सावन माह में चूड़धार में लगा शिव भक्तों व पर्यटकों का मेला

रात्री ठहराव की व्यवस्था न होने के बावजूद पहुंच रहे सैंकडों श्रद्धालु व पर्यटक 

वन्य प्राणी विभाग द्वारा बंद करवाए जा चुके हैं रास्ते में मौजूद ढाबे 

यहां कोई नही देख रहा Corona SOP
संगड़ाह। सर्वोच्च न्यायालय व विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा बेशक कोरोना काल मे कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है, मगर हिमाचल के प्रमुख आस्था स्थल चूड़धार में सावन मास मे शिव भक्तों तथा पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते प्रशासन द्वारा शिरगुल महाराज मंदिर चूड़धार में मौजूद यात्री सराय को बंद कर दिया गया है तथा यहां भंडारे पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया गया है। इसके बावजूद प्रतिकूल परिस्थितियों में भी यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और कोरोना एसओपी तथा Mask व Social Distancing जैसे नियम लागू करने के लिए सरकार अथवा प्रशासन की और से करीब 12 हजार फुट ऊंची इस चोटी पर उचित व्यवस्था नही की गई है। चार दशक पहले तक हालांकि केवल साथ लगते सिरमौर व शिमला जिला के देवता में आस्था रखने वाले श्रद्धालु ही यहां धार्मिक यात्रा अथवा देवता के दर्शन को पहुंचते थे, मगर अब उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से श्रधालू, Tourest व ट्रेकर्स यहां भारी संख्या में पहुंचने लगे हैं।
सोमवार को एक बार फिर चोटी पर सैकड़ों शिव भक्त पहुंचे। यंहा कोरोना एसओपी भी लागू न होना प्रशासन की लापरवाही भी लोग बता रहे हैं। वन्य प्राणी क्षेत्र Churdhaar का अधिकांश हिस्सा हालांकि सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आता है, मगर दशकों से शिमला जिला के एसडीएम चौपाल मंदिर कमेटी के संचालन एंव यहां प्रशासनिक व्यवस्था देख रहे हैं। चूड़धार के लिए क्योंकि 80 फ़ीसदी के करीब यात्री व सैलानी उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार होकर जाते हैं, इसलिए यंहा कोरोना एसओपी अथवा अन्य संबंधित नियमों का पालन करवाना चौपाल पुलिस व प्रशासन के लिए आसान नही है। हांलाकि कईं बार यहां पुलिस अथवा होमगार्ड के दो जवान शिमला प्रशासन द्वारा तैनात किए जाते हैं, मगर जानकारी के अनुसार मास्क संबंधी चालान सब-इंस्पेक्टर स्तर से नीचे के अधिकारी नही कर सकते। गत 12 जुलाई को यहां रास्ते में मौजूद ढाबों को वन्य प्राणी विभाग द्वारा बंद करवाया जा चुका है और टेंट लगाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। शिमला जिला प्रशासन द्वारा मंदिर खुलने का समय सुबह 7 से सांय 4 बजे निर्धारित किया गया है, हालांकि यहा शिवलिंग चोटी पर ऐसा पर ऐसा प्रतिबंध नही लग सकता। बावजूद इसके लोग सैंकडों की तादाद में नौहराधार से 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चूड़धार पहुंच रहे हैं और मजबूरी में ठहरने की व्यवस्था भी अपने स्तर पर कर रहे हैं। वन्य प्राणी विभाग के DFO शिमला कृष्ण कुमार के अनुसार वन्य प्राणी क्षेत्र में कमर्शियल गतिविधियां नहीं हो सकती, इसलिए यहां ढाबों और टेंट लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

संगड़ाह। संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर मंगलवार देर रात्रि एक अज्ञात वाहन चालक बाइक HP 71- 7078 को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार Bike सवार सुमेर चंद ग्राम लोहारा टिकरी, खड़कोली फेक्ट्री से ददाहू की ओर जा रहा था वहां से कुछ ही दूर जाने के उपरांत दादाहु की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने सुमेर चंद को टक्कर मार दी पिकअप चालक ने घायल अवस्था में पढ़ें बाइक सवार को उठाने की बजाय वह मौके से फरार हो गया। इसी दौरान एक व्यक्ति पूर्णचंद्र अपनी बाइक पर वहां से गुजर रहा था उसने सड़क में बाइक सवार को गिरा देख फेक्ट्री फोन कर चमन शर्मा को बुलाया जिन्होंने अपनी गाड़ी बे घायल अवस्था में पड़े सुबह शाम को दादाहु चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस थाना प्रभारी संगड़ाह मेहर चंद ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा छानबीन जारी है।
फागनी के पास एक Car Accident मे दो लोग घायल

