Police ने हरिपुरधार के समीप रंगे हाथों धरा चरस तस्करी का आरोपी

इस साल अब तक आधा बार पकड़ी जा चुकी हैं मादक द्रव्य की खेफ
संगड़ाह। Police Station संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार के समीप पुलिस द्वारा एक शख्स से 670 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि Traffic Checking अथवा नाके के दौरान कुपवी तहसील के बोरा गांव के 52 वर्षीय निका राम से उक्त चरस बरामद की गई। संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल मार्ग पर देर रात पैदल ही निकल रहे आरोपी को पुलिस ने शक के आधार पर रोका और तलाशी ली। एएसआई गोविंद राम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त कार्यवाही की गई तथा प्लास्टिक के बैग मे चरस बरामद हुई। गौरतलब है कि, इस वर्ष अब तक इस क्षेत्र मे 6 बार पुलिस द्वारा मादक द्रव्य पकड़े जा चुके हैं।
गत फरवरी माह मे हरिपुरधार के समीप 828 ग्राम तथा मार्च माह में 2 किलो 518 ग्राम व 661 ग्राम चरस बरामद की गई। इसके अलावा मई माह में हरिपुरधार के समीप एक शख्स को जहां अफीम व डोडे के साथ गिरफ्तार किया गया, वहीं गत्ताधार में एक दुकान से 104 ग्राम चरस बरामद की गई। शुक्रवार को संगड़ाह मे भी भांग से चरस निकलने वाले का Video बनाने वाले एक शख्स पर हमले का मामला पुलिस मे दर्ज हुआ। जानकारी के अनुसार गर्मियों तथा बर्फबारी के दौरान क्षेत्र में पड़ोसी राज्यों से आने वाले पर्यटकों मे से भी कईं लोग चरस अथवा नशीले पदार्थ खरीदते हैं, जिसके चलते क्षेत्र मे यह अवैध धंधा जोर पकड़ रहा है। सुत्रों के अनुसार कुछ लोग जहां सड़क पर ही उक्त अवैध धंधे को अंजाम देते हैं, वहीं कुछ होटल, ढाबों व विशेष दुकानों से संपर्क मे रहते है। इस साल SIU Sirmaur तथा Local पुलिस इस नशे के अवैध कारोबार को लेकर स्तर्क दिख रही है। DSP संगड़ाह का कार्यभार देख रहे SDPO राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने निका राम नामक शख्स से 670 ग्राम चरस बरामद किए जाने की पुष्टि की । उन्होंने कहा कि, आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा मामले की तहकीकात जारी है।

संगड़ाह-चौपाल मार्ग सप्ताह भर से बंद 

पंचभैया में तिरपाल ओढ़ कर करना पड़ रहा है डंगे का निर्माण

बारिश न थमने से हो रही सुरक्षा दीवार लगाने मे देरी

संगड़ाह। सिरमौर व शिमला जिला को जोड़ने वाले संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल Road पर एक सप्ताह बाद भी पंचभैया के समीप यातायात बहाल नही हो सका। पंचभेया खड्ड के समीप डंगा गिरने के कारण क्षेत्र का यह मार्ग बंद है। लोक निर्माण विभाग ने हालांकि यहां डंगा लगाने का कार्य शुरू कर दिया है, बारिश का दौर न थमने के कारण निर्माण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बारिश से बचाव के लिए निर्माण स्थल पर तिरपाल ओढ़ दी गई है और डंगे का निर्माण कार्य लगातार जारी है। विभाग के सनुसार यदि भारी बारिश न हुई तो एक सप्ताह के भीतर ही डंगा तैयार हो जाएगा तथा इस मार्ग पर यातायात बहाल हो जाएंगा। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह व चौपाल के ऊपरी हिस्सों मे घने हिमालई जंगल होने के चलते यहां अन्य इलाकों से ज्यादा बारिशे होती है। एक सप्ताह पूर्व हुई भारी बारिश से कुपवी क्षेत्र की सभी 7 सड़के बंद हो गई थी। इनमे से कुपवी-सैंजखड्ड-नेरवा मार्ग सहित अन्य 6 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही तो शुरू हो गई है, हालांकि 5 पर बसों व भारी वाहनों की आवाजाही अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। कुपवी-देइया सड़क भी एक डंगा गिरने से पिछले 12 जुलाई से बंद है। लोक निर्माण विभाग के SDO कुपवी अजय गाजटा ने बताया की, भारी बारिश से कुपवी उपमंडल की 7 सड़के बंद हो गई थी। उन्होंने कहा की, क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिसके सड़कों को खोलने के कार्य बाधित हो रहा है। उन्होंने बताया की कुपवी-नेरवा सड़क पर बस सेवाएं बहाल हो गई है तथा हरिपुरधार-कुपवी मार्ग पर सप्ताह भर मे यातायात बहाल करना लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

