भाजपाइयों ने संगड़ाह में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अर्पित की श्रद्धांजलि
संगड़ाह। BJP मंडल इकाई द्वारा मंगलवार को संगड़ाह में जनसंघ के पहले अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी तस्वीर को श्रधासुमन अर्पित किए जाने के बाद भाजपाइयों द्वारा अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री बलवीर ठाकुर ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा की, उनके एक देश, एक निशान, एक विधान व एक प्रधान के सपने को भाजपा सरकार अथवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कशमीर से धारा 144 हटाकर साकार कर दिखाया है। उन्होने कहा कि, 23 जून से बलिदान सप्ताह के तहत क्षेत्र मे अलग-अलग जगहों पर पौधारोपण व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
CM हेल्पलाइन पर की बिरवाणा में बान के पेड़ काटने की शिकायत
वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे का भी हुआ खुलासा
संगड़ाह। वन परिक्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले अरट गांव के समीप बिरवाणा के जंगल मे एक शख्स द्वारा बान के दर्जन भर के करीब पेड़ काटे जाने तथा वन भूमी पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत गोविंद सिंह स्थानीय व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री Helpline पर की गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार गत 13 जून के बाद मंगलवार को वह फिर से उक्त मामले मे मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर चुके हैं, मगर वन विभाग द्वारा संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने बताया कि, पेड़ काट कर बनाए गए खेतों की फोटो भी वन कर्मियों को भेज चुके हैं, मगर गार्ड व अन्य वनकर्मी फोन पर उन्हे पेड़ काटे जाने वाली जगह का पता न चलने की बात कह रहे हैं। उन्होने कहा कि, प्रभावशाली व्यक्ति जीत सिंह द्वारा पेड़ काटकर यहां खेत बनाए जाने के मामले मे विभाग द्वारा डीआर तक नही काटी गई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी संगड़ाह शमशेर सिंह तथा बीओ विरेन्द्र सिंह ने बताया कि, उन्होंने जमीन की निशानदेही के लिए तहसीलदार संगड़ाह को लिखा है। RO ने कहा कि, गत सप्ताह निरीक्षण के दौरान वन विभाग की टीम को कटे हुए पेड़ नहीं मिले तथा आज गार्ड मनमीत को दोबारा उक्त पेड़ों का जायजा लेने के लिए भेजा गया है। डीएफओ रेणुकाजी श्रेष्ठानंद शर्मा ने कहा कि, इस मामले की जांच के निर्देश आरओ संगड़ाह को दे दिए गए हैं और यदि वन विभाग की जमीन पर कब्जा हुआ तो इस बारे आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
रेडली पंचायत को एसके टेलर ने भेंट किए 500 मास्क
अब तक 19 मार्च से लोगों को निशुल्क मास वितरित कर चुके हैं टेलर
संगड़ाह। दर्जी की दुकान से अपना जीवन यापन करने वाले संगड़ाह के एसके टेलर द्वारा 14, मार्च, 2020 से अब तक लोगों को 19 हजार के करीब मास्क वितरित किये जा चुके हैं। मंगलवार को इन्होने रेडली पंचायत को 500 मास्क की खेफ वितरित की। पंचायत प्रधान हेमचंद चौहान ने उक्त मास्क वितरित करके के लिए टेलर का धन्यावाद किया। उन्होने कहा कि, पंचायत के हर वार्ड मे मास्क का वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि, उक्त टेलर द्वारा अब तक क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों तथा पंचायतों में 19,000 के करीब मास्क निशुल्क वितरित किए जा चुके हैं। 26, जनवरी, 2020 को प्लास्टिक फ्री इंडिया में योगदान अथवा कपड़े के बैग निशुल्क वितरित करने के लिए जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा उक्त टेलर को सम्मानित भी किया जा चुका है।
Comments
Post a Comment