गिरी गंगा में विसर्जित की गई पूर्व CM की अस्थियां

स्थानीय MLA ने नदि मे प्रवाहित किया अस्थि कलश
संगड़ाह। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों की तरह शनिवार को गिरी गंगा मे भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थियों का विसर्जित किया गया। इससे पूर्व शनिवार को ददाहू बाजार से गिरी नदी तक निकली अस्थि कलश अथवा पराक्रम प्रवाह यात्रा में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और वीरभद्र सिंह अमर रहे जैसे नारे लगाए । इससे पूर्व शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अस्थि कलश रथ अथवा वाहन के साथ उपमंडल संगड़ाह की परिक्रमा की गई और इस दौरान विभिन्न जगहों पर उन्हें श्रधांजलि अर्पित की गई। Congress MLA विनय कुमार ने कहा कि, 6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह का इस पहाड़ी राज्य के विकास में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा हिमाचल के विभिन्न हिस्सों की तरह सिरमौर तथा रेणुकाजी व संगड़ाह क्षेत्र के विकास पर भी काफी ध्यान दिया जाता रहा। 
उन्होने कहा की, उनके कार्यकाल मे संगड़ाह, ददाहू, नौहराधार व हरिपुरधार आदि स्थानो पर काफी विकास कार्य हुए हैं।

विभिन्न कार्यों पर 91 लाख खर्च करेगी पंचायत समिति संगड़ाह     

BDC अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने दी जानकारी 

संगड़ाह। पंचायत समिति संगड़ाह द्वारा इस साल विभिन्न विकास कार्यों पर कुल 91 लाख के करीब की राशि खर्च की जाएगी। उक्त रकम में से 37 लाख का बजट वित्त वर्ष 2020-21 का है, जो हाल ही में मिला है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2021-22 का भी 54 लाख उपलब्ध हो चुका है। बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई समिति की बैठक में सभी 17 सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान 15वें वित्त आयोग के तहत करीब 91 लाख के विभिन्न विकास कार्यों के शैल्फ को स्वीकृत दी गई। पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने बीडीसी सदस्य बताया कि, पहली बार बीडीसी के माध्यम से उपलब्ध होने वाले बजट के 30 फीसदी हिस्से को समिति द्वारा खुद ही खर्च किया जाएगा। समिति के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों के चेक BDC Chairman तथा सचिव एवं पंचायत इंस्पेक्टर द्वारा काटे जाएंगे। पंचायत समिति के माध्यम से पहली बार बजट उपलब्ध करवाने के लिए उन्होने प्रदेश व केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। बीडीसी अध्यक्ष अध्यक्ष ने विकास खंड संगड़ाह की 44 पंचायतों में लंबित पड़े सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, मौजूदा काम पूरे होने पर ही अगले साल बजट का प्रावधान किया जाएगा।

पहली बारिश होते ही खुली संगड़ाह की खस्ताहाल सड़कों की पोल 

डंगें धंसने के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग की नालियां भी हो रही बंद

संगड़ाह। HP PWD Division संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली कईं सड़कों पर पहली बारिश होते ही डंगे अथवा सुरक्षा दीवारें धंसने में लगी है। लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय संगड़ाह के समीप आरसीसी की एक सुरक्षा दीवार हाल ही मे ढह गई। जानकारी के मुताबिक इसी साल इसे तैयार किया गया था। संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग पर मंगलवार को ग्राउ गांव के समी एसी ही एक दीवार धंसने से एक टिप्पर खाई में जा गिरा तथा डेबर-घाट गांव के चालक की मृत्यु हो गई। इसके अलावा संगड़ाह-टिकरी मार्ग पर भी एक सुरक्षा दीवार में दरारें आ चुकी है। हाल ही मे बनी उक्त दीवारों के गिरने से इनके निर्माण कार्य तथा गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। उक्त सड़कों पर कईं जगह नालियां भी उखड़ अथवा बंद हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, दरअसल बरसात से क्षेत्र की सड़कों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होने कहा कि, बरसात से 15 सड़कें बंद हुई थी, जिनमें से लगभग सभी पर यातायात बहाल हो चुका है।

