उपायुक्त ने बताया कि, सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत सिरमौर जिला में 40,952 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मुहैया करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त, विभाग जिला में दिव्यांग राहत भत्ता, ट्रांसजेंडर पेंशन, कुष्ठ रोगी पुनर्वास भत्ता, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना, गृह निर्माण अनुदान योजना, Computer Application व समवर्गी क्रियाकलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अंतर्गत कंप्यूटर Education, अत्याचार से पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को राहत योजना, दिव्यांग छात्रों को छात्रवृत्ति योजना, अनुवर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्तियों को ITI में प्रशिक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से विकलांगों का कौशल विकास, दिव्यांग विवाह अनुदान, वरिष्ठ नागरिकों का पहचान पत्र, दिव्यांग व अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यकों के लिए ऋण सुविधाएं, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिला में पात्र लोगों को बुनियादी सेवाओं के लिए चयनित ग्रामों में आदर्श ग्राम निर्माण योजना व अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुहैया करवा रहा है। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के अंतर्गत महिलाओं की पेंशन की आयु सीमा अब 70 वर्ष से कम कर 65 वर्ष कर दी गई है। इसके अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने वाली महिला व पति की पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं को छोड़कर अन्य पात्र महिलाओं को बिना किसी आयु सीमा के 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन सरकार मुहैया करवा रही है। इसके अतिरिक्त, 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र लाभार्थियों को बिना किसी आय सीमा के सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने जिला के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और जो भी लोग इन कल्याणकारी योजनाओं के लिए पात्र हैं वह अपने नजदीकी तहसील कल्याण अधिकारी व जिला कल्याण अधिकारी से मिलकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं। बैठक में जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने उपायुक्त सिरमौर को विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं व विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली महत्वपूर्ण बैठकों की जानकारी दी। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर, तहसील कल्याण अधिकारी शिलाई नरेंद्र सिंह ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी संगड़ाह सुमन शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी राजगढ़ विजय कुमारी, तहसील कल्याण अधिकारी पच्छाद नीतीश शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी नाहन विजय ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी पांवटा नीलम शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ददाहू की मलिन बस्ती में चलाया गया Corona Vaccination अभियान
नाहन । क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो शिमला, सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय द्वारा कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिला सिरमौर में चलाई जा रही मोबाइल वैन ने आज नाहन से होते हुए ददाहू, बिरला व पंजाहल में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान ददाहू की मलिन बस्ती में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो शिमला और जिला सिरमौर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय मुफ्त कोरोना टीकाकरण अभियान भी चलाया गया। टीकाकरण अभियान में टीका लगवाने में झिझक रहे लोगों को जागरूक किया गया और उन्हें टीकाकरण अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान 80 वर्षीय विद्या देवी ने भी टीका लगवाया। पहले वह टीका लगवाने के लिए नहीं मान रही थी लेकिन टीम द्वारा समझाए जाने पर वह टीका लगवाने के लिए राजी हो गई। इस टीकाकरण अभियान में 40 लोगों को मुफ्त टीके लगाए गए। सिरमौर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से Mobile Van 24 जुलाई तक जिला के अलग-अलग व दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण अभियान में भाग लेने और कोविड से बचाव हेतु जरूरी उपायों के बारे में लोगों को ऑडियो संदेश व पंपलेट द्वारा जागरूक कर रही है। इस दौरान लोगों को कोरोना जागरूकता हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी सुनाया जा रहा है। 23 जुलाई को प्रचार वाहन नाहन से बनेठी, निहोग, सराहां, बागथन, बनेठी से वापस नाहन पहुंचेगा।
सिरमौर के 25 युवाओं के लिए ट्रैकिंग गाइड ट्रेनिंग करने का सुनहरा अवसर
नौहराधार-चुड़धार में आयोजित होगी 14 दिवसीय Traning
नाहन । सिरमौर के 25 युवाओं को ट्रैकिंग गाइड ट्रेनिंग करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। यह जानकारी सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा हाई एल्टीट्यूड ट्रैकिंग एंड स्किंग सेंटर नारकंडा के माध्यम से जिला के अनुसूचित जाती से सम्बंधित 25 युवाओं के समूह के लिए नोहराधार-चुड़धार में 6 से 19 सितम्बर 2021 तक 14 दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। राजीव मिश्रा ने बताया कि, इस प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार मूल रूप से सिरमौर जिला का निवासी होना चाहिए और अनुसूचित जाती से सम्बंधित होना चाहिए। उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तथा उच्च रक्तचाप और मिर्गी जैसी बिमारियों का इतिहास नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, आवेदक का नैतिक चरित्र अच्छा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि, जिला सिरमौर के अनुसूचित जाति से सम्बंधित उम्मीदवार सादे कागज पर अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, पता, कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी और एक्सपीरियंस आदि के साथ अपना आवेदन पत्र 21 अगस्त 2021 तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय नाहन स्थित दो सडका में जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में या दूरभाष नम्बर 01702-222510 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
एसके टेलर द्वारा अंधेरी पंचायत को वितरित किए गए मास्क
अब तक 19,500 मास्क बांट चुके हैं उक्त टेलर
संगड़ाह। पिछले सवा साल से लोगों को निशुल्क वितरित कर रहे संगड़ाह के एसके टेलर द्वारा बुधवार को अंधेरी पंचायत के 500 मास्क की खेप भेंट की गई। यह खेप उन्होंने उपप्रधान कामेश्वर ठाकुर को सौंपी। पंचायत उपप्रधान कामेश्वर ने बताया कि, पंचायत के सभी वार्ड में उक्त मास्क वितरित किए जाएंगे। गौरतलब है कि, 14 मार्च, 2020 से लगातार उक्त टेलर लगातार क्षेत्रवासियों को अपनी मशीन पर बनाए गए मास्क अथवा फेसकवर वितरित कर रहे हैं।
संगड़ाह मे आज 2 लोग पाए गए Covid Positive
उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह CHC मे गुरूवार को हुए 30 RAT Sample मे से 2 Positive पाए गए। स्वास्थ्य खंड मे आज कुल 167 सैंपल हुए, जिनमे से 10 RT-PCR sample की report 2 दिन बाद आएगी। MV act की अवहेलना के लिए संगड़ाह Police ने आज 8 तथा Mask न पहनने के लिए 1 चालान किया।
Comments
Post a Comment