युकां ने नौहराधार में मनाया स्थापना दिवस

संगड़ाह। युवा कांग्रेस रेणुकाजी मण्डल इकाई द्वारा रविवार को नौहराधार में संगठन का 61 वां स्थापना  दिवस  मनाया गया। इस दौरान विशेष रूप से जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर व रेणुकाजी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विवेक चौहान मौजूद रहे । युवा कांग्रेस स्थापना  दिवस के मौके पर  कार्यकर्ताओं द्वारा पौधरोपण किया गया। 

इसके बाद जनता से जुड़े मुद्दों जैसे तीन कृषि कानून, बढ़ती महंगाई, तेल की बढ़ती कीमतों व नौहराधार मे डिग्री कॉलेज आदि मुद्दों को लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन भी किया। बैठक मे दौरान जिला कांग्रेस सचिव अशोक चौहान, युवा कांग्रेस मंडल उपाध्यक्ष अजय भारद्वाज व महासचिव विनीत वर्मा आदि भी मौजूद रहे।

विनोद कुमार कुमार चुने गए SMC अध्यक्ष

संगड़ाह। राजकीय माध्यमिक पाठशाला भावण-कड़ियाणा की स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा विनोद कुमार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। स्थानीय शिक्षक चंद्रमणी शर्मा ने बताया कि, संजय कुमार को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। पंचायत प्रधान राजेश कुमार की मौज़ूदगी मे उक्त चुनाव समपन्न हुए।

संगड़ाह Block में 15 तक शेष सभी 26151 लोगों को Vaccinate करना लक्ष्य 

Medical Block Sangrah में आगामी 15 अगस्त तक पहली डॉज से वंचित सभी 26,151 लोगों को Covid vaccine लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। BMO संगड़ाह ने बताया कि, अब तक खंड मे 51℅ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। संगड़ाह में Police द्वारा लगातार चलान जाने के बावजूद आज भी लोग Mask के प्रति लापरवाह दिखे।

ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली हेतू दावे एवं आक्षेप प्राप्त करने के लिए नियुक्त किए पुनरीक्षण प्राधिकारी

नाहन । जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सिरमौर रामकुमार गौतम ने खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड नाहन, राजगढ, संगडाह व पांवटा साहिब को सामान्य निर्वाचन के दौरान व जहां आकस्मिक रिक्ती हुई है, उन ग्राम पंचायतों की  निर्वाचक नामावली हेतू दावे एवं आक्षेप प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया है। सोमवार को जारी आदेशानुसार सिरमौर जिला में विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत बगड में प्रधान पद रिक्त है तथा विकास खण्ड राजगढ की ग्राम पंचायत शाया सनौरा में उप-प्रधान पद रिक्त है। इसी प्रकार विकास खण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत दिवडी खण्डाह में उप-प्रधान पद तथा विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत हरिपुर खोल के वार्ड नम्बर 5 में और ग्राम पंचायत मिश्रवाला के वार्ड नम्बर 2 में ग्राम पंचायत सदस्य पद रिक्त पडे हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश कार्यालय की 7 अगस्त, 2021 को जारी अधिसूचना के अंतर्गत इन ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों के संशोधन का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है, जिसके तहत पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किए गए है।

सिरमौर में कल 20000 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का है लक्ष्य - उपायुक्त 

वैक्सीनेशन के लिए बनाई जा रही 100 टीम 

नाहन । जिला सिरमौर में 10 अगस्त को लगभग 20000 लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ने जिला के सभी उपमण्डलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए दी। उन्होंने कहा कि कल वैक्सीनेशन के लिए लगभग 100 टीम बनाई जा रही हैं और हर एक टीम 250 लोगों को वैक्सीन लगाएगी। हर एक टीम में एक वेक्सीनेटर होगा और एक वैरीफायर होगा। DC ने सब डिवीज़न टास्क फाॅर्स और पंचायत लेवल टास्क फाॅर्स को समन्वय स्थापित कर वैक्सीनेशन की रूपरेखा तैयार करने को कहा ताकि जहाँ ज़रूरत हो वहां टीम को भेजा जा सके और सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके।


 


 

Comments