उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए जिला सिरमौर का 10.50 करोड़ रुपये सब्सिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे हासिल करने के लिए उन्होंने समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश सरकार की इस महत्वकाक्षी योजना का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा सके। जिले के शेष विकास खण्डो के उम्मीदवारों के साक्षात्कार 06 जुलाई को जारी रहेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर के अतिरिक्त उद्योग विभाग के अधिकारियों व बैंको जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।
नियमोें के साथ-साथ सार्वजनिक संपत्ति की भी परवाह नही, टाइलों पर फेकें सिलेंडर
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे आज लोग न केवल Mask व Covid Guideline के प्रति लापरवाह दिखे, बल्कि जाने अनजाने मे सार्वजनिक संपति को नुक़सान पंहुचाते भी देखे गए। बस अड्डा बाजार मे लगी टाइलों पर सोमवार इंडेन गैस एजेंसी के कर्मी ट्रक से सिलेंडर फैंकते देखे गए। यंहा अब उक्त नियमों के प्रति आम लोग व Police Administration काफी लापरवाह हो चुके है।
वाहन अधिनियम की अवहेलना पर संगड़ाह पुलिस ने किए 9 चालान
संगड़ाह। वाहन अधिनियम की अवहेलना के लिए संगड़ाह पुलिस द्वारा सोमवार को 9 चालकों के चालान किए गए। जानकारी के अनुसार उक्त चालकों से करीब 1,800 रूपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के लिए भी कोटपा एक्ट के तहत 2 चालान हुए। क्षेत्र में इन दिनों सैंकड़ों की संख्या में यहां पड़ोसी राज्यों के बाइकर्स तथा पर्यटकों के वाहन देखे जाते हैं और हरियाणा के कईं बाईकर्स आम तौर पर बिना हेलमेट के भी दिखते हैं। आसपास पुलिस की भनक लगने पर ही ज्यादातर दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहन लेते हैं। थाना प्रभारी संगड़ाह के अनुसार समय-समय पर वाहन अधिनियम की अभिनय करने वालों के चालान किए जाते हैं तथा पुलिस द्वारा चालकों को जागरूक भी किया जाता है।
ITI नौहराधार में हुई परीक्षा व नए सत्र पर चर्चा
संगड़ाह। उपमडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले नौहराधार में मौजूद प्राइवेट आईटीआई के शिक्षकों व छात्रों की एक विशेष बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इस बैठक में मौजूदा सत्र के प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षाओं तथा नए सत्र को शुरू करने को लेकर चर्चा की गई। ITI के Principal रविंद्र चौहान ने बताया कि, Covid Protocolon के मुताबिक यहां सभी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, दूर-दराज में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह प्राइवेट आईटीआई शुरू की गई थी तथा यंहा अन्य तकनीकि शिक्षण संस्थानों की तरह छात्रों को सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता भी मिलता है।
Comments
Post a Comment