संगड़ाह के लाना-चेता गांव में घरों मे घूसा नाले की बाढ़ का पानी

प्रशासन की तरफ से कोई मदद नही
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लाना-चेता सोमवार को एक बार फिर बरसाती नाले का पानी व मलबा लोगों के घरों मे जा घुसा। इससे पहले गत 12 जुलाई को भी भारी बारिश के चलते यहां नाले मे आई बाढ़ का पानी लोगों के घरों व पशुशालाओं मे आ गया था। विडंम्बना यह है कि, प्रशासन की तरफ से अब तक ग्रामिणों को कोई मदद नही मिली। सोमवार को हुई बारिश ने फिर यहां के लोगों को फिर डरा दिया। यहां किसानो के खेतों मे भी मलबा घुस जाने के कारण किसानो की नगदी फसलों को नुकसान पंहुचा है। गुमन खड्ड के आस पास लोग अपने स्तर पर पानी के बहाव को बदलने की कोशिश की, तब जाकर पानी का कटाव अन्य दिशा बदली और बड़ा नुकसान होने से टला।
सोमवार को कहर बरपाया कि ग्रामीण भय के चलते घरों से बाहर निकल गए।संतराम, प्रताप, सत्यपाल व दलीप सिंह आदि लोगों ने बताया कि, प्रसाशनिक अधिकारी यहां कईं बार नाले के दोनो तरफ दीवार अथवा तटबंध बनाने के आश्वासन तो देते हैं, मगर वास्तव मे अब तक कोई भी ऐसा कार्य शुरू नही हुआ है। हर बार तेज बारिश होने पर लोग बच्चों को लेकर घरों से बाहर निकल जाते है। कुछ अरसा पहले गांव मे सड़क के कटान के चलते यह संकट पैदा हुआ और यहां क्रेट वायर अथवा गंगे आज तक नही लगे। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी के अनुसार इस बारे उपायुक्त सिरमौर को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। 

बारिश से फिर बंद हुई सड़कें

संगड़ाह। बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सोलन-नौहराधार-मीनस सड़क सुबह 8 बजे से करीब 4 घण्टे लगातार बंद रही। इस दौरान जाम मे फसे कईं वाहन व बसें संगड़ाह होकर गंतव्य की तरफ निकली। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, भूस्खलन बंद हुई क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों पर बाद दोपहर तक यातायात बहाल किया जा चुका है। 

खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने की सरकारी डीपो मे खराब राशन मामले की जांच

हरिपुरधार पहुंची जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पवित्रा पुंडीर

संगड़ाह। सरकारी डीपो में खराब राशन वितरण के मामले की जांच के लिए जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पवित्रा पुंडीर हरिपुरधार पहुंची। 15 जुलाई को खराब राशन मिलने को लेकर लोगों ने हरिपुरधार में सरकारी राशन की दूकान के बाहर हंगामा किया था। मीडिया में खबर आने के  बाद खाद्य आपूर्ति निगम व खाद्य आपूर्ति विभाग की नीद उड़ गई। पिछले 2 दिनो के भीतर ही खराब राशन की जांच करने के लिए दोनो विभागो की 2 टीमें यहां पहुंच गई थी। इतना ही नही रविवार को अवकाश के बावजूद मामले की जांच के लिए खुद जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पवित्रा पुंडीर हरिपुरधार पहुंची। उन्होंने उन लोगो से पूछताछ की जिन्होनें खराब आटा व गेहूं मिलने की शिकायत की थी। लोंगो ने जब उनके सामने खराब राशन मिलने की बात स्वीकारी तो जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने लोगो से यह पूछा की, क्या खराब राशन को बदलकर उसके स्थान पर अच्छी गुणवत्ता का राशन मिला तो लोगो ने हां में जबाब दिया। नियंत्रक पवित्रा पुंडीर ने दुकान का सारा स्टोक चेक किया और गेहूं, चावल व आटे के सैंपल भी लिए। उन्होंने कहा की, जिन उपभोक्ताओं के पास खराब आटा व गेहूं चला गया था उनसे सारा खराब राशन वापस ले लिया गया है तथा उन्हे बेहतर गुणवत्ता का राशन दिया गया है। आटे व गेहूं के जिस स्टोक में शिकायत आई है उसे बदल दिया हैं।

SBI ने नौहराधार मे किया वृक्षारोपण 

संगड़ाह। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की 113वी वर्षगांठ पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार में विभिन्न प्रजातियों के 113 पौधे पौधे लगाए गए। शाखा प्रबंधक पंकज शर्मा ने बताया कि, स्टेट बैंक राष्ट्र एवं समाज सेवा सेवा में आर्थिक विकास के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य कार्यो को भी प्राथमिकता देता है। इस अवसर पर चुडेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष जोगन्द्र चौहान, विद्यालय प्रधानाचार्य जितेन्द्र चौहान व जिला प्रवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर आदि भी मौजूद रहे। बैंक ने आश्वस्त किया की, आगामी 5 वर्षो तक इन पौधों का संरक्षण बैंक द्वारा किया जायगा। इस कार्य में सहयोग हेतु पंकज शर्मा ने स्थानीय विद्यालय एवं चूड़ेश्वर सेवा समिति का धन्यवाद किया।

बसंत वर्मा ने किया पांवटा सिविल Hospital का किया दौरा

Corona महामारी की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयारियों को जांचा

नाहन ।जिला सिरमौर में कोरोना कि संभावित तीसरी लहर को रोकने वबचाव के लिए गठित जिला निगरानी समिति के सदस्य व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर बसंत वर्मा ने पावटा में  सिविल अस्पताल का दौरा कर तैयारियों की जांच की गई। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी पावटा के कार्यालय में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना महामारी की तीसरी रहर को रोकने के लिए क्षेत्रवासियों को जागरूक करने और अपनी-अपनी पंचायतों में लोगों काटीकाकरण सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने राजपुर पंचायत में लागों को CIVID-19 संक्रमण से  को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी SOP का पालन करने बारे अपील की। उन्होने मौके पर कोरोना एसओपी का पालन सुनिश्चित करने के लिए बसों में बैठने की क्षमता का निरीक्षण कियाऔर उपस्थित सवारियों से निश्चित दूरी, मास्क पहनने और सेनेटाईजर का इस्तेमालकरने के लिए प्रेरित किया। बसंतवर्मा ने बताया कि, DM सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में गठित जिलानिगरानी समिति आने वाले दिनों में सिरमौर के लगभग सभी उपमंडलों का दौरा करेगी व कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए जिला में की जा रहीतैयारियों का अवलोकन करेगी। इस मौके पर SDM पांवटा साहिब विवेक महाजन, बीडीओं पांवटा साहिब गौरव धीमान व बीएमओ पांवटा अजय दियोल उपस्थित रहे।


 

Comments