कारगिल विजय दिवस पर SDM संगड़ाह ने सम्मानित किए पूर्व सैनिक, BDO office के मुद्दे पर कफोटा मे प्रदर्शन

जंग में RT शेल से घायल जवान जोगिंद्र ने सांझा किए अपने अनुभव
संगड़ाह। कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ के अवसर पर संगड़ाह में एसडीएम डॉ विक्रम नेगी द्वारा पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के बाद SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि, इस युद्ध में शाहदत देने वाले हिमाचल के 52 वीर सैनिकों को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि, 1999 में विषम परिस्थितियों में कारगिल की जंग जीतने वाले भारतीय सेना जवानों के इस पराक्रम से दुनिया भर मे देश का मान बढ़ा है। समिति सभागार मे आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान एसडीएम तथा मौजूद भाजपा नेताओं द्वारा कारगिल की जंग में घायल हुए पूर्व सैनिक जोगिंद्र पुंडीर के अलावा शहीद कुलदीप की पत्नी फुलमा देवी व शहीद प्रशांत के माता-पिता को भी शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कारगिल की जंग में आरटी शेल हमले से घायल जवान रविंद्र पुंडीर द्वारा अपना इस लड़ाई का अनुभव सांझा किया गया। उन्होंने कहा कि, कारगिल की लड़ाई के दौरान भारतीय सैनिक विषम परिस्थितियों में बर्फ का पानी पीकर भी दुश्मनों के दांत खट्टे करते रहे और जीत हासिल की।
उन्हे कारगिल की जीत की खबर अस्पताल मे मिली और वह अपना सारा दर्द भूल गए। इस दौरान पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा, पूर्व विधायक रूप सिंह व BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर के अलावा तहसीलदार आत्माराम नेगी, कार्यवाहक बीडीओ हरमेश ठाकुर, भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश कंठ, मीडिया प्रभारी रणदीप शर्मा व कैप्टन केएल शर्मा सहित दो दर्जन से अधिक पूर्व सैनिक मौजूद रहे। एसडीएम व मौजूद गणमान्य लोगों द्वारा सभी पूर्व सैनिकों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सोमवार को समिति सभागार मे आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम ने मौजूद सभी अधिकारियों को पूर्व सैनिकों के किसी भी काम से दफ्तर में आने पर उनके सम्मान का ध्यान रखने को कहा। उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार मे शहीद अशोक राणा स्मारक पर भी कारगिल विजय दिवस मनाया गया। सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बलवीर चौहान सहित क्षेत्र के कईं भाजपा नेता मौजूद रहे।

तिलौरधार मे BDO office के खिलाफ कफोटा में प्रदर्शन   

कफोटा। हिमाचल सरकार अथवा मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए शिलाई के तिलौरधार में खंड विकास कार्यालय खोलने के निर्णय के खिलाफ कफोटा क्षेत्र के विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। सोमवार को उक्त मुद्दे पर निकाली गई रैली के दौरान लोगों ने जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने तथा उक्त कार्यालय कफोटा में खोलने की मांग की।

Degree College संगड़ाह महाविद्यालय में Online Admission शुरू

संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में बीए, बीकाम व बीएसई छात्रों के लिए ऑनलाइन दाखिले आरंभ कर दिए गए हैं। कार्यवाहक प्रानाचार्य डॉ देवराज शर्मा ने बताया कि, प्रदेश सरकार की Civid-19 गाइड लाइन के अनुसार सत्र के लिए ऑनलाइन दाखिले करवाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। छात्र BA, बीकॉम व B.Sc प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया की जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट www.gcsangrah.in पर प्राप्त कर सकते हैं। महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी प्रो अंबरा ठाकुर ने बताया कि, दी गई वेबसाइट के लिंक पर जाकर Form भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत आवश्यक दस्तावेज भी इसी पर अपलोड किए जाएंगे। प्रवेश शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा होगा। उन्होंने बताया कि, छात्रों को दिक्कत आने पर विशेष परिस्थितियों में ही महाविद्यालय में प्रातः 10:30 बजे से बाद दोपहर 2:30 तक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। दाखिले के लिए सभी छात्रों की ईमेल आईडी का होना अति आवश्यक है।

जाम लगने का कारण बनने वाले वाहनों पर संगड़ाह Police ने कसी नकेल 

बस अड्डा बाजार संगड़ाह में जाम लगने का कारण बनने वाले वाहनों पर नकेल कसते हुए Police द्वारा सोमवार को गलत पार्किंग के चालान काटे गए। शनिवार व रविवार को यहाँ नए नियमोें अथवा तकनीकि दिक्कतों के चलते चालान नही हो सके थे। SHO की मौजूदगी में आज लोग Mask पहने दिखे। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में आज हुए सभी RAT Sample Nagetive पाए गए।

सिरमौर में TB मरीजों की पहचान के चलाया जाएगा अभियान

एक माह में 609 गठित टीम क्षय रोगियों की करेगी पहचान 

जिला में 8 अस्पतालों मे स्थापित किए जाएगे कफ कॉर्नर

नाहन । जिला सिरमौर मे पहली अगस्त, 2021 से स्वास्थ्य विभाग व महिला एंव बाल विकास विभाग की टीम घर द्वार जाकर टीबी मरीजों की पहचान करेगी और लक्षण पाए जाने पर बलगम की जांच TB Testing सैंटर पर जांच के लिए भेजेगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की विशेष समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि, जिला मे क्षय रोगियों की पहचान के लिए खण्ड स्तर पर 609 टीमों का गठन किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर व महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ता और आवश्यकता पडने पर आयुर्वेदिक विभाग के फार्मासिस्ट की सहायता ली जाएगी। जो कि 01 अगस्त से जिला की प्रत्येक पंचायतों व सभी गांव में घर-घर जाकर, टीबी मरीजों की पहचान करेगी। DC ने विभाग को आदेश दिए कि, जिला के सभी हाई रिस्क क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र व निर्माणाधीन कार्यो में लगे लोगो की टीबी जांच करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त 28 जुलाई से 31 जुलाई, 2021 तक गठित टीमों को विधिवत प्रशिक्षण देना भी सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि जिला में 8 स्थानों जिसमें शिलाई, पांवटा साहिब, ददाहू, सरांहा, राजगढ, नौहराधार व संगड़ाह व Medical College नाहन में कफ कॉर्नर स्थापित किया जाएगा। जिसमें जिलावासी बलगम की मुफ्त जांच करवा सकते है। Deuty Commissioner ने बताया कि, विभाग द्वारा क्षय रोग पर काबू करने के लिए ‘टीबी आरोग्य साथी’ एप लॉच किया गया है। इसके अतिरिक्त क्षय रोग के बारे में अधिक जानकारी के लिए 104 टोल फ्री नम्बर पर भी सम्पर्क करा सकते है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करे। टीबी की शुरुआती लक्षण पाए जाने पर बलगम की जांच करवाए ताकि शुरुआती स्तर पर ही इसे ईलाज कर रोका जा सके। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकरी डा. वीना सांगल ने आगामी अगस्त माह से आरंभ होने वाले टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत एक्टिव केस फाइंडिंग का प्रारुप प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि, जिन लोगों को 2 हफते से अधिक खांसी व बुखार है या वजन कम होना व रात को अधिक पसीना आना, गले में गांठ होना, पेट में दर्द होना व छाती में दर्द होने के लक्षण है तो यह टीबी हो सकता है इसलिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच अवश्य करवाएं। बैठक में जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, DPO ICDS राजेन्द्र नेगी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र ज्ञान सिंह चौहान सहित आदि भी मौजूद रहे।


 

Comments