितों की मदद के लिए क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा गठित Lock-Down Help Team द्वारा खाद्य संकट से जूझ रहे लोगों की अलग-अलग तरह से मदद की जा रही है। गुरुवार को क्षेत्र के गांव सैंज में रह रहे 28 राजस्थानी मजदूर परिवार के सदस्यों के लिए उक्त टीम द्वारा संगड़ाह से निशुल्क गाड़ी भेजने की व्यवस्था की गई, हालांकि मजदूरों अथवा ठेकेदार द्वारा खाद्य सामग्री के पैसे खुद दिए गए।
लोक कलाकार दिनेश शर्मा द्वारा राम नवमी के अवसर पर ब्राह्मणों अथवा कन्याओं की वजाय Duty पर तैनात पुलिसकर्मियों को प्रसाद वितरित कर व्रत खोला गया। इसके अलावा संगड़ाह में लाकडाउन के चलते फंसे मजदूर किस्मत अली व उनकी गर्भवती पत्नी को स्थानीय Police कर्मियों द्वारा फल व दूध खरीदने में मदद की गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा क्षेत्र के गांव रजाना में खाद्य संकट से जूझ रहे एक परिवार को राशन उपलब्ध करवाया गया। उधर बस अड्डा बाजार संगड़ाह में दवाई की दुकान चलाने वाले उजागर दक्षांस द्वारा Police station संगड़ाह के सभी 40 के लगभग लोगों को निशुल्क सेनेटाइजर व Masks वितरित किए गए। बहरहाल अलग-अलग ढंग से लोग लाकडाउन पीड़ित लोगों की Help का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लोग लाकडाउन पीड़ितों की मदद के नाम पर कुछ अन्य लोगों पर महज श्रेय लेने की कोशिश का अंदेशा भी जता रहे हैं।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने PM व CM Helpline को भेजे चैक
Coronavirus पीड़ितों के लिए एसडीएम के माध्यम से भेजी मदद
संगड़ाह। वैश्विक महामारी बन चुकी कोविड-19 से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रताप सिंह तोमर ने अपनी पेंशन से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए क्रमशः 5,100- 51,00 रुपए की राहत राशि भेजी। सेवानिवृत्ति BEEO तोमर ने यह राशि बुधवार को अलग अलग चेकों द्वारा एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए भिजवाई। उन्होंने लोगों से इस परीक्षा की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि, सभी लोग लाक डाउन में सहयोग करें तथा इस आपदा की घड़ी में देश व प्रदेश का सहयोग करें। स्थानीय शिक्षक जोगिंद्र चौहान ने पीएम राहत कोष में आनलाइन 2000 रुपए की राहत राशि भेजी। इससे पहले संगड़ाह के रामस्वरूप कपिला अपनी इस माह की आधी पैंशन सीएम राहत कोष में भिजवा चुके हैं।संगड़ाह में 3 को किया Quarantine
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बुधवार को Police द्वारा कुल तीन लोगों को क्वॉरेंटाइन कि गया। बुधवार प्रात: काला-अंब से बाइक पर अपने गांव रतवा जा रहे पंकज व लाल सिंह को स्वास्थय जांच के बाद पुराने तहसील कार्यालय में मौजूद Quarantine Center में रखा गया। थाना प्रभारी जीतराम भारद्वाज से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों लड़के कालाआम से हरिपुरधार के समीप रतवा गांव बाइक पर जा रहे थे तथा पुलिस ने संगड़ाह में रोककर इनकी प्राथमिक जांच करवाई गई। Doctor निशा ने बताया कि, दोनों लड़के स्वस्थ हैं तथा नियमानुसार इन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है। बुधवार सायं उत्तराखंड के विकासनगर से आए मोहम्मद सलीम को भी हेल्थ चैक अप के बाद क्वारेंटाइन किया गया। पुलिस ने उनकी सब्जी की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। इससे पूर्व नौहराधार व ददाहू में दो दर्जन मजदूरों को क्वॉरेंटाइन पहले ही किया जा चुका है।
DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, इन्हें नियमों की अवहेलना करने पर एहतियातन क्वॉरेंटाइन किया गया है। इनकी समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाई जाएगी तथा इनके खाने व ठहरने की उपयुक्त व्यवस्था की गई है।
उत्तराखंड से कईं नाके Cross कर संगड़ाह पहुंचे मोहम्मद सलीम
व्यापार मंडल ने बाहरी राज्य की गाड़ी पंहुचने पर जताई आपत्ती
पुलिस ने FIR दर्ज कर चौदह दिन के Quarantine में भेजा
