नाहन । सिरमौर में पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर पशुओं के पकडे़ जाने पर पशुपालकों को जुर्माना देकर उन्हें छुड़ाना होगा। यह बात उपायुक्त राम कुमार गौतम ने आज पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि, प्रशासन ने पशुपालकों से बार-बार अपील की इसके बावजूद सड़क पर मवेशियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। नाहन, पांवटा साहिब तथा कालाअंब क्षेत्रों में यह समस्या आम हो गई है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने शहरी क्षेत्र में पुलिस विभाग को पुलिस एक्ट 2007 के अंतर्गत चालान करने के निर्देश भी दिये। DM ने बताया कि, दिसम्बर 2021 तक सिरमौर की सड़कों को आवारा पशु मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। पशुपालन विभाग के अनुसार अभी भी जिला में 400 से अधिक आवारा पशु हैं, जिन्हें जल्द ही सिरमौर में कार्यरत 13 गौ सदन व शीघ्र निर्मित 3 अन्य गौ सदन में रखा जायेगा। उन्होने सभी SDM को उनके क्षेत्रों में बन रहे गोशालाओं के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कर उन्हें संचालित करने के आदेश दिए, ताकि आवारा पशुओं को वहां रखा जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि लावारिस पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए प्रदेश सरकार ने गौशाला में हर एक आवारा पशु के लिए प्रतिमाह 500 रुपये देने की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत जिला में कार्यरत 13 गोशाला हैं जिनमें 1197 से अधिक पशुओं को रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि, ग्राम पंचायतो में पालतू पशुओं को सड़कों व अन्य स्थानों पर छोड़ने वालों पर संबंधित प्रधानों को 500 से 700 रुपए तक का जुर्माना करने का अधिकार है, जबकि शहरी क्षेत्रों में पुलिस एक्ट 2007 के अंतर्गत 5000 रुपए तक चालान का प्रावधान है।
DC ने सभी पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में मीट शॉप को पंजीकृत करने और बिना पंजीकृत मीट शॉप के मालिकों पर कार्रवाई करने के आदेश दिये। इसके अतिरिक्त, पशु-पक्षियों को अमानवीय तरीके से गाड़ियों में ले जाने पर चालान करने के आदेश दिये। बैठक में उपनिदेशक पशुपालन विभाग, डॉ नीरू शबनम ने बताया कि, सिरमौर में अब तक 2 लाख 88 हजार पशुओं को टैग किया जा चुका है और शेष को भी जल्द ही टैग किया जाएगा। इससे आवारा पशुओं के पकड़े जाने पर पशु मालिक को सूचित करने व लावारिस छोड़ने पर पशु मालिक के विरुद्ध कार्यवाही करने में भी आसानी होगी। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर, सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, सभी उप मंडलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, नगर परिषद नाहन व पांवटा साहिब, नाहन पंचायत राजगढ़ के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
4 माह से नायब तहसीलदार न होने पर विधायक ने सरकार को कौसा
उपतहसील कार्यालय हरिपुरधार पंहुचे कांग्रेस एमएलए विनय कुमार
संगड़ाह। उपतहसील कार्यालय हरिपुरधार में करीब चार माह से नायब तहसीलदार न होने के मुद्दे पर स्थानीय विधायक ने प्रदेश की जयराम सरकार की कड़ी निंदा की। विधायक विनय कुमार मंगलवार को हरिपुरधार में लोगों की समस्याए सुन रहे थे, तो स्थानीय ग्रामीणों ने पिछले 4 महीनों से उपतहसील कार्यालय हरिपुरधार में नायब तहसीलदार का पद खाली होने की जानकारी उन्हे दी। स्थानीय लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आग्रह पर तुरंत वह उपतहसील कार्यालय पहुंचे और हालात पर दुख जताया। बयान मे उन्होने कहा कि, कार्यालय में दूर-दराज के गांव से आए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी तथा नायब तहसीलदार न होने से लोग काफी परेशान है। लोगों ने 4 महीने से इस कार्यालय में नायब तहसीलदार का पद खाली होने के मुद्दे पर विधायक के समक्ष नाराज़गी जताई। उक्त कार्यालय में चार अन्य कर्मचारियों के पद भी खाली पड़े हैं। 20 से 30 किलोमीटर दूर से लोग यहां काम करवाने पहुंच रहे है, मगर एक आनलाइन प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी 7 से 10 दिनों का समय लग रहा है। MLA विनय कुमार ने बताया कि, वह पिछले दो-तीन दिनों से क्षेत्र के दौरे पर है और यहां लोगों की समस्याओं का अंबार है। उपमंडल संगड़ाह के अधिकतर स्कूलों व कॉलेजों में स्टाफ की भारी कमी है और सड़कों की हालत काफी खराब है। उन्होंने कहा कि, वह खाली पदों को भरने व सड़कों की दशा को सुधार का मुद्दा विधानसभा व प्रदेश सरकार के समक्ष उठाएंगे। उन्होने कहा कि, Congress के शासनकाल मे इलाके के हालात ऐसे नही थे जैसे जयराम सरकार के समय में हुए। जानकारी के मुताबिक उपतहसील हरिपुरधार का अतिरिक्त कार्यभार नायब तहसीलदार संगड़ाह को दिया गया है, जो गत सप्ताह से छुट्टी पर है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, एक-दो दिन मे नायब तहसीलदार नौहराधार को हरिपुरधार का अतिरिक्त कार्यभार मिल जाएगा तथा यहां नियमित रूप से कामकाज होगा।रविंद्र चौहान बने पेंशनर संगठन नौहराधार के अध्यक्ष
संगड़ाह। पेंशनर कल्याण संगठन की नौहराधार इकाई द्वारा रविंद्र चौहान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। मंगलवार को संगठन के पूर्व अध्यक्ष भगत राम वर्मा की अध्यक्षता में उक्त चुनाव संपन्न हुए। विश्राम गृह परिसर में हुए इस चुनाव में वीर सिंह को उपाध्यक्ष यशवंत सिंह को महासचिव तथा शक्ति चंद को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सात अन्य सदस्य को भी कार्यकारिणी में जगह दी गई। संगठन की पहली बैठक में पेंशनरों अथवा इलाके के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
भूस्खलन से घंटों बंद रहा संगड़ाह-नाहन मार्ग
HP PWD मंडल संगड़ाह के उंगर-काडों संपर्क मार्ग का मलबा गिरने अथवा भूस्खलन के चलते संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन road मंगलवार को घंटों बंद रहा। दरअसल 2016 में बने इस संपर्क मार्ग के मलवे की उचित डंपिग न होने से यहां लगातार मलबा गिर रहा है। अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा के अनुसार भूस्खलन की आशंका के चलते JCB काम पर नहीं लगाई जा सकी।
संगड़ाह Block की CHC हरिपुरधार में हुए 16 RAT Sample मे से 1 Positive
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में कोरोना संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को CHC हरिपुरधार में हुए 16 रैपिड एंटीजन टेस्ट मे से 1 की Report Positive पाई गई। इसके अलावा संगड़ाह में हुए 17, नौहराधार में 18 व लाना-चेता में हुए 11 को RAT नेगेटिव पाए गए।
Comments
Post a Comment