किसान आंदोलन के समर्थन में CPIM व Congress समर्थित संगठनो ने किया प्रदर्शन

नौहराधार में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी 
संगड़ाह। किसान आंदोलन के समर्थन मे सोमवार को नौहराधार में CPI-M समर्थित संगठन किसान सभा व Youth Congress द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा तथा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर की आगवाई में कांग्रेस व मांकपा कार्यकर्ताओ ने कृषी कानूनो के विरोध मे चल रहे किसान आंदोलन की अनदेखी के लिए केंद्र की BJP सरकार व प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

रमेश वर्मा तथा ओपी ठाकुर ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, आज एक ओर जहां मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार द्वारा किसान मजदूरों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है।उन्होन दावा किया कि, अब तक दिल्ली की सरहद पर में प्रदर्शन पर डटे 500 के करीब किसानों की मौत हो चुकी है। युवा कांग्रेस नेता ओपी ठाकुर व किसान सभा अध्यक्ष एंव सीपीएम नेता रमेश वर्मा ने कहा कि, नौहराधार में लोक सभा चुनाव के दौरान खुद Chief Minister जयराम ठाकुर ने कालेज खोलने का आश्वासन दिया था, जिसे पूरा नही किया गया। उन्होने दिल्ली बार्डर पर आठ महीने से धरने पर बैठे किसानो के समर्थन व पेट्रोल तथा डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजा। इस दौरान कांग्रेस व सीपीएम की स्थानीय इकाई के पदाधिकारी विवेक चौहान, अशोक ठाकुर, अमर चंद तथा रविन्द्र चौहान आदि भी मौजूद रहे।

संगड़ाह में SDM ने किया स्वच्छ हिमाचल सप्ताह का शुभारंभ 

बस अड्डा चौक पर दिलाई गई स्वच्छता शपथ

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में स्वच्छ हिमाचल सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को स्थानीय एसडीएम डॉ विक्रम नेगी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होने स्कूल व महाविद्यालय के छात्रों, व्यापार मंडल सदस्यों तथा अन्य स्वंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों के साथ बाजार की सफाई भी की। सफाई अभियान के दौरान एसडीएम द्वारा लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में तहसीलदार आत्माराम नेगी व कार्यवाहक BDO हरमेश ठाकुर सहित उपमंडल स्तर के कईं अधिकारी व शिक्षण संस्थानों के कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीएम डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, उक्त कार्यक्रम के तहत कल सड़क स्वच्छता, 10 को बाजार सफाई, 11 को जल स्रोतों की सफाई, 12 को सामुदायिक स्वच्छता, 13 को चालान दिवस, 14 को कूड़ा एकत्रीकरण तथा 15 अगस्त को पारितोषिक वितरण दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपने स्तर पर स्वच्छ हिमाचल सप्ताह मनाने की अपील की।

एसडीएम को सौंपी BPL list में असली गरीब शामिल न करने की शिकायत 

एसडीएम द्वारा बीडीओ संगड़ाह को दिए गए आगामी कार्यवाही के निर्देश 

संगड़ाह। ग्राम सभा की बैठक में संगड़ाह पंचायत में तैयार की गई बीपीएल सूची में वास्तविक गरीबों के नाम शामिल न किए जाने की शिकायत तीन परिवारों की महिलाओं द्वारा स्थानीय एसडीएम को सौंपी गई। शिकायत पत्र की प्रति के साथ रामदेवी, संतोष व परिवेश नामक महिलाओं ने यहां जारी बयान में कहा कि, रविवार को हुई संगड़ाह पंचायत की ग्राम सभा की बैठक में बीपीएल सूची में प्रभावशाली लोगों के नाम डाले गए, जबकि चुप रहने वाले वास्तविक गरीबों को इसमें शामिल नहीं किया गया। तीनों महिलाओं ने प्रशासन व विभाग से बीपीएल सूची में शामिल किए गए परिवारों तथा उनके घरों का आर्थिक सर्वेक्षण करवाने के बाद दोबारा लिस्ट तैयार करने की मांग की। महिलाओं की माने तो कुछ अर्द्ध सरकारी व आउट सोर्स में नौकरी करने वाले तथा अच्छा कारोबार कर रहे लोगों के परिवार भी बीपीएल में शामिल किए गए हैं। उन्होंने दोबारा इस लिस्ट पर जल्द आर्थिक सर्वेक्षण करवाने की मांग की। एसडीएम डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, सोमवार को मिली इस शिकायत को आगामी कार्यवाही के लिए बीडीओ को भेजा गया है।


Comments