संगड़ाह। उत्तराखंड के विकासनगर से बिना अनुमति संगड़ाह पहुंची मोहम्मद सलीम नामक शख्स की सब्जी की गाड़ी ने जिला सिरमौर में लॉक डाउन के दौरान पुलिस व प्रशासन की सख्ती पर लोगों को सवाल उठाने का मौका दे दिया। दोपहर बारह बजे संगड़ाह से हरिपुरधार गई गाड़ी UK-16CA- 1070 व इसमें मौजूद मोहम्मद सलीम को जाने दिए जाने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ती जताई। इस बारे स्थानीय लोगों द्वारा Social Midea पर पोस्ट शेयर किए जाने के अलावा उच्च अधिकारियों से भी बात की गई। इसके उपरांत लौटते समय बाद दोपहर करीब अढ़ाई बजे पुलिस द्वारा उसे रोका गया तथा धारा 144 की अवहेलना का मामला दर्ज किया गया। उत्तराखंड से पांवटा साहिब व रेणुकाजी थाना की सीमा से निकलकर उक्त गाड़ी संगड़ाह पहुंची, जिस पर लोगों ने सवाल उठाए। बस अड्डा बाजार संगड़ाह में हालांकि पुलिस कर्मियों द्वारा आते हुए उक्त गाड़ी को करीब आधा घंटा तक रोक कर रखा गया, मगर पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक प्रशासनिक अधिकारी के कहने पर बाद में उसे हरिपुरधार जाने दिया गया। व्यापार मंडल प्रधान रणजीत चौहान तथा अन्य दुकानदारों ने बाहरी राज्यों की इस गाड़ी के बिना अनुमति यहां पहुंचे कड़ी आपत्ति जताई। रेणुकाजी विकास बोर्ड सदस्य एमआर शर्मा द्वारा इस बारे उच्च अधिकारियों से बात की गई। उन्होंने कहा कि, संगड़ाह व रेणुकाजी पुलिस जहां अपने घर जा रह दो दर्जन के करीब स्थानीय अथवा आसपास के लोगों को Quarantine किया गया, वहीं उत्तराखंड से आए मोहम्मद सलीम को बेरोकटोक आने दिया गया। लौटते वक्त पुलिस द्वारा उत्तराखंड के उक्त शख्स को संगड़ाह में पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। डॉ निशा द्वारा उनकी जांच की गई तथा इसके बाद उसे चौदह दिन के लिए क्वारेंटाइन में रखा गया। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा तथा थाना प्रभारी जीतराम ने बताया कि, मोहम्मद सलीम के खिलाफ धारा 144 के उलंघन का मामला दर्ज किया जा चुका है। उनके वाहन को कब्जे में लिया गया है तथा उन्हें चौदह दिन के क्वारेंटाइन में भेजा गया है।
घर पर रहकर ही करें पूजा-पाठ और नमाज : DM
उल्लंघन करने पर विभन्न कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी
नाहन। District Magistrate डॉ आरके परुथी ने कहा की Curfew के दौरान लोग घर पर रहकर ही पूजा-पाठ और नमाज अदा करें। अगर कोई Curfew व इन हिदायतों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ विभन्न कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इन आदेशों के उलंघन की दिशा में महामारी रोग अधिनियम, 1897, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005, भारतीय दण्ड संहिता और आपराधिक प्रक्रिया संहिता के निहित प्रावधानों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि, इस महामारी से बचने के लिए Social Distancing का पालन करना अनिवार्य है इसलिए लोग अपने घरों में ही रहे क्यूंकि जब तक आप बाहर नहीं जाएगें, यह घातक बीमारी आपके घर नहीं आएगी।
Coronavirus के लक्षण नजर आने पर तुरंत करें सूचित - DC
नाहन - उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने लोगों से appeal करते हुए कहा की अगर किसी व्यक्ति में Coronavirus के लक्षण नजर आते हैं तो उस व्यक्ति से दुरी बना लें और उसे Hospital जाने के लिए प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त, इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, सेहत विभाग या जिला निगरानी अधिकारी को देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा की लोगों को यह समझने की जरूरत है की सोशल डिस्टेंसिंग उनके खुद के लिए और परिवार की सलामती के लिए बेहद जरूरी है, खासकर जब आस पास किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर कोई व्यक्ति हाल ही में विदेश से आया है और उसने जिला प्रशासन या पुलिस को इसी सूचना अभी तक नहीं दी है एवं अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं, तो तुरंत इसकी सूचना Helpline number 104 व 1077 और मेडिकल हेल्पलाइन नम्बर 78765-56089 पर मुहैया करवाए। परुथी ने जरूरी वस्तुओं की आवाजाही में लगे वाहन चालकों से भी सोशल डिस्टेंसिंग एंड सैनिटिजेशन जैसी जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया है, ताकि वह और उनका परिवार इस महामारी की चपेट में आने से सुरक्षित रह सके।
Comments
Post a Comment