गेहल संपर्क मार्ग पर मैक्स Pic-Up खाई में गिरी, 1 की Death, 9 घायल

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार हैलिपैड-गेहल संपर्क मार्ग पर गुरुवार देर सांय मैक्स पिकअप HP-64- 8824 के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। मृतक जयवंती देवी गांव गेहल की रहने वाली है।  दुर्घटनाग्रस्त मे घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया है। 
SDM Civil संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, मृतक के आश्रितों को 20 हजार तथा घायलों को 10-10 रूपए की फौरी राहत राशि जारी की गई है। घायलों मे गवाहू निवासी गोपाल ठाकुर स्पूत्र सही राम  उम्र 45 वर्ष, राधा देवी पत्नी दीप राम निवासी गेहल -40, अनीता देवी पत्नी वेद प्रकाश निवासी डाहर -30, चालक हरदेव निवासी बड़वार -38, राजेंद्र सिंह पुत्र बलिराम निवासी गेहल -42 नीलम पुत्री गुमान सिंह निवासी डीमाइना -22 आदि शामिल है।

बयोंग मे भूस्खलन से जमींदोज हुई पशुशाला 

2 गाय सहित आधा दर्जन मवेशियों की दबकर मौत 

SDM ने नायब तहसीलदार को दिए निरिक्षण के आदेश

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के गांव बयोंग में कंठिराम नामक किसान की पशुशाला भूस्खलन की चपेट मे आने से आधा दर्जन मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। भारी बारिश के बाद मलवा अथवा बड़े-बड़े पत्थर पशुशाला पर आ गिरे, जिससे दो गाय, दो बछड़ी व दो बकरे जिंदा दफन हो गए। भूस्खलन अथवा मलबा आने से गांव की पेयजल योजना भी क्षतिग्रस्त हो गई तथा रास्ता बंद हो गया। कंठिराम की पशुशाला घर से थोड़ी ही दूरी पर तथा जब उन्होने भूस्खलन व चट्टाने गिरने की आवाज़ें सुनी तो पशुशाला की तरफ आए। बुधवार रात करीब 11 बजे पशुशाला पूरी तरह मलबे के बीच दब चुकी थी। पीड़ित परिवार ने गांव के अन्य लोगों को मदद के लिए बुलाया। रात का समय और मौसम खराब होने के चलते लोग कुछ नही कर सके। गुरुवार सुबह मलवा हटाने व पशुओं को रैस्क्यु का कार्य शुरू किया गया। गांव वालों की मदद से पशुओं को मलबे के बीच से बाहर निकाला गया, मगर सभी मर चुके थे। पीड़ित परिवार ने सरकार प्रशासन से यथासंभव मदद की गुहार लगाई है, हालांकि खबर लिखे जाने तक यंहा पटवारी के अलावा प्रशासन की तरफ से कोई नही पंहुचा। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, नायब तहसीलदार हरिपुरधार का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे नायब तहसीलदार नौहराधार को घटनास्थ का निरिक्षण करने को भेज दिया गया है। घटनास्थल पर गए पटवारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि, कंठिराम की गौशाला मे 6 पालतू पशु दबकर मर गए हैं तथा करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है। नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है।

