20 साल इंतजार के बाद शहीद की पत्नी ने खुद ही बना डाला स्मारक

संगडाह के कुफ्फर गांव मे हुआ शहीद कुलदीप की प्रतिमा का अनावरण

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह की भवाई पंचायत के गांव कुफर में शहीद नायक कुलदीप चन्द के परिवार ने 20 साल सरकार व प्रशासन के इंतजार के बाद आखिर अपने पैसों से उनका स्मारक बना डाला। शहीद की 20वीं पुण्य तिथि पर बुधवार को इसका अनावरण किया गया। शहीद के परिजनों व नवयुबक मण्डल कुफर के अध्यक्ष राजेंद्र चौहान ने बताया कि, वर्ष 2001 में लदाख में शहीद हुए वीर सपूत कुलदीप चन्द की यादगार में उनकी धर्मपत्नी फुलमा देबी ने अपने खर्च पर उनकी प्रतिमा स्थापित की। स्थानीय पंचायत प्रधान जोगेंद्र चौहान  द्वारा प्रतिमा का अनावरण अथवा विधिवत उद्घाटन किया गया। पंचायत प्रधान ने अपने सम्बोधन में कहा कि, नायक कुलदीप चंद के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान सभी ग्रामिणों द्वारा उन्हे श्रदांजलि अर्पित की गाई। ग्रामिणों को 20 साल से सरकार अथवा गांव मे वोट मांगने आने वाले क्षेत्र के नेताओं द्वारा शहीद का स्मारक न बनाए जाने का मलाल भी है। 

उन्होने सरकार से मांग की, यदि हो सके तो उनके नाम से यंहा कोई सरकारी संस्थान खोला जाए अथवा गांव की सड़क का नामकरण शहीद कुलदीप के नाम से किया जाए। कार्यक्रम मे बिपतानन्द चौहान, जगमोहन, बृज राज व रघुबीर सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Comments