सिरमौर जिला परिषद अध्यक्षा ने सुनी जन समस्याएं

क्षेत्र के पर्यटन विकास का भी भरोसा दिया

Doctors की नियुक्ति के लिए मंत्री को Thanks कहा
संगड़ाह। जिला परिषद सिरमौर की अध्यक्ष सीमा कन्याल द्वारा उपमंडल संगड़ाह की सताहन पंचायत में जन समस्याओं को सुना गया। उन्होंने कहा कि, इस दौरान ज्यादातर ग्रामिणों द्वारा बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी समस्यांए व मांगे रखी, जिन्हे जल्द भाजपा के नैत्रित्व वाली प्रदेश सरकार व संबंधित अधिकारियों से पूरा करवाने की कौशिश की जाएगी। श्रीमती कन्याल ने कहा की, लोगों की मांग व समस्या को देखते हुए हाल ही में Sangrah Block की PHC गत्ताधार व बड़ग में स्वास्थय मंत्री से आग्रह कर Doctors की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी करवाए जा चुके हैं। उन्होने कहा कि, सताहन व गत्ताधार के साथ लगती सर्दियों मे बर्फ से प्रभावित रहने वाली जूइणधार चोटी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। 

गत 27 फरवरी को उपायुक्त सिरमौर, एसडीएम संगड़ाह, डीएफओ रेणुकाजी तथा सहायक पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा जूइणीधार चोटी का दौरा भी किया गया। इस दौरान उन्होंने घाटी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए चोटी तक जाने के लिए ट्रैकिंग रूट विकसित किया जा सकता है। उन्होने कहा कि, इसके अलावा लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सड़कों मे सुधार के लिए सरकार द्वारा पीएमजीएसवाई व नाबार्ड आदी के माध्यम से करोड़ों का बजट उपलब्ध करवाया जा रहा हैं।  

नागरिक उपमंडल संगड़ाह में कईं जगह दी गई पूर्व मुख्यमंत्री को श्रधान्जली 

स्थानीय MLA की मौजूदगी में बोगधार से शुरु हुई कलश यात्रा 


संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्थानीय विधायक विनय कुमार के खेगुआ स्थित आवास से शुरू हुई अस्थि कलश यात्रा के दौरान सबसे पहले बोगधार में क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हे श्रधासुमन अर्पित किए गए। इसके बाद नौहराधार, चाड़ना, घंडूरी, हरिपुरधार व अंधेरी में पराक्रम प्रवाह अस्थि कलश पहुंचा। शुक्रवार सांय संगड़ाह में काफी संख्या में लोग पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान स्थानीय विधायक विनय कुमार के अलावा तपेंद्र चौहान, मित्र सिंह तोमर, यशपाल चौहान व ओपी ठाकुर सहित क्षेत्र के सभी मंडल व जोन इकाइयों के पदाधिकारी मौजूद रहे। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने बताया कि, आज शाम से शनिवार सुबह तक लोक निर्माण विश्राम गृह दादाहु में अस्थि कलश दल रूकेगा। यंहा अंतिम दर्शन अथवा श्रद्धांजलि के बाद शनिवार को अस्थियों गिरी गंगा में प्रभावित किया जाएगा।

हरियाल्टी साजे पर मंदिरों में जुटी भीड़

कुल देवता को चढ़ाए गए अनाज 

संगड़ाह। गिरिपार क्षेत्र मे मनाए जाने वाले हरियाल्टी साजे अथवा संक्रांति के अवसर पर उपमंडल संगड़ाह के मंदिरों में भारी भीड़ जुटी। मां भंगायणी मंदिर हरिपुरधार में शुक्रवार को दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर रेणुकाजी स्थित मंदिरों तथा आश्रमों में सैंकडों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद विजट देवता, वराहावतार तथा भवान शंकर मंदिर मे भी दिन भर श्रधालुओं की भीड़ रही। इस अवसर पर रेणुकाजी स्थित मंदिरों तथा आश्रमों में सैंकडों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। परम्परा के अनुसार इस दिन लोग अपने कुलदेवता को अनाज चढ़ाते हैं। गिरिपार के अंतर्गत आने वाले विकास खंड संगड़ाह, शिलाई व राजगढ़ मे साल मे तीन माह बाद आने वाली संक्रांति को साजे के नाम से मनाया जाता है। इलाके में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ मे से कईं लोग कोरोना एसओपी की अवहेलना होगी भी दिखे।

Medical College नाहन मे 17 जुलाई को में आयोजित Workshop 

नाहन । भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी के तत्वावधान में डॉ वाईएस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन के बाल रोग विभाग द्वारा 17 जुलाई को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेडिकल कॉलेज में एक दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट कोर्स कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।  वरिष्ठ चिकित्सा अधिक्षक ने बताया कि, इस कार्यशाला में राजकीय मेडिकल कॉलेज चण्डीगढ़, PGI चण्डीगढ और IGMC शिमला की फैकल्टी द्वारा पाठ्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इस कार्यशाला के आयोजन के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन को भारतीय बाल चिकित्सा एकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त Trening Center घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि, मेडिकल कॉलेज नाहन को MBBS की डिग्री हेतु राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद से भी मान्यता प्राप्त हुई है।इसके अतिरिक्त, आईजीएमसी शिमला व आरपीजीएमसी मेडिकल कॉलेज टांडा को यह मान्यता प्रदान की गई है

सिरमौर की सभी ग्राम पंचायतों मे आयोजित की जाएंगी ग्राम सभा

नाहन । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने कहा कि, इसी कड़ी में जिला सिरमौर की समस्त ग्राम पंचायतों में निर्वाचित सदस्यों को ग्राम सभा के दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी Covid-19 SOP का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए ग्राम सभा आयोजन के आदेश जारी कर दिए गए हैं

Comments