हाटी समिति की संगड़ाह इक़ाई ने की जनजातीय दर्जे की मांग 

संगड़ाह। हाटी समिति संगडाह ब्लॉक इकाई की वर्चुअल बैठक मे क्षेत्र को जन-जातीय दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर चर्चा की गई। केन्द्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल की अध्यक्षता मे हुई गिरिपार को जनजातीय दर्जे की मांग पर आरजीआई द्वारा की गई आपतियां व भविष्य की कार्य योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बात की गई। केन्द्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने पंचायत इकाइयों की भूमिका के बारे में अवगत करवाया। इस बैठक में भाट कल्याण समिति के अध्यक्ष उदय राम शर्मा ने भाट और खश कनैत की भूमिका के बारे में अवगत कराया। युवा मंच शिमला इकाई से जुड़े प्रदीप सिंघटा ने गिरिपार आंदोलन मे युवायों की भूमिका तथा मंच की गतिविधियों पर जानकारी दी। इस बैठक का संचालन मनोज कमल, महासचिव हाटी समिति संगडाह ने किया तथा ब्लॉक हाटी समिति की संक्षिप्त रिपोर्ट रखी। रविन्द्र चौहान अध्यक्ष संगडाह हाटी समिति ने बैठक मे मौजूद सदस्यों का स्वागत किया।

Subdivision HQ संगड़ाह में JBT परीक्षा केंद्र न रखे जाने से बेरोजगारों मे रोष 

कोरोना काल मे Board व प्रशासन की लापरवाही से सैंकड़ों अभ्यर्थीत्यों को अन्य क्षेत्रों में जाकर देनी होगी परिक्षा  

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय पर स्थित आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह मे इस बार HPBSE द्वारा जेबीटी अथवा DLED परीक्षा केन्द्र न रखे जाने के चलते सैंकड़ों अभ्यर्थियों को कोरोना काल मे अन्य उपमंडलों मे जाकर परिक्षा देनी पड़ेंगी। बैरोजगार संघ संगड़ाह के पदाधिकारी अनिल कुमार, अजय, सुरेश कुमार, विजेंद्र सिंह, कमलेश, नीलम व जयपाल आदि ने प्रदेश सरकार से कोरोना काल मे भी उपमंडल स्तर पर परिक्षा केंद्र न रखकर COVID-19 संक्रमण की आशंकाओं को बढ़ाने वाले बोर्ड व शिक्षा विभाग के संबधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तथा इसे प्रशासन की भी लापरवाही करार दिया। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की लापरवाही से यहां जेबीटी परीक्षा केंद्र बंद होने के चलते क्षेत्र के सैकड़ों अभ्यर्थियों को कल रविवार को उपमंडल नाहन में जाकर प्रवेश परीक्षा देनी पड़ेगी। ऐसे मे बेरोजगारों का खर्चा भी बढ़ेगा। इससे पूर्व 4, अगस्त, 2019 में भी बोर्ड व आदर्श विद्यालय संगड़ाह के संबधित कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यहां जेबीटी परीक्षा केंद्र बंद होने से 267 अभ्यर्थियों को नाहन उपमंडल के ददाहू स्कूल जाकर परीक्षा देनी पड़ी। आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह के कार्यवाहक Principal प्रवीण कुमार ने बताया कि, शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार यंहा, JBT अथवा डीएलएड प्रवेश परीक्षा केंद्र नही रखा गया है और न ही उन्हे इस बारे कोई अधिकारिक पत्र अथवा ईमेल भेजी गई। उन्होंने कहा कि, हाल ही मे यहां बोर्ड की टीजीटी, जेबीटी, एलटी व शास्त्री आदि टेट परीक्षाएं हो चुकी है और स्कूल प्रशासन को जेबीटी सेट परिक्षा करवाने मे भी कोई दिक्कत नही थी।


 

Comments