संगड़ाह में आज भी 1 शख्स पाया गया Positive  

क्षेत्र में नहीं थम रहा है कोरोना संक्रमण 

संगड़ाह। देश व प्रदेश में भले ही गत माह से कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है, मगर उपमंडल संगड़ाह में उक्त महामारी जाने का नाम नही ले रही है। शनिवार को भी यहां एक शख्स Covid पॉजिटिव पाया गया। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सीएससी संगड़ाह में कुल 13 सैंपल हुए जिनमें से एक पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव शख्स रतवा गांव का है तथा गुरुवार को भी साथ लगते थौला गांव के 2 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। शनिवार को स्वास्थय खंड मे कुल 78 सैंपल हुए तथा संगड़ाह के अलावा अन्य सभी 5 संस्थानों में हुए Sample Nagetive पाए गए। गौरतलब है कि, कोरोना काल मे उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह सीएचसी मे जहां 5 माह से 108 Ambulance नही है, वहीं Doctors की संख्या महज  2 तथा Oxigen बेड एक ही है। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने आज एक सैंपल पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की। स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डॉ अनुप्रिया ने क्षेत्रवासियों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की।

क्षेत्र मे अब तक 20 हजार से जयादा Mask वितरित कर चुके हैं इसके टेलर 

लुधियाना पंचायत को दिए 600 मास्क 

संगड़ाह। देश में कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर निशुल्क वितरित करने का अभियान छेड़ने वाले संगड़ाह के एसके टेलर अब तक 20,100 के करीब मास्क बांट चुके हैं। उक्त Tailor द्वारा शनिवार को लुधियाना पंचायत को 600 मास्क वितरित किए गए। उन्होंने पंचायत प्रधान वीरेंद्र उर्फ बिट्टू को मास्क की खेप भेंट की। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में कोरोना संक्रमण जारी रहने तथा सभी को वैक्सीन न लगने तक वह अपना मास्क वितरण अभियान जारी रखेंगे। गौरतलब है कि, देश मे लाकडाउन लागू होने से पहले ही 14 मार्च 2020 से वह लगातार क्षेत्र में मास्क वितरित कर रहे हैं। इलाके के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व पंचायतों के अलावा वह महिला मंडल, युवक मंडल आदि संगठनों तथा दुकान मे आने वाले लोगों को भी मास्क वितरित करते हैं। उक्त मास्क वह खुद अपनी सिलाई मशीन पर तैयार करते हैं।

Covid Vaccination जागरूकता हेतु आयोजित 5 दिवसीय मोबाइल वैन अभियान संपन्न

कौलांवाला भूड़ में आयोजित मुफ्त टीकाकरण कैंप में 176 लोगों को लगा टीका

नाहन। देश में मुफ्त कोविड टीकाकरण अभियान व कोरोना से बचाव हेतु उचित व्यवहार अपनाने के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो (LOB) द्वारा 5 दिनों के लिए जिला सिरमौर में मोबाइल जागरुकता वैन, मुफ्त कोरोना टीकाकरण कैंप और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। यह पांच दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो के प्रदर्शनी अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि, अभियान के आखरी दिन आज कौलांवाला भूड़़ में Free Covid Vaccination camp आयोजित किया गया, जिसमें 176 लोगों को टीका लगा।  

LOB ने बताया कि, गत 20 जुलाई को उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने अपने कार्यालय से मोबाइल जागरूकता वैन को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया था। इस दौरान उपायुक्त ने लोगों से मु्फ्त टिकाकरण अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की और साथ ही कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने की अपील की थी। अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि सिरमौर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के सहयोग से मोबाइल वैन ने 20 जुलाई से 24 जुलाई तक जिला के अलग-अलग व दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण अभियान में भाग लेने और कोविड से बचाव हेतु जरूरी उपायों के बारे में ऑडियो संदेशों व पंपलेट द्वारा जागरूक किया। इस दौरान लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, जिला सिरमौर के ददाहु और कौलांवाला भूड़ में मुफ्त कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन भी किया गया।


 

Comments