BDO Office संगड़ाह के TA की गाड़ी मे अचेत होने से मौत

Postmortem के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव 
संगड़ाह। विकास खंड कार्यालय संगड़ाह में कार्यरत 52 वर्षीय तकनीकी सहायक कल्याण सिंह की शनिवार सायं अचानक गाड़ी में अचेत होने के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों तथा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण सिंह विभागीय कार्य से रेणुकाजी के साथ लगते गांव धार-टारन गए थे, जहां से लौटते वक्त वह शनिवार सांय वह गाड़ी में अचेत हो गए। चालक द्वारा उठाने की कोशिश के बावजूद वह नहीं जागे, जिसके बाद उन्हें ददाहू अस्पताल ले जाया गया। परिजनों द्वारा उनकी टांग पर इस दौरान कुछ लिखा मिलने के चलते उनकी मौत को संदिग्ध माना गया तथा मामला पुलिस में पहुंचा। 
रेणुकाजी पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज नाहन में रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।‌ कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर, तकनीकी सहायक संघ तथा बीडीओ कार्यालय के कर्मचारियों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जताई। लोग मौत के कारणों को लेकर अलग अलग तरह की चर्चाएं कर रहे है, हांलाकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना शेष है। 

3 सप्ताह बाद हुई बारिश ने समाप्त की सूखे की स्थिति

संगड़ाह क्षेत्र मे लोगों को गर्मी से भी मिली राहत 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह मे रविवार बाद दोपहर अचानक हुई बारिश ने क्षेत्र मे पैदा हुई सूखे की स्थिति को समाप्त कर दिया। बाद दोपहर 2 से 3 बजे तक हुई तेज बारिश से क्षेत्रवासियों को तेज गर्मी से भी राहत मिली तथा तापमान घटकर केवल 24 डिग्री सेल्सियस रह गया। कृषि विकास खंड संगड़ाह के काफी हिस्सों में सिंचाई की सुविधा न होने तथा जल स्रौत्रों का स्तर घटने के चलते फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थी। क्षेत्र मे इन दिनों मक्की, अदरक, मूली, आलू व फ्रांसबीन आदि फसलों पर सूखे की मार पड़ रही थी। सूखे के हालात से चिंतित किसानों ने बारिश से राहत की सांस ली। जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन नही है, वह बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे थे। जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन है, वह भी जल स्रोत्र सूखने से ठीक से खेतों की सिंचाई नही कर पा रहे थे। छोटे अथवा सीमांत किसानाे पर सूखे की मार ज्यादा पड़ती है। किसान एक ओर जहां कोरोना जैसी महामारी से परेशान थे, वहीं सूखे व मडिंयों मे फसलों के कम दाम ने भी चिंता बढ़ा दी थी। एक तरफ जहां बारिश से किसानों की चिंता दूर हुई, वहीं आम लोगों को भी तेज गर्मी से निजात मिली। बारिश के बाद रविवार को संगड़ाह मे पखें चलाने की जरूरत नही रही। बारिश का सिलसिल जारी रहने पर क्षेत्र व जिला सिरमौर की जल विद्युत परियोजनाओं का उत्पादन भी बढ़ेगा तथा पेयजल संकट से भी निजात मिलेगी।


 

Comments