संगड़ाह में नवोदय प्रवेश परीक्षा केंद्र न रखे जाने से अभिभावकों में रोष 

Corona काल को देखते हुए सिरमौर प्रशासन से की मामले मे हस्तक्षेप की मांग 

जिला के अन्य सभी शिक्षक खंडों में रखे गए हैं छठी कक्षा के एक्जाम सेंटर 

संगड़ाह। नागरिक उपमंडल मुख्यालय अथवा प्रारंभिक शिक्षा खंड संगड़ाह में नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा का केंद्र न रखे जाने पर क्षेत्र के अभिभावकों ने जेएनवी प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई। सुरेन्द्र सिंह, अशोक, राजेन्द्र शर्मा, अनिल ठाकुर, चंपा देवी, कमलेश व गोपाल आदि अभिभावकों ने कोरोना काल में 93 सरकारी व 8 निजी प्राथमिक स्कूलों वाले इस शिक्षा खंड के सैकड़ों छात्रों को छटी की प्रवेश परीक्षा देने अन्य शिक्षा खंडों में जाने के लिए मजबूर किए जाने के लिए JNV प्रबंधन के प्रति रोष जताया। अभिभावकों ने छोटे बच्चों को अन्य क्षेत्रों मे परिक्षा के लिए भेजे जाने से कोरोना संक्रमण की आशंका जताई तथा सिरमौर जिला प्रशासन से इस मामले मे हस्तक्षेप कर आगामी 11 अगस्त को संगड़ाह में भी उक्त परिक्षा आयोजित करवाने की मांग की। नवोदय विद्यालय नाहन के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने इस बारे जारी आधिकारिक बयान में जिला में कुल 12 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाने की जानकारी दी हैं तथा इनमें संगड़ाह सेंटर नहीं रखा गया है। पांवटा साहिब कस्बे में जहां दो सेंटर रखे गए हैं, संगड़ाह खंड मे गत वर्षों की तरह इस बार सेंटर रखा ही नही गया। नवोदय विद्यालय द्वारा इस बारे जारी Helpline number पर मौजूद कर्मचारियों के अनुसार इस बार कम छात्रों द्वारा परीक्षा फार्म भरे जाने के चलते संभवतया संगड़ाह में सेंटर नहीं रखा गया है। आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह के कार्यवाहक Principal प्रवीण कुमार तथा खंड शिक्षा अधिकारी संगड़ाह जोगिंद्र पुंडीर ने कहा कि, नवोदय विद्यालय द्वारा जारी की गई सिरमौर जिला के परीक्षा केंद्रों की सुची मे संगड़ाह शामिल नही है।

वन मंत्री ने पांवटा साहिब में किए कईं योजनाओं के लोकापर्ण व शिलान्यास

नाहन । वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया व उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज पांवटा साहिब विघानसभा क्षेत्र में 1 करोड 60 लाख ₹ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं के लोकापर्ण व शिलान्यास किए। इस अवसर पर उन्होंने पांवटा साहिब वन मंडल के भगानी वन रेंज के अंतर्गत राजपुर में 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इंसपेक्शन हट का शिलान्यास किया और 90 लाख रुपये की लागत से तैयार ईको पार्क का निरिक्षण किया व 2 लाख की लागत से निर्मित वाटिका का लोकार्पण भी किया। इस स्वर्णिम वाटिका को हिमाचल प्रदेश के राज्य के स्वर्ण वर्ष (50 वर्ष) के उपलक्ष्य में बनाया गया है।  उन्होंने इस मौके पर अमरूद का पौधा रोपित करते हुए कहा कि, इस बरसात में पूरे प्रदेश में 1 करोड 50 लाख पौधे रोपित किए जाएगे।  उन्होंने भगानी वन विश्राम गृह में 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरे व चारदिवारी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर वनमंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुए दो एम्बूलैंस रोड़ देने की घोषणा की जिससे भगानी सहित इसके आसपास की सात पंचायतों खोदरी माजरी, गोजर, सालवाला,मानपुर देवडा, गोरखूवाला व सिंहपुरा के लोग लाभान्वित होंगें। उन्होंने भगानी क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल मैदान का निर्माण करने व भगानी के हर्बल पार्क के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। वन मंत्री ने मटरुवाला स्थित वन विश्राम गृह में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने नवीनीकृत कमरों का लोकापर्ण किया व  20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास भी किया।उन्होंने बातामण्डी मे  25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जल भण्डारणसाईट का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि जल भंडारन योजना वन विभाग की एक नई महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत वन क्षेत्रों के बहते पानी को संग्रहित किया जाएगा और उन जगहों को रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा जहां पानी की कमी है। यह सिंचाई नहरों, शुष्क जल चैनलों आदि के पुनर्भरण और निर्वाह में सहायता करेगा। इसके अलावा इस योजना से वन्यजीवों के लिए भी पानी की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर वन मंत्री ने वन कर्मी दलीप सिंह, अभय अग्रवाल, राजकुमार,अमित, वनीता, जामिल, अजय, अपिन्द्र कुमार, रोहित कुमार दयाराम, पूजा, सुरेन्द्र, चेतराम व कैलाश को वर्दी व किट प्रदान कर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, राज्य खाद्य एंवआपूर्ति बोर्ड के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, मडलाध्यक्ष अरविद गुप्ता, जिला परिषद कीअध्यक्षा सीमा कन्याल, बीडीसी अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, एमीएमसीअध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, वन अरण्यपाल सरीता दिवेद्धी, एसडीएम विवेक महाजन सहित विभिन्नविभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments