District मे कोरोना टीकाकरण का 87% कार्य पूरा - CMO
स्वास्थ्य खण्ड धगेड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ प्राप्त किया 103% लक्ष्य
डॉ संजीव सहगल ने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड पच्छाद में 63,263 लोगों को टीकाकरण कर 86 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। इसी प्रकार, राजपुर स्वास्थ्य खण्ड द्वारा 1,38,529 लोगों का टीकाकरण कर 99 प्रतिशत, स्वास्थ्य खण्ड संगडाह में 35,837 लोगों का टीकाकरण कर 67% तथा शिलाई स्वास्थ्य खण्ड द्वारा 25,051 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाकर 53% लक्ष्य हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि, जिला में कोरोना कोविशिल्ड वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, अतः लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आकर टीकाकरण करवाना चाहिए ताकि हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीत सकें।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा के हिमाचल पंहुचते ही उमड़ी भीड़
सोलन। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा सूचना एवं प्रसारण विभाग मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा ने गुरुवार को जैसे ही हिमाचल में प्रवेश किया समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी। हिमाचल भवन चंडीगढ़ में कार्यक्रम की शुभारंभ के दौरान हालांकि लोग सैकड़ों मे ही दिखे, मगर इसके बाद काफिला और भीड़ दोनों बढ़ते गए। इस दौरान प्रदेश BJP अध्यक्ष व MP सुरेश कश्यप के अलावा Government of Himachal के कई Ministar व वरिष्ठ नेता उनकी यात्रा में शरीक हुए।
हरिपुरधार-रोनहाट मार्ग पर चट्टान मे बढ़ी दरार से भूस्खलन का खतरा
संगड़ाह। हरिपुरधार-रोनहाट Road पर शालना के समीप चट्टान में आई दरार से यहां भूस्खलन अथवा पहाड़ी दरकने का अंदेशा है। स्थानीय लोगों के अनुसार समय रहते पहाड़ को पीछे से नहीं काटा गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। हरिपुरधार से करीब 2 किलोमीटर दूर शालना नामक स्थान पर पहाड़ में कुछ वर्षो पहले दरारें आनी शुरू हुई थी। लोक निर्माण विभाग हालांकि यहां पहाड़ी को कटवाने अथवा सड़क चौड़ी करने के लिए टेंडर भी लगवा चूका है, मगर ठेकेदार ने जोखिम बताकर काम छोड़ दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगडाह आरके शर्मा से ने कहा कि, जल्द यहा सड़क चौड़ी करने अथवा पहाड़ी को काटने के लिए फिर से टेंडर आमत्रित किये जाएगें।
लाना पालर पंचायत ने उपायुक्त को भेजा पटवार वृत्त बदलने का प्रस्ताव
पटवारी संबंधी कार्यों के लिए तय करनी पड़ती है 20 Kilometer की दूरी
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लाना पालर ने क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए डुंगी व पालर राजस्व गांव को नजदीकी पटवार वृत संगड़ाह मे शामिल करने की मांग उपायुक्त सिरमौर, राजस्व विभाग व सरकार से की है। पंचायत प्रधान कृष्णा देवी की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा की बैठक में इस बारे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। पंचायत पदाधिकारियों ने यहां जारी बयान मे कहा कि, पालर गांव के लोगों को पटवारी संबंधी काम के लिए करीब 20 किलोमीटर दूर लुधियाना जाना पड़ता है और इस गांव के लिए केवल एक बस चलती है। पटवारी के पास अतिरिक्त कार्यभार होने की सूरत में सप्ताह में कुछ ही दिन वह पटवार खाने मे मिलता है और ऐसे में लोगों को दोनो तरफ 40 किलोमीटर की यात्रा कर बैरंग लौटना पड़ता है। पंचायत प्रतिनिधियों ने यहां जारी बयान मे कहा कि, यदि विभाग सही समझे तो राजस्व गांव डुंगी व पालर के साथ भावण-कड़ियाणा पंचायत के मौजों को शामिल कर नए पटवार Circle को बनाया सकता है और दोनो पंचायतों के बीच में डुंगी अथवा शियाघाटी नामक स्थान पर नया पटवार सर्कल खोला जा सकता है। यहां लोग इसके लिए निशुल्क जमीन देने को भी राजी है। उन्होने कहा कि, अंधेरी व लुधियाना पटवार वृत जहां केवल 3 किलोमीटर की दूरी पर है, वहीं पालर पंचायत का पटवार सर्कल 20 किलोमीटर दूर रखा गया है। भावण-कड़ियाणा पंचायत के प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि, उनकी पंचायत भी प्रशासन अथवा राजस्व विभाग को जल्द इन दोनों पंचायतों के लिए नया पटवार सर्कल शुरू करने का प्रस्ताव भेजेगी। उन्होंने कहा कि, पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में संगड़ाह तहसील की आधे से ज्यादा पंचायतों को नौहराधार व दादाहु मे खुली नई तहसीलों में शामिल किए जाने के बाद यहां आधे से भी कम पटवार वृत शेष बचे हैं। ऐसे में नए पटवार वृत्तों का निर्माण भी यहां किया जाना चाहिए।
रक्षा बंधन के लिए सजा बाजार, MV act व COTPA की अवहेलना पर चालान
भाई बहन के घनिष्ठ संबधों के सूचक रक्षा बंधन त्यौहार के लिए संगडाह में बाजार सज चुके हैं। राखी विक्रेताओं के साथ साथ यहां मंडोली गांव की SHG की महिलाओं द्वारा भी हस्तनिर्मित राखियां बेची जा रही है। संगड़ाह मे Police द्वारा बुधवार को MV act की अवहेलना तथा सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान के लिए 4 चालान किए गए। क्षेत्र मे आज भी लोग Mask के प्रति लापरवाह दिखे।
Comments
Post a Comment