सिरमौर में आज इन 31 स्थानों पर होगा 45 Year + लोंगो का Covid Vaccination

CMO सिरमौर डॉ संजीव सहगल ने दी जानकारी
नाहन - जिला सिरमौर में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए 16 जुलाई को 31 स्थानों पर Covid Vaccination Sassion का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी CMO सिरमौर डॉ संजीव सहगल ने दी। उन्होंने कहा कि, 16 जुलाई को धगेडा स्वास्थ्य खंड के तहत जिला आयुर्वेदिक अस्पताल नाहन, डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन, स्वास्थ्य उप केन्द्र धारकीयारी, सेन की सैर, धार कटोला, स्वास्थ्य उप केन्द्र काला अम्ब, स्वास्थ्य उप केन्द्र मोगीनंद, स्वास्थ्य उप केन्द्र पंजाहल, ददाहु अस्पताल व PHC धगेड़ा में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार राजपुर स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, स्वास्थ्य उपकेन्द्र नवादा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुण्डियों में कोरोना टीका लगाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल ने बताया कि, पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल सराहां, सिविल अस्पताल राजगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानगढ़, स्वास्थ्य उपकेन्द्र डिंगर किनर, स्वास्थ्य उप केन्द्र घैंदो, स्वास्थ्य उपकेन्द्र सिरमौरी मंदिर, स्वास्थ्य उप केन्द्र धार टिकरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटी पटोग, स्वास्थ्य उप केन्द्र देऊठी मझगांव, स्वास्थ्य उपकेन्द्र पबियना व स्वास्थ्य उप केन्द्र ढली में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार मे तथा शिलाई स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनाट व सिविल अस्पताल शिलाई में टीकाकरण किया जाएगा।

संगड़ाह में 140 ने पास किया Driving Test

SDM द्वारा 20 कमिर्शियल गाड़ियों की पासिंग भी की गई 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में चालकों के लिए आयोजित ड्राइविंग टेस्ट में 140 लर्निंग लाइसेंस धारक पास हुए। इस दौरान एसडीएम एवं आरएलए संगड़ाह द्वारा 20 वाहनों की पासिंग भी की गई। गुरूवार को संगड़ाह हेलीपैड पर एमवीआई की मौजूदगी में एसडीम एंव आरएलए संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा ड्राइविंग टेस्ट अथवा ट्रायल लिए गए। गत वर्ष कोविड महामारी तथा एसडीएम का पद खाली होने के चलते यहां नियमित रूप से अथवा हर माह ड्राइविंग ट्रायल नहीं हो सके, जिसके चलते इस साल हर माह काफी संख्या में लोग लाइसेंस बनाने पहुंच रहे हैं। यहां दुपहिया वाहन तथा छोटी गाड़ियों की चालक परिक्षा के लिए कुल 250 के करीब लोग पंहुचे थे। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, पारदर्शिता बरतने के लिए ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया की Videography भी की गई‌। यहां ड्राइविंग टेस्ट पास कर चुके 140 चालकों को जल्द RLA अथवा एसडीएम कार्यालय संगड़ाह से लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
महिला से मोबाइल छीनने की कोशिश के आरोपी की जूतम पैजार 
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब में महिला का पीछा करने वाले युवक की जूतम परेड हो गई। विश्वकर्मा चौक के समीप लोगों ने भी युवक पर अपना हाथ साफ किया। महिला का आरोप है कि, युवक उसका ने पीछा कर मोबाइल स्नेचिंग की कोशिश की। महिला ने तुरंत फुर्ती दिखाते हुए युवक से अपना मोबाइल वापस लिया और सरेआम युवक की पिटाई शुरू कर दी। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस के हवाले किया।

सरकारी डिपो मे खराब राशन मिलने पर लोगो ने किया हंगामा

गेहूं में पत्थर व मिट्टी व चावल में कंकर मिलने की शिकायत के बाद लोगो ने वापस किया राशन

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले वाली खाद्य आपूर्ति निगम की दुकानों व डिपुओं से खराब राशन मिलने पर गुरूवार को हरिपुरधार में लोगों ने जोरदार हंगामा किया। लोगों की शिकायत थी की उन्होंने सरकारी राशन की दुकान से जो राशन खरीदा है, उसमे कंकर व मिट्टी की मिलावट की गई हैं। सरकारी डिपो से आटा भी खराब मिल रहा है। लोग सुबह ही सारा खराब राशन लेकर डिपो में पहुंच गए और डिपो के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। उसके बाद निगम की परचून दुकान के विक्रेता ने सारा राशन वापस ले लिया। डिपो के थोक विक्रेता की ओर से सभी डिपो होल्डर को भी खराब राशन वापस भेजने के मौखिक आदेश दिए गए। टिक्करी डसाकना पंचायत के उप प्रधान दीपराम ने बताया की उन्होंने सरकारी राशन की दुकान से गेहूं खरीदा था जब घर में जाकर देखा तो उसमे मिट्टी व कंकर की भारी मिलावट की गई थी। टिक्करी डसाकना पंचायत के प्रधान मदन राणा ने बताया कि, पिछले 10-12 दिनो  से उनके पास खराब राशन मिलने की कई शिकायते आई है। उन्होंने इस बारे में निगम के अधिकारियों से भी इस बारे में बात की थी। हरिपुरधार डिपो से 17 डिपो होल्डर के माध्यम से पूरे क्षेत्र में राशन वितरित होता है। डिपो होल्डरों को 150 से 250 क्विंटल राशन वितरित किया जाता है। डिपो से एक महीने में पूरे क्षेत्र में करीब 3500 क्विंटल राशन वितरित होता है। हरिपुरधार डिपो के थोक प्रभारी जगदीश अत्री ने बताया की, खराब राशन मिलने की कुछ शिकायते मिल रही है। उन्होंने बताया की, लोगो जब डिपो से राशन खरीदते है तो उन्हें उस दौरान गुणवता देखकर ही राशन लेना चाहिए। उन्होंने बताया की, वह लोगो से खराब राशन वापस ले रहे हैं। जिला खाद्य आपूर्ति  नियंत्रक पवित्रा पुंडीर ने बताया की, इस मामले की उनके पास अभी तक कोई भी जानकारी नही है। उन्होंने बताया कि, इंस्पेक्टर को तुरंत सैंपलिंग के आदेश दिए जाएंगे। यदि सैंपल फेल हुए तो संबंधित कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।


हाटी समिति ने हिमाचल भाजपा के प्रभारी को सौंपा मांग पत्र

चंडीगढ़ में अविनाश राय खन्ना से मिला प्रतिनिधिमण्डल

संगड़ाह। हाटी समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने समिति के उपाध्यक्ष फ़कीर चंद चौहान की अगुवाई मे हिमाचल भाजपा के प्रभारी एंव पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना से चंडीगढ़ मे शिष्टाचार मुलाकात की।‌ समिति पदाधिकारियों ने उन्हे गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय की पांच दशक पुरानी जन-जातीय दर्जे की मांग को पुरा करने से संबंधित मांग पत्र सौंपा।‌ समिति अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल ने बताया कि, गुरूवार को हिमाचल भाजपा प्रभारी श्री खन्ना ने बहुत ही संजीदगी से मांग को सुना और भरोसा दिलाया कि, वह हिमाचल व केंद्र सरकार से इस बारे बात करेंगे।‌ प्रतिनिधिमण्डल मे हाटी समिति चंडीगढ़ इकाई के कानूनी सलाहकार दिनेश चौहान व जय प्रकाश शर्मा, अंकित शर्मा व जतिन ठाकुर आदि सदस्य भी मौजूद रहे।




 

Comments