बूथ पदाधिकारियों ने पिछले 2 विधानसभा चुनाव मे क्षेत्र मे भाजपा की हार के लिए गुटबाजी अथवा भीतरघात, Congress का दुष्प्रचार व प्रत्याशियों द्वारा कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया। शिविर में मौजूद चारों संभावित प्रत्याशियों को अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चेताया कि, हाई कमान द्वारा किसी को भी उम्मीदवार बनाए जाने की सूरत में पार्टी विरोधी गतिविधियों मे शामिल होने वाले नेता के खिलाफ पिछले चुनाव की तरह कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हिमाचल के पहले Chief Minister का चुनाव क्षेत्र रहे इस विधानसभा हल्के के पिछड़े़पन के लिए करीब चार दशक तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले एक ही परिवार के कांग्रेस विधायकों को मौजूद नेताओं ने जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान संगड़ाह मे सिविल अथवा ज्युडीशियल Court खोलने व हरिपुरधार तथा गत्ताधार की समस्याओं आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई। संगड़ाह व हरिपुरधार जोन के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में बूथ स्तर के सभी पदाधिकारियों को प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा संगठन को मजबूत करने के टिप्स भी मूल स्रौत्र व्यक्तियों द्वारा दिए गए। इस दौरान सभी भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान पर फोन पर ही करने के प्रयास का भरोसा भी दिया।
हरिपुरधार की समायरा को मिला लिटिल चैंपियन ऑफ स्पीक इंडिया अवार्ड
राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रही
संगड़ाह। लफ्ज़ मेरे स्पीक इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता में उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार की समायरा ठाकुर ने देश भर में पहला स्थान अर्जित किया है। समायरा ठाकुर ने सबसे कम उम्र में प्रतिभागी होने का भी गौरव प्राप्त किया है। आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष में लफ्ज़ मेरे स्पीक इंडिया की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। संगठन के फाउंडर नबी हसन ने बताया कि, प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों से 400 से अधिक चुनिंदा बच्चों को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता में कालेज व विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भी भाग लिया व सोशल मीडिया पर लगभग 5 लाख लोगों ने प्रतियोगिता को देखा। उन्होंने बताया कि, सबसे कम उम्र की प्रतिभागी होने पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुरधार की समायरा ठाकुर ने अपने तेज तर्रार भाषण से जजों का दिल जीत लिया और लिटिल चैंपियन ऑफ स्पीक इंडिया का खिताब अपने नाम कर दिया।
सरकारी समारोह मे मुख्य अतिथि एंव SDM के दाईं तरफ Congress नेता का बैठना चर्चा मे
मिनि सचिवालय संगड़ाह मे स्वतंत्रता दिवस समारोह का सीटिंग प्लान भाजपा को अखरा
संगड़ाह। मिनी सचिवालय परिसर संगड़ाह में आयोजित 75वें स्वाधीनता दिवस समारोह मे मुख्यातिथि एंव एसडीएम के दाईं तरफ़ एक स्थानीय कांग्रेस नेता का रहना अथवा बैठना चर्चा मे रहा। प्रदेश मे भाजपा के सत्तासीन होने के बाद से अब तक हालांकि अन्य क्षेत्रों की तरह यहां भी विभिन्न कार्यक्रमों मे VIP के साथ सोफे पर भाजपा नेता ही आमतौर पर दिखते थे, मगर स्वतंत्रता दिवस पर इस बार मुख्य अतिथि के दाईं तरफ कांग्रेस नेता बैठे दिखे। पुलिस गार्द की सलामी के बाद से कार्यक्रम समपन्न होने तक वीआईपी दीर्घा मे दिखे इस दृष्य की तस्वीरें जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वहीं कुछ भाजपाई इस बात से उखड़े भी बताए जा रहे हैं। वर्तमान में क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं मे शामिल पूर्व भाजपा प्रत्याशी बलवीर चौहान, जिला परिषद Chairperson सिरमौर सीमा कन्याल, बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा, भाजपा रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा व उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा आदी के अनुसार वह निमंत्रण न मिलने के चलते इस उपमंडल स्तरीय समारोह मे शामिल