Corona SOP तथा MV act की अवहेलना करने वाले पर्यटकों पर कसी नकेल

संगड़ाह पुलिस ने किए 14 चालान 

संगड़ाह। कोरोना एसओपी तथा वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वाले चालकों पर नकल करते हुए संगड़ाह पुलिस द्वारा रविवार को चालान किए गए। थाना प्रभारी संगड़ाह द्वारा बस अड्डा बाजार में न केवल वाहनों की जांच की गई, बल्कि नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी किए गए। खबर लिखे जाने तक मास्क न पहनने के लिए तीन तथा वाहन अधिनियम की अवहेलना के लिए 11 चालान किए जा चुके थे। गौरतलब है कि, इन दिनों क्षेत्र में भारी संख्या में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ व उत्तराखंड के सैलानियों के वाहन यंहा पंहुच रहे हैं। इनमें से हरियाणा के बाइकर्स तथा कुछ अन्य पर्यटक बार-बार कोरोना एसओपी तथा वाहन अधिनियम की अवहेलना करते नजर आते हैं। क्षेत्रवासियों द्वारा इलाके में कोरोना नियमों की अवहेलना करने वाले Tourests से क्षेत्र मे फिर से कोविड संक्रमण की आशंका भी जताई जा रही है। थाना प्रभारी संगड़ाह मेहर चंद ने बताया कि, चालकों तथा आम लोगों को वाहन अधिनियम तथा कोरोना एसओपी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा हैं।


विद्यार्थी परिषद ने किया संगड़ाह नगर इकाई का गठन  

अशोक अध्यक्ष तथा कपिल मोद नगर मंत्री नियुक्त किए

संगड़ाह। विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार को संगड़ाह में नगर इकाई का गठन किया गया। विश्राम गृह परिसर में इस बारे आयोजित बैठक में परिषद द्वारा सर्वसम्मति से अशोक तोमर को अध्यक्ष तथा कपिल मोदी को नगर मंत्री चयनित किया गया। इसके अलावा ज्ञानचंद, कुलदीप, डिंपल, प्रदीप, अभिषेक, ज्योति, नेहा व पायल आदि को विभिन्न पदों पर कार्यकारिणी में जगह दी गई। एसएफएस जिला संयोजक अक्षय सिंघानिया, विद्यार्थी परिषद की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष सुनील राजपूत तथा सचिव रोहित शर्मा आदि भी इस दौरान मौजूद रहे। उक्त चुनाव के बाद विद्यार्थी परिषद द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंद छात्रों को कापियां अथवा नोटबुक भी वितरित की गई। 

पूर्व सैनिक बाबूराम के निधन पर शोक जताया 

संगड़ाह। भारतीय सैना से सेवानिवृत्त बाबूराम शर्मा के निधन पर भूतपूर्व सैनिक संगठन की संगड़ाह इकाई द्वारा शोक व्यक्त किया गया। संगठन के अध्यक्ष ओपी कंठ तथा संयोजक रणदीप शर्मा आदि ने यहां जारी बयान में कहा कि, भारतीय सेना में सेवाएं के बाद दो वर्ष पूर्व बाबूराम सेवानिवृत्त हुए थे। शनिवार को चंडीगढ़ के एक सैनिक अस्पताल में उनका निधन हो गया तथा रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से वह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।

संगड़ाह में 36 नदी TGT Arts TET परीक्षा 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में रविवार को 36 अभ्यर्थियों द्वारा टीजीटी arts TET परीक्षा दी गई। स्कूल के प्रधानाचार्य तथा परीक्षा कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने बताया कि, एक्जाम के दौरान कोरोना एसओपी का पूरा ध्यान रखा गया। परिक्षा हॉल मे निर्धारित क्षमता से आधे छात्र बिठाए गए तथा सभी अभ्यर्थियों द्वारा मास्क पहने गए थे। तहसीलदार आत्माराम नेगी द्वारा रविवार को परिक्षा के दौरान औचक निरिक्षण भी किया गया।



Comments