मल्ली देवी को पंचायत प्रधान ने बताया कि, गरीब एवं जरूरतमंत आवासहीन लोगों को मकान निर्माण करने हेतु धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ’मुख्यमंत्री आवास योजना’ आरम्भ की गई है। उन्होंने आवास बनाने के लिए ग्राम पंचायत में अर्जी दी और खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय राजगढ़ द्वारा मकान निर्माण के लिए 1.50 लाख ₹ की राशि स्वीकृत की गई। उन्होंने बताया कि, विभाग द्वारा मकान निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करने के अतिरिक्त 95 दिनों तक मनरेगा में काम भी दिया गया। उन्होंने पंचायत प्रधानों व पंचायत जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि, मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि पात्र व्यक्ति लाभ उठा सकें।
जिला परिषद Chairman ने सीमा कन्याल ने Students के साथ किया पौधारोपण
संगड़ाह College परिसर की फेंसिंग के लिए की 5 लाख की घोषणा
संगड़ाह। जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल द्वारा रविवार को राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में छात्रों के साथ पौधारोपण किया गया। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष के साथ मौजूद भाजपाईयों, NSS unit के छात्रों तथा महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा देवदार के पौधे लगाए गए। छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद, एसमसी अध्यक्ष हीरापाल शर्मा व स्थानीय शिक्षकों के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने महाविद्यालय मे खाली पड़े प्रवक्ताओं के पदों को जल्द भरने का भी भरोसा दिया। उन्होने कहा की, गत 16 फरवरी को विद्यार्थी परिषद का अनशन समाप्त करवाने के लिए जहां प्रदेश सरकार से यहां उसी दिन तीन शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था करवाई गई थी, वंही इसके बाद दो अन्य एसिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पद भरे जा चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय की जमीन की फेंसिंग के लिए 5 लाख का बजट संबंधित विभाग से उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की। गौरतलब है कि, वर्ष 2006 मे खुले राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की जमीन की फेंसिंग न होने के चलते 32 बीघा में से करीब दो बीघा भूमी पर जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण अथवा अवैध कब्जे हो चुके है। महाविद्यालय को हांलाकि हर साल अलग-अलग विभागों अथवा संस्थानो से बजट उपलब्ध होता है, मगर संबंधित स्टाफ के अनुसार तार-बाढ़ के लिए अब तक बजट उपलब्ध नहीं हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक रूप सिंह, SMC अध्यक्ष हीरापाल शर्मा व नारायण सिंह आदि भाजपाईयों के अलावा विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य सहित कईं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नाबालिग के बहलाकर अपहरण का मामला दर्ज
संगड़ाह पुलिस को अब तक नहीं मिला IPC 363 का आरोपी
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के गांव गत्ताधार की एक महिला ने उनकी नाबालिग बेटी का गत माह कमलेश पुत्र जगत सिह द्वारा काशीपुर द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण किए जाने का मामला दर्ज करवाया। 28 जुलाई को पुलिस टीम आरोपी के घर काशीपुर गई, मगर कमलेश के घर नाबालिग नही मिली। सोमवार को पुलिस थाना संगड़ाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल लड़की को बरामद किया जा चुका है तथा परिजनों के सुपूर्द किया गया है।
Comments
Post a Comment