संगड़ाह College को मिला Green Championships Award

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया सम्मानित

संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह को महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फॉर रूरल Education, भारत सरकार द्वारा ग्रीन चैंपियन Award- 2020-21 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा गया। जिला सिरमौर में चल रहे दर्जन भर महाविद्यालयों में से केवल संगड़ाह कालिज को इस पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने से महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। क्षेत्र में पुरस्कार की सूचना मिलने के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सह आचार्यों को बधाई संदेश मिलने का सिलसिला जारी है। यह पुरस्कार महाविद्यालय द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, अवशेष प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण तथा हरित प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया। गौरतलब है कि, महाविद्यालय संगड़ाह सदैव शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, नशा निवारण के अलावा विभिन्न गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाता चला आ रहा है। इस महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके कईं छात्र उच्च सरकारी पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। महाविद्यालय के कार्यवाहक Principal देवराज शर्मा ने पुरस्कार मिलने के लिए कॉलेज के समस्त कर्मचारियों के साथ-साथ छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि, भारत सरकार द्वारा ग्रीन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया जाना महाविद्यालय व क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। पुरस्कार समारोह के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा व एनएसएस प्रभारी डॉ अश्विनी कुमार सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

NSUI संगड़ाह इकाई ने नासिर खान को दी श्रधांजलि 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे बुधवार को  एनएसयूआई द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान में जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर, युकां नेता आर्य कुमार व जिला एनएसयूआई उपाध्यक्ष एवं संगड़ाह कॉलेज प्रभारी राहुल शर्मा ने बतौर विशेष वक्ता शामिल हुए। बैठक में हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यायल के दिवंगत छात्र नेता नासिर खान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ओपी ठाकुर ने बताया कि, इस दौरान संगड़ाह कॉलेज के ABVP पदाधिकारी राजेश्वर एनएसयूआई में शामिल हुए। जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की विचारधारा से अवगत करवाया। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि, NSUI आज का दिन शाहिद दिवस के रूप में मनाती है, क्योंकि नासिर खान छात्रहितों के लिए लड़ते हुए खूनी संघर्ष में मारे गए। उन्होंने कहा कि, एनएसयूआई संगड़ाह कॉलेज में आगामी समय मे बड़े स्तर पर जनरल हाउस आयोजित करेगी तथा कॉलेज के छात्रों को एनएसयूआई की विचारधारा से जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर ऋषि, राजेश्वर, दिवाकर ,सचिदानंद, रोहित, साक्षी, शीतल, रुचिका व शालू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


 


 

Comments