स्वच्छ हिमाचल सप्ताह के तहत व्यापार मण्डल नाहन के लिए आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

नाहन । जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा 2021 के तहत आज रानी झांसी पार्क नाहन में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग व नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में व्यापार मण्डल नाहन के साथ मिलकर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कूड़ा इधर-उधर न फैलाएं क्योंकि नगर परिषद द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह घरेलू स्तर पर ही कूडे़ का पृथकीकरण कर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी को सौंपे। यदि कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा फैकते हुए दिखाई दे तो जागरुक नागरिक की जिम्मेदारी को निभाते हुए उसकी फोटो खींचकर सम्बन्धित वार्ड सदस्य या नगर परिषद के किसी भी कर्मचारी अथवा अधिकारी को उपलब्ध करवाएं ताकि ऐसे लोगों का चालान किया जा सके।

जिला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति पवित्रा पुंडीर ने कहा कि, हमारे घरों या व्यवसायिक परिसरों से निकलने वाला कूडा हमारी ही जिम्मेदारी है जिसका सही निष्पादन गीले और सूखे कूडे को अलग-अलग रखकर ही हो सकता है। यदि हमारे आस-पास का वातावरण प्रदूषित होगा तो उसका दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष व्यापार मण्डल नाहन प्रकाश जैन, मनोनित पार्षद दुर्गेश चैधरी, पूर्व पार्षद नसीम बानो सहित व्यापार मण्डल के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

 


Comments