दिल का दौरा पड़ने से सेवानिवृत्ति चीफ फार्मेसिस्ट का निधन

पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने जताया शोक 
संगड़ाह। पशुपालन विभाग से बतौर चीफ फार्मासिस्ट सेवानिवृत्त हेमचंद भारद्वाज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।‌ उपमंडल संगड़ाह के गांव भावण के हेमचंद भारद्वाज की गत रात्रि अचानक हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई तथा गुरूवार को उनके पैत्रिक गांव मे उनका अंतिम संस्कार हुआ। पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष केआर पराशर, एसवीओ संगड़ाह डॉ अक्षय, पंचायत प्रधान भावण-कड़ियाणा राजेश भारद्वाज, बीडीसी अध्यक्ष संगड़ाह मेलाराम शर्मा तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर आदि ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जताई। 62 वर्षीय हेमचंद भारद्वाज ने काफी अर्से तक पशु चिकित्सालय संगड़ाह में सेवाएं दी तथा सेवानिवृत्ति के बाद वह विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे।

नरेंद्र सिंह चुने गए 10+2 विद्यालय सैंज SMC अध्यक्ष 

प्रधानाचार्य अशोक जसवाल बने सदस्य सचिव

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज की एसएमसी द्वारा नरेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। Principal अशोक जसवाल सदस्य सचिव चुने गए।‌ विद्यालय प्रबंधन समिति में पंचायत प्रधान करतार सिंह सहित कुल 19 सदस्यों को कार्यकारिणी मे रखा गया।‌ प्रबंधन समिति की पहली बैठक में स्कूल में Staff की स्थिति व समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई।

हरिपुरधार College में मनाया फिट इंडिया मोमेंट

संगड़ाह।‌ उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय हरिपुरधार में शुक्रवार को फिट इंडिया मोमेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो कर्म दत्त शर्मा ने एनसीसी इकाई के छात्रों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई।‌ उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारा भारत तभी फीट रह सकेगा, जब देश के युवा स्वस्थ होंगे।‌ इस दौरान उन्होंने छात्रों को योगा करने के लिए प्रेरित किया। इस उपलक्ष पर महाविद्यालय परिसर से 2 किलोमीटर की एक फिटनेस दौड़, योग एवं शारीरिक व्यायाम का भी आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के दर्जनों छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रो. दीवान चंद, प्रो. करण मोहिल व डॉ. विनोद कुमार आदि स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।

डेढ़ साल बाद भी नही खुला UCO Bank संगड़ाह की ATM का ताला 

बस अड्डा सगंड़ाह के बाजार संगड़ाह मे मौजूद UCO व राज्य सहकारी बैंक की एटीएम मशीनों पर लंबे समय से ताले लगने के चलते उक्त बैंकों के खाताधारकों, यात्रियों तथा व्यापारियों को परशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बैंक मे करोड़ों की रकम जमा करवा चुके रेणुकाजी डेम के कुछ विस्थापितों द्वारा यहां मूलभूत बैंकिंग सेवाएं न मिलने पर SBI मे भी खाते खुलवा चुके हैं। सहकारी बैंक ATM भी गत वर्ष से बंद है और संबधित कर्मी UPS खराब बता रहे हैं। UCO Bank के शाखा प्रबंधक के अनुसार उच्च अधिकारी फिलहाल ATM को लेकर रूचि नही दिखा रहे हैं।

MV act व COTPA के तहत चालान, रेप का आरोपी घर से गायब 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे वाहन अधिनियम की अवहेलना के लिए Police द्वारा शुक्रवार को 6 चालान किए गए, जबकि 1 शख़्स का सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के लिए चालान कटा। 36 वर्षीय बेसहारा महिला से बलात्कार का आरोपी सांगना गांव का शख़्स घर से गायब बताया जा रहा है। संबधित पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी की तलाश व IPC-376 के इस मामले की तहकीकात जारी है।

रेड क्रॉस सरांय नाहन में उपलब्ध होगी रात्रि ठहराव की सुविधा

नाहन। Medical College नाहन में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को मेडिकल कॉलेज के समीप स्थित जिला रेडक्रॉस भवन के सरांय में फिर से रात्रि ठहराव की सुविधा निम्न दरों में उपलब्ध होगी। यह जानकारी सहायक आयुक्त एवं सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी प्रियंका चंद्रा ने दी। उन्होने बताया कि गत महीनों से रेडक्रॉस सरांय में मरम्मत कार्य के चलते भवन में ठहराव की सुविधा बंद कर दी गई थी। जिसे अब फिर से शुरु कर दी गई है।


 

Comments