पौधारोपण महाअभियान के तहत सिरमौर में लगाए गए 11,000 पौधे

DC ने नाहन विला राऊंड से किया महाअभियान का शुभारंभ

लोगों को दिल से इस अभियान में जुडने कि की अपील

नाहन। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने जिला स्तरीय पौधारोपण महाअभियान का शुभारंभ नाहन के विला राऊंड में पौधा रोपित करते हुए कहा कि, इस अभियान को दिल से जोडे और रोपित किए गए पौधो की आजीवन देखभाल करे ताकि आने वाली पिढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।

पौधारोपण के उपरान्त अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि, महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में राज्य स्तरीय पौधारोपण अभियान की शुरूआत आज शिमला से की। सिरमौर में जिला स्तरीय पौधारोपण महाअभियान की शुरूआत नाहन से की गई तथा इस दौरान सभी उपमण्डलों में भी पौधारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि आज पूरे जिला में लगभग 11 हजार 300 पौधे रोपित किए गए जबकि इस अभियान के तहत अगले एक माह में लगभग 20 हजार पौधे रोपित किए जाएगें।

उन्होंने बताया कि, आज रोपित किये गए पौधों की सुरक्षा के लिए मनरेगा के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित पर्यावरण के अनुकूल बांस के बने ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, वह अपने आसपास प्रदूषण न फैलाएं और जहां भी संभव हो वहां पौधारोपण कर पौधो की आजीवन देखभाल भी करें। उन्होंने कहा कि वायु, पानी, धरती और आकाश को शुद्ध रखने के लिए हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखना होगा जिसके लिए गीले और सूखे कूड़े का अलग-अलग सही तरीके से निष्पादन होना अनिवार्य है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केसी शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर और सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, उपाध्यक्ष एमसी नाहन अविनाश गुप्ता, पार्षद मधु अत्री सहित अन्य अधिकारियों व नेहरू युवा केन्द्र, रोटरी क्लब ऑफ नाहन सिरमौर हिल्स, होमगार्ड के जवान, पुलिस के जवान, एनसीसी, एनएसएस, पर्यावरण संरक्षण समिति, इंनरविल क्लब ऑफ नाहन क्लासिक के सदस्यों ने भी पौधारोपण किया।

उपमंडल संगड़ाह के खड़ांह मे लगाए देवदार के 1600 पौधे 

SDM व बीडीसी अध्यक्ष की मौजूदगी मे चला पौधारोपण महाअभियान  

संगड़ाह। नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली दिउड़ी-खड़ाह पंचायत में बुधवार को पौधारोपण महाअभियान के तहत देवदार के कुल 1600 पौधे लगाए गए। इस दौरान डेढ़ सौ से ज्यादा लोंगो द्वारा खड़ाहं गांव मे 2 हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण किया गया। स्थानीय प्रशासन व रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे वन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, ग्राम पंचायत दिउड़ी-खड़ाह व डसाकना, डिग्री कॉलेज के हरिपुरधार, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों तथा क्षेत्र के महिला मंडलों ने भी अपना योगदान दिया। कार्यक्रम मे एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी, बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा, खंड विकास अधिकारी संगड़ाह, नायब तहसीलदार हरिपुरधार, वन परिक्षेत्र अधिकारी संगड़ाह व पंचायत प्रधान दिउड़ी-खड़ाह तथा डसाकना सहित कईं गणमान्य लोग मौजूद रहे। राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार के कार्यवाहक प्राचार्य कर्मदत्त शर्मा ने बताया कि, कॉलेज के एनएसएस व एनसीसी के छात्रों द्वारा इस दौरान देवदार के 500 पौधे लगाने में अपना योगदान दिया गया। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, करीब 150 स्वंयसेवियों द्वारा 2 हेक्टेयर भूमि में देवदार के 1600 पौधे लगाए गए।


EGT Teachers ने की पुनर्नियुक्ति की मांग 


संगड़ाह। ईजीएस शिक्षक संघ की जिला सिरमौर इकाई ने लेफ्ट आउट एजूकेशन गारंटी स्कूल शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति की मांग प्रदेश सरकार की है।संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह तथा सचिव जीवन सिंह ने यहां जारी बयान में कहा कि, वर्ष 2005-06 में हिमाचल सरकार द्वारा दूरदराज क्षेत्रों में एजुकेशन गारंटी स्कूल खोले गए थे तथा इनमे 400 के करीब शिक्षकों की नियुक्ति की थी। इनमें से 4 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके शिक्षकों को जहां ईजीएस स्कूल बंद होने पर विद्या उपासक के पद पर नियुक्त किया गया, वहीं 150 के करीब शिक्षकों की यह अवधि पूरी न होने के चलते उन्हें नियुक्ति नहीं मिली। संघ ने जल्द प्रदेश सरकार से उन्हें दोबारा नियुक्त करने की मांग की।

Comments