3 साल के बच्चे ने किया प्रेरित
Covid-19 पीड़ितों की मदद को आगे आया New शिमला का धौलटा परिवार
शिमला। The धरोहर Welfare Society New शिमला द्वारा Covid- 19 से प्रभावितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51,000 रुपए की राशि जमा करवाई गई। मुख्यमंत्री कोविड -19 Relief Fund में उक्त रकम Online transfer की गई। वैश्विक महामारी का रूप ले चुके Coronavirus से लड़ाई में Government of Himachal Pradesh की मदद करने के प्रतिबद्धता दर्शाते हुए उक्त सोसायटी को चला रहे धौलटा परिवार ने सरकार द्वारा इस बारे उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। इस नेक काम के लिए अहम योगदान धौलटा परिवार के एक 3 साल के बच्चे का रहा, जो अपनी 90 साल से अधिक उम्र की बूढ़ी दादी के लिए अक्सर चिंतित रहता है। इस संकट के समय में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए Society अपने संसाधनों के मुताबिक हर संभव सहयोग करेगी। सोसायटी के अध्यक्ष रुपेंद्र धौलटा व महासचिव केएस धौलटा ने प्रदेशवासियों से Lock-Down के दौरान अपने घरों में ही रहने तथा Social Distancing बनाए रखने की Appeal की।संगड़ाह में राशन डिपो में लगी लंबी Lines
92 लोगों को वितरित की गई खाद्य सामग्री
उचित मूल्य की दुकान के Incharge कुलदीप सिंह ने बताया कि, आज बुधवार को केवल भावण व लुधियाना गांव के लोगों को ही सरकारी राशन के लिए बुलाया है, ताकि भीड़ न हो। संगड़ाह में स्थित सरकारी डिपो से करीब 970 Household को राशन वितरित किया जाता है। पिछले दो दिन से यहां खाद्य सामग्री दी गई है। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने कहा कि, डीपो में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए राशन वितरण के दौरान लगातार दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मियों द्वारा SK Tailor के सौजन्य से यहां लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। खाद्य निरीक्षक संगड़ाह चमन लाल ने बताया कि, डीपो में राशन प्रर्याप्त मात्रा में राशन मौजूद हैं तथा बाजार में भी खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं है।
पूर्व BDC उपाध्यक्ष ने PM राहत कोष में भेजे 11,200
संगड़ाह में मंगलवार को दो ने भेजी Covid-19 पीड़ितों के लिए मदद
Covid-19 व Lock-Down से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पूर्व बीबीसी उपाध्यक्ष संगड़ाह सत्या ठाकुर द्वारा मंगलवार को 11,200 रूपए की सहायता राशि PM Relief Fund में भेजी गई। इसके अलावा सेवानिवृत्ति शिक्षक रामकृष्ण शास्त्री द्वारा 5,100 रूपए की राशि CM राहत कोष में जमा करवाई गई। इससे पूर्व सोमवार को BJP मंडल उपाध्यक्ष विनोद्र शर्मा मुख्यमंत्री राहत कोष में 1,100 रुपए की राहत राशि जमा करवाई गई। इसके अलावा JBT Teacher सुरेश शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में क्रमशः 2100-2100 रूपए की राशि SDM के माध्यम से भेजी गई। सेवानिवृत्ति चीफ फार्मासिस्ट आरएस कपिला द्वारा जहां मुख्यमंत्री राहत कोष में 11,051 रूपए की राशि भेजी गई, वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर द्वारा प्रधानमंत्री व सीएम हेल्पलाइन में कुल 10,200 की राहत राशि भेजी गई। इसके अलावा शिक्षक जोगिंद्र चौहान द्वारा पीएम रिलीफ़ फंड में 2,100 रूपए की राहत भेजी गई। बहरहाल कोविड- 19 व लाकडाउन से पीड़ित लोगों की मदद के लिए क्षेत्रवासी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासंभव मदद की कौशिश कर रहे हैं।
बेहतर सुझाव देने वाले पूनम और गोविन्द को उपायुक्त ने दिए इनाम
Lock-down के दौरान सुझाव देते रहे, हर हफ्ते होगा बेहतर सुझावों का चयन
नाहन। सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा Lockdown के दौरान समय के बेहतर सदुपयोग के लिए मांगे गए थे। सबसे बेहतर सुझाव देने वाले पूनम, कौशिश व गोविन्द सिंह तोमर को उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने खुद अपने हाथों से आज उपायुक्त कार्यालय में इनाम दिए। डॉ परुथी ने बताया की पूनम और गोविन्द ने डीसी सिरमौर Facebook पेज पर सबसे अच्छे सुझाव दिए थे तथा यह सुझाव खाली समय के सदुपयोग के लिए बेहद कारगर हैं। उपायुक्त ने पूनम और गोविन्द को एक-एक पेंटिंग किट, दो-दो सीड (बीज) किट और एक-एक हैंड सैनिटाइजर इनाम के तौर पर दिए।
उन्होंने कहा की जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक लोग अपने सुझाव DC Sirmour Facebook page पर देते रहे। हर सप्ताह के अंत में बेहतर सुझाव देने वालों का चुनाव किया जायेगा और उन्हें इनाम दिया जायेगा। सुझाव देने के लिए आपको फेसबुक के सर्च विकल्प में अंग्रेजी में डीसी सिरमौर लिखना होगा या फिर आप @sirmaurdc लिख कर भी डीसी सिरमौर फेसबुक पेज को ढूंढ सकते हैं। पूनम कौशिश नाहन की ही रहने वाली हैं और हिंदी लेक्चरर रह चुकी हैं । उन्होंने उपायुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा की, जिला प्रशासन की यह मुहीम बेहद अनूठी है। उन्होंने बताया की इनाम स्वरुप मिली पेंटिंग किट और सीड किट उनके लिए बहुत कारगर है क्यूंकि उनके पति पेंटिंग का शौंक रखते हैं और वह खुद किचन गार्डनिंग करती हैं।
गोविंग सिंह तोमर, जो की पांवटा के रहने वाले हैं और डॉ यशवंत सिंह परमार Medical College Hospital में आँखों की जाँच करते हैं, ने बताया की जब उन्हें सुझाव देने का पता चला तो उन्होंने बिना विलम्ब के अपने सुझाव डीसी सिरमौर फेसबुक पेज पर साँझा किये थे। गोविन्द बताते हैं, की जब उन्हें पता चला की उनके सुझावों को दूसरा स्थान मिला तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। आज उपायुक्त से इनाम पाकर वह बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया की वह अस्पताल में काम करते हैं, इसलिए हैंड सैनिटाइजर तो आजकल बेहद जरूरी है और पेंटिंग किट का उपयोग वह खाली समय में करेंगे। उन्होंने कहा की वह अपने मित्रों को भी उनके सुझाव डीसी सिरमौर फेसबुक पेज पर साँझा करने के लिए प्रेरित करेंगे।
👉 इस हफ्ते आप अपने सुझाव निम्नलिखित विषय पर दे सकते हैं:-
* जब लॉकडाउन हट जायेगा तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग कैसे बनाकर रख सकते हैं ?
Comments
Post a Comment