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले फागनी मे सोमवार देर शाम एक कार एचपी-79-1428 चाढ़ना की ओर जा रही थी कि, फागनी के पास चालक रविपाल नियंत्रण खो बैठा कार गहरी खाई में जा गिरी। चालक रविपाल के साथ उसकी पत्नी शीतल भी सवार थी। गनीमत यह रही कि, इन्हें गहरी चोटे नही आई इन्हें तुरन्त गांव वालों की मदद से तुरन्त नौहराधार अस्पताल लाया गया जहां इनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार यह दोनों बिल्कुल ठीक है इन्हें हल्की चोटे आई है। बता दे की गाड़ी गहरी खाई में गिरने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, मगर भगवान की रहमत से सवार दोनों पत्नी पत्नी सुरक्षित बच गए। थाना प्रभारी संगड़ाह के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है तथा पुलिस द्वारा आगामी कारीवाही जारी है।

कंडा नाला मे बाढ़ के चलते यातायात ठप 

बीच पुल पर बुरी तरह फंसा Truck

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह मे मंगलवार को दूसरे दिन भी बारिश ने कहर बरपाया। अत्यधिक बारिश से नौहराधार के समीप कंडा नाला उफान पर होने से करीब तीन घण्टे तक मार्ग अवरुद्ध रहा और यहां पर दर्जनों गाड़ियां आर पार फंसी रही। एक ट्रक चालक ने जोखिम उठाकर अपना ट्रक उफनते नाले में पार निकालने की कोशिश की मगर ट्रक बीच पुल में पानी के तेज बहाव में फंस गया। शाम खबर लिखे जाने तक भी ट्रक बीच पुल पर पानी के तेज बहाव में फंसा रहा। बड़े मुश्किल करके लोगों की मदद से ट्रक के चालक को ट्रक से बाहर निकाला। दियागनीमत यह रही कि, चालक पानी के तेज बहाव से सुरक्षित निकल गया। करीब दो वर्षों से पुल का निर्माण कार्य चला हुआ है मगर ठेकेदार की लेटलतीफी के चलते पुल का कार्य लटका हुआ है। कंडा नाले पर यह तेज बहता पानी सभी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। प्रसाशन से राहगीरों व चालको से अपील की है कि, यहां पर कोई भी बारिश के दौरान अपने वाहनों को न ले जाए। 

हिमाचल सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन के तहत व्यय किए 840 करोड़ ₹

सभी पंचायत घरों में प्रदेश सरकार की योजनाओं के कैलेंडर बनवाकर लगाने के दिए आदेश 

पांवटा साहिब। ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने 80 से 70 वर्ष आयु सीमा करके बुजुर्गों को पेंशन सुविधा दी है, जिसमें उन्हें प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जा रहे है। प्रदेश में लगभग 4.50 लाख बुजुर्गों को पेंशन सुविधा दी जा रही है जिस पर अभी तक सरकार ने 840 करोड़ रुपये व्यय किए हैं। इसके अतिरिक्त सरकार ने 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं के लिए बिना किसी शर्त के पेंशन सुविधा शुरू की है। ऊर्जा मंत्री आज ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में जन समस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में 4 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे और पीने के पानी की सुविधा लोगों को मुहैया कराई जाएगी।
मंत्री ने कहा कि, बरसात के मौसम के बाद सिंचाई के 3 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे जिन्हें नाबार्ड के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है। यह तीनों ट्यूबेल सिंचाई के लिए इस्तेमाल होंगे जिसके लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए व्यय होंगे। इसके अतिरिक्त, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पीने के पानी का एक ट्यूबेल लगाया जाएगा जिसका शिलान्यास 60 दिनों के अंतर्गत करवाने के आदेश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर उन्होंने डोबरी सालवाला पंचायत में दो घर मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत करने का आश्वासन भी दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने एक बीपीएल परिवार की लड़की को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 31000 रुपए और अपनी ओर से 11000 रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने स्थानीय महिला मंडलों को 21000 हजार रुपए देने की घोषणा की और महिला मंडल भवन में लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मंत्री ने सभी पंचायतों के पंचायत घरों में प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं के कैलेंडर बनवाकर लगाने के आदेश दिए ताकि आमजन इन योजनाओं का लाभ उठा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने के प्रयास किए जाएंगे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, Covid महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और इसकी तीसरी लहर के आने की भी संभावना जताई जा रही है, इसलिए कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें और Vaccine अवश्य लगवाएं तभी इस संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। उन्होंने जिला वासियों से आयुष्मान भारत और हिमकेयर जैसी योजनाओं का भरपूर लाभ लेने की भी अपील की। इसके पश्चात ने ग्राम पंचायत मानपुर देवड़ा में जन समस्याएं सुनी और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, BDC Chairman हितेंद्र कुमार, तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री BDO गौरव धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Comments