नही हुए। स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की व्यवस्था देख रहे एक बाबू ने मामले के तूल पकड़ने से पहले ही पत्रकारों को फोन कर बताया कि, उन्होने किसी भी कांग्रेस नेता को निमन्त्रण नही दिया था। उन्होने कांग्रेस के नेता अथवा कार्यकर्त्ताओं की वजाय खबर मे समारोह मे शामिल पूर्व विधायक एंव भाजपा नेता रूप सिंह का नाम डालने की अपील की, जिन्हे बाईं तरफ बिठाया गया था। जानकारी के अनुसार एक भाजपा नेता द्वारा इस बारे एसडीएम को फोन कर नाराजगी भी जताई गई। मंगलवार को विश्राम गृह परिसर संगड़ाह मे आयोजित भाजपा के त्रिदेव प्रशिक्षण शिविर के दौरान भी सूत्रों के अनुसार इस बारे चर्चा हुई। उधर संबधित अधिकारियों के अनुसार कोरोना काल के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के नेताओं अथवा ज्यादा लोगों को नही बुलाया जाता था।
संगड़ाह के लाना-चेता में हुई क्षत्रिय संगठन की बैठक
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले लाना-चेता में मंगलवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन तथा स्वर्ण मोर्चा की आम सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे स्वर्ण आयोग के गठन तथा क्षेत्रिय अथवा राजपूत बिरादरी की बेहतरी के लिए लोगों से इकजुट होने की अपील की गई। स्थानीय इकाई के अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने बताया कि, आगामी 24, अगस्त को प्रातः 11 बजे संगठन के प्रेदश अध्यक्ष रुमित ठाकुर की अध्यक्षता मे लाना चेता मे संगठन की अगली बैठक होगी।
DC ने सभी अधिकारियों को अपने घरों व Offices से स्वच्छता की शुरूआत को कहा
कार्यालयों में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र करने की करें व्यवस्था
नाहन । उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला के सभी अधिकारियों को अपने घरों व कार्यालयों में सम्पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के तहत उन्हें अपने घरों और कार्यालयों में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र करके रखना होगा।उन्होंने नगर परिषद और नगर पंचायत को सभी कार्यालयों से रोज कूड़ा उठाना सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के तहत जिला में 9 से 15 अगस्त तक आयोजित स्वच्छता सप्ताह की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। Deputy Commissioner ने कहा कि, अभी भी लोगों की सहभागिता इस अभियान में अपेक्षाकृत कम है, जिस वजह से सफाई का लक्ष्य अभी पूरी तरह से हासिल नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि, स्वच्छत हिमाचल अभियान आगे भी जारी रहेगा, इसलिए सामुदायिक भागीदारी से अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में जोड़ा जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि, जिला के सभी विकास खण्डों में अधिकारी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर एकत्र होने वाले कूड़े का सही तरीके से निष्पादन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित कुडे़दानों की सफाई समय-समय पर की जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रेस्टोरेंट व ढ़ाबों, जो आस-पास गंदगी फैलाते हैं, उन्हें स्वच्छता अभियान में जोड़ा जाए और उनके सहयोग से पहाड़ियों तथा ढ़लानों पर पड़े कुडे की सफाई करवाई जाए।उपायुक्त ने नगर पंचायत राजगढ को नगर परिषद की तर्ज पर डोर-टू-डोर शत प्रतिशत कुडा एकत्र करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने सभी अधिकारीयों को स्वच्छता सप्ताह के दौरान कि गई गतिविधियों से अवगत करवाने को कहा। बैठक में बताया गया कि स्वच्छता सप्ताह के दौरान लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और महिला मण्डल, युवक मण्डल, नेहरू युवा केन्द्र आदि के सहयोग से गलियों, सड़कों, पानी के टैंक, प्राकृतिक जल स्तोत्र की सफाई की गई और इस दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक एकत्र किया गया जिससे पॉलिब्रिक बनाई गई और गंदे प्लास्टिक को बेलींग के लिए भेजा गया ताकि उसे इंधन के रूप में सीमेंट फैकटरी में इस्तेमाल किया जा सके। बैठक में सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment