पांवटा साहिब में कल से शुरु होगी Sanitization Tunnel

उत्तराखंड से आने वाले सभी वाहनों को किया जायेगा सैनिटाईज: DM सिरमौर
 नाहन 17 अप्रैल - जिला प्रशासन सिरमौर ने COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए एक और कारगर कदम उठाया है। Administration द्वारा दूसरे राज्य से आने वाले सभी वाहनों को सैनिटाईज किया जायेगा। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि, पौंटा साहिब में उत्तराखंड की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को सैनिटाईज करने के लिए कल Sanitization Tunnel की शुरुआत गोविंदघाट में की जाएगी। क्योंकि Coronavirus संक्रमण निर्जीव वस्तुओं के माध्यम से भी जिला में प्रवेश कर सकता है, इसलिए उत्तराखंड की ओर से आने वाले सभी वाहनों और उनमे लाये जाने वाले सामान को इस टनल के माध्यम से सैनिटाईज किया जायेगा। सैनिटाइजेशन टनल के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एथेंस लाइफ साइंसेज काला आम के प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा ने बताया की, इस सैनिटाइजेशन टनल में सोडियम हायपोक्लोराईड 1 प्रतिशत का प्रयोग किया जायेगा। वाहन को दोनों तरफ और ऊपर की तरफ से सैनिटाईज किया जायेगा तथा सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया में वाहन की लम्बाई के हिसाब से 5 से 15 सेकेंड लगेंगे। अनिल शर्मा ने बताया की इस टनल की लागत करीब 15 लाख रुपये है और यह पूरी तरह से स्वचालित है तथा इसमें CCTV Cameras और आईपी कैमरा लगे हुए हैं, जिससे प्रशासन की भी इस टनल पर नजर रहेगी। 
 सभी केबल ऑपरेटरों को दूरदर्शन हिमाचल का प्रसारण करना होगा : जिला दण्डाधिकारी
 नाहन। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने जिला में सभी केबल ऑपरेटरों को दूरदर्शन हिमाचल का प्रसारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि, प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की वजह से Lockdown के दौरान 10 वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए DD शिमला पर हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला का प्रसारण 17 अप्रैल 2020 से प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक करने का निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थी घर पर रहकर ही पढाई कर सकें। प्रदेश सरकार के इस निर्णय के मद्देनजर जिला में सभी केबल Operators को दूरदर्शन हिमाचल का प्रसारण आवश्यक रूप से करना होगा ताकि हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला का फायदा अधिक से अधिक छात्र उठा सकें। उन्होंने बताया कि दूरदर्शन शिमला का यह कार्यक्रम DD फ्री डिश चौनल नंबर 93 पर, फास्टवे शिमला सैटेलाइट केबल चेनल नंबर 95 पर तथा गुड मीडिया/सिटी चौनल हि.प्र. चौनल नंबर 804 पर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, Students घर पर ही उक्त Online Video और वर्कशीट को http://www.education.hp.gov.in/ और https://cut.ly/hargharpathsala के माध्यम से भी देख सकते हैं।    
 निर्माणाधीन किंकरी देवी Park से रेत ले गए चोर 

वार्ड सदस्य विजेंद्र ने SDM व Police को सौंपी शिकायत 
 संगड़ाह। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी प्रेमी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में बन रहे Park से चोर रेत चुरा कर ले गए। किंकरी देवी के पौत्र एवं पंचायत के Ward Member विजेंद्र कुमार द्वारा इस बारे शुक्रवार को एसडीएम संगड़ाह को लिखित शिकायत सौंपी गई। एसडीएम द्वारा इसे आगामी कार्यवाही के लिए SHO संगड़ाह को मार्क किया गया। शिकायत पत्र की प्रति के साथ जारी बयान में विजेंद्र कुमार कहा कि, गत रात्रि अज्ञात चोर निर्माण स्थल से करीब एक ट्रेक्टर व एक पिक-अप जितना रेत अथवा निर्माण सामग्री ले गए। उन्होंने कहा कि, Lock-Down के चलते काम बंद होने तथा वहां रहने की अनुमति न होने के चलते उन्हें यहां शेष बचे रेत-बजरी के दो ट्रेक्टर भी चोरी होने की आंशका है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से यहां शेष बची निर्माण सामग्री को चोरी होने से रोकने अपील की। गौरतलब है कि, करीब बारह वर्षों से लंबित उक्त पार्क के निर्माण स्थल का गत 19 दिसंबर को उपायुक्त सिरमौर द्वारा निरीक्षण कर काम शुरू करवाया गया था। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, पार्क स्थल से रेत चोरी होने की शिकायत मिल चुकी है तथा इस बारे तहकीकात जारी है।
दरांट दिखाकर डराने वाले पर FIR 

Police Station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव राणफुआ के बलबीर सिंह ने अपने भाई भागचंद तथा मां को मारने की धमकी का आरोप लगाया। पुलिस थाना संगड़ाह में दी गई शिकायत में पीड़ित ने कहा कि, इससे पहले भी उक्त शख्स उन पर दरार से हमला कर चुका है। पुलिस द्वारा बुधवार को उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, गुरुवार को उसे एसडीएम संगड़ाह के पास पेश किया गया तथा एसडीएम द्वारा जमानत पर रिहा किया गया।

पाइपलाइन तोड़ने पर मामला दर्ज 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भवाही के रण सिंह ने इसी गांव के सूरज तथा उनके माता-पिता पर रास्ता रोककर हमला करने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता के अनुसार सूरज व उनके परिवार ने उनके पीने की Pipeline तोड़ दी तथा पूछे जाने पर उस पर हमला किया। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, रणसिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है तथा तहकीकात जारी है।

संगड़ाह व पालर पंचायतें हुई सैनीटाइज 

सगड़ाह। Coronavirus के संक्रमण से बचाव के लिए संगड़ाह व पालर पंचायतों में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व स्वयंसेवकों द्वारा घर घर जाकर Sodium Hypochloride का छिड़काव किया गया। पालर पंचायत में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों द्वारा चन्दा इकट्ठा कर पांचों वार्ड में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। यहां हर परिवार को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए। संगड़ाह पंचायत में सतपाल व जय सिंह नामक समाजसेवियों द्वारा 3,500 मास्क व दस किलो सोडियम हाइपोक्लोराइड उपलब्ध करवाया गया। पालर पंचायत में गुरुवार तथा संगड़ाह में शुक्रवार को Sanitizer का छिड़काव किया गया। इससे पूर्व विकास खंड संगड़ाह की घाटों व शामरा पंचायत में भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा चुका है।

Comments