22 अगस्त तक बंद रहेंगे School, सिरमौर में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगी Buses : DM

वैक्सीन प्रमाण पत्र या RT-PCR - रिपोर्ट से ही मिलेगा सिरमौर में प्रवेश
नाहन । हिमाचल में Civid-19 के बढ़ते सक्रिय मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों का अनुसरण करते हुए DM सिरमौर रामकुमार गौतम ने जिला सिरमौर में इस महामारी के प्रसार को रोकने सम्बन्धी नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। उक्त आदेशानुसार दूसरे राज्यों से जिला में आने वाले पर्यटकों व लोगों को Covid Vaccination प्रमाणपत्र (दोनो डोज) या आरटीपीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट, जो कि 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए, अथवा 24 घण्टे के दौरान की आरएटी नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। 

जिला के सभी स्कूलों, जिसमें आवासीय स्कूल भी शामिल हैं, को 22 अगस्त, 2021 तक बंद कर दिया गया है जबकि, शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी स्कूल आएंगे तथा शिक्षा विभाग द्वारा आवासीय विद्यालयों के लिए कोविड-19 रोकथाम सम्बन्धी SOP तैयार की जाएगी। जिला में 13 अगस्त, 2021 से अंतरराज्यीय, अन्तर जिला व जिला के भीतर सार्वजनिक परिवहन बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगी। अंतरराज्यीय बसों में आरटीपीसीआर, RAT अथवा वैक्सीन प्रमाण पत्र होने पर ही यात्री को बस में बैठने की अनुमति दी जाएगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। जिला के सभी उप मण्डलाधिकारी व पुलिस अधिकारी इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन व आदेशों को लागू करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी व्यक्ति द्वारा कोविड-19 के लिए जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना न करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 और IpC की धारा 188 में किए गए प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


महामहिम ने की संगड़ाह के रोडो जूस की सराहना 

1st Time हिमाचल राजभवन पंहुचा संगड़ाह की महिलाओं का बुरास जूस

BDC Chairman मेलाराम शर्मा ने महामहिम से की शिष्टाचार भेंट 

संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह की महिलाओं द्वारा बड़े पैमानें पर तैयार किए जा रहे Rhododendron Juice व स्क्वैश की राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सराहना की। महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उक्त घरेलू उत्पादों को बेचने के लिए उन्हे निशुल्क दुकान उपलब्ध करवा चुके पंचायत संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा द्वारा गुरुवार को महामहिम को इस बारे विस्त्रित जानकारी दी गई। मेलाराम शर्मा ने शिमला में राज्यपाल महामहिम आर्लेकर से शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्हें सिरमौर जिला की सामाजिक, आर्थिक व लोक सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी। राज्यपाल के प्रेस सचिव रह चुके मेलाराम शर्मा ने श्री आर्लेकर को हिमाचल का राज्यपाल बनने पर बधाई दी और उनका औपचारिक स्वागत किया। उन्होंने राज्यपाल को संगड़ाह विकास खंड की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किया गया बुरास का जूस भेंट करते हुए इसके औषधीय गुणों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि, महिलाओं के समूहों द्वारा बुरास का जूस, जैम व स्क्वैश तैयार किए जाने से न केवल इस गुणकारी अमूल्य वन संपदा का सदुपयोग हो पाया है, बल्कि यह सैंकड़ों महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने का साधन भी बना है। राज्यपाल ने महिलाओं द्वारा तैयार किए गए  बुरास के फूलों के जूस व अन्य उत्पादों की सराहना की।

High School डुंगी मे मनाया अमृत महोत्सव

SDM ने लिया असुरक्षित स्कूल भवन का जायजा

संगड़ाह। शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला डुंगी के एक असुरक्षित भवन का संबंधित कमेटी के अध्यक्ष एंव एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी व शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक दयाराम भोगल, परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ऋषि पाल शर्मा, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जोगिंदर पुंडीर तथा एसडीओ लोक निर्माण विभाग रामभज आदि सदस्यों द्वारा निरिक्षण किया गया। उक्त निरिक्षण के बाद उच्च पाठशाला डुंगी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम मे स्थानीय महिलाएं व एसएमसी सदस्य भी शरीख हुए। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने लोगों को स्वच्छता अभियान तथा कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया गया। इसके साथ भौण-कडियाण मिडिल स्कूल में पिछले कईं वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद का निपटारा करके एसएमसी को सुझाव दिए गए कि, या तो प्राथमिक पाठशाला के साथ वाली भूमि के साथ मिडिल स्कूल का कार्य प्रारंभ किया जाए या दूसरी जगह 2 बीघा से अधिक भूमि का चयन करके भवन पाठशाला भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाए।

सिरमौर जिला परिषद Chairperson ने पालर मे सुनी समस्याएं 

10 साल से लंबित संगड़ाह Hospital के भवन का भी निरीक्षण किया 

संगड़ाह। सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल द्वारा गुरुवार को उपमंडल संगड़ाह के गांव लाना पालर में स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इस दौरान उन्होंने 2 साल से लंबित 32 लाख की लागत से बनने वाले जमा दो विद्यालय लाना पालर के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता संगड़ाह को जल्द इस भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश भी फोन पर दिए। जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2011 से लंबित करीब 7 करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियंता रतन शर्मा के अनुसार इस भवन का 90 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा रिवाइज्ड Budget के मुताबिक 2 करोड़ की शेष राशि स्वास्थय विभाग द्वारा जारी न किए जाने के चलते निर्माण कार्य पूरा नही हो सका है। इसके अलावा सीमा कन्याल द्वारा गुरुवार को क्षेत्र की भावण-कड़ियाणा पंचायत का भी दौरा किया गया।‌ इस दौरान उनके साथ शर्मा नंद, राजेश शर्मा, बलवीर ठाकुर, अनिल भारद्वाज, विनय शर्मा व जगत कन्याल आदि क्षेत्र के भाजपाई व पंचायत प्रतिनिधी भी मौजूद रहे। 


Comments