DC सिरमौर ने किया 1 Stop Center का निरीक्षण

विभाग को दिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
नाहन। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नाहन में संचालित One Stop Center का निरीक्षण किया। DC ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जिला में किसी भी कारणवश प्रताड़ित महिलाओं को हर संभव सहायता व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, वन स्टॉप सेंटर में किसी भी प्रताड़ित महिला को अधिकतम 5 दिनों के लिए विभाग द्वारा आश्रय दिया जाता है और इस दौरान विभाग द्वारा महिला को कानूनी, चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक इत्यादि सुविधाएं एक ही छत के नीचे मुहैया करवाई जाती हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने बताया है कि, वन स्टॉप सेंटर के अंतर्गत गत 1 वर्ष के दौरान 10 महिलाओं को सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि 1 Stop Center के अंतर्गत किसी भी प्रकार से प्रताड़ित महिला को मनोवैज्ञानिक, चिकित्सा व कानूनी सहायता एवं काउंसलिंग की सुविधा दी जाती है। 
नौहराधार में भारी बारिश से मकान क्षतिग्रस्त
संगड़ाह। भारी बारिश से नौहराधार गांव में रामस्वरूप नामक ग्रामीण का तीन मंजिला मकान गिर गया। उनका परिवार पिछले कुछ अरसे से साथ लगते गांव हिन्दगा में बने अपने दूसरे मकान मे रह रहा है, जिससे चलते इन्हें कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ। क्षतिग्रस्त हुए मकान मे रखा सामान नष्ट हो गया। गौरतलब है कि, इस साल वर्ष अत्यधिक बारिश से क्षेत्र ने काफी नुकसान हुआ है। बारिश से किसानों की नगदी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। संबधी पटवारी मंगल सिंह ने कहा कि, रामस्वरूप के मकान में हुए नुकसान की रिपोर्ट भेजी गई है।

न्युनतम वेतन की मांग को लेकर राशन डिपो धारकों ने हमीरपुर मे किया प्रदर्शन

हमीरपुर। सरकारी राशन डिपो संचालकों ने DC office हमीरपुर के बाहर न्युनतम वेतन के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। डीपो धारको ने कहा कि, उन्हे APL के राशन पर मात्र 3% कमीशन दिया जा रहा है और जो सहकारी सभाओं के विक्रेता के साथ साथ सचिव का कार्य भी देख रहे हैं। निजि डिपो धारकों ने केरल व तमिलनाडु राज्यों की तर्ज पर 18,000 मासिक वेतन देने की मांग हिमाचल सरकार से की।

नौहराधार में मनाया गया ASHA दिवस

SDM संगड़ाह ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता 

संगड़ाह। स्वास्थय खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले तहसील मुख्यालय नौहराधार में सोमवार को आशा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने की। उन्होने कहा कि, आज का दिन स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि आज के दिन ही आशा पोस्ट का सृजन किया गया था। इसलिए 23 अगस्त को आशा दिवस के रूप में मनाया जाता है। एसडीएम संगड़ाह ने आशा Workers को संबोधित करते हुए कहा कि, आशा वर्कर स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी माना जाता है और आपने मातृ मृत्यु दर शिशु मृत्यु दर में कमी लाकर तथा कोराना कॉल में अपनी बहुमूल्य सेवाओं से लोगों की जान बचाकर इस शब्द की उपयुक्तता को साबित कर दिया है। उन्होने आशा कार्यकर्त्ताओं से भविष्य में भी उच्च मनोबल के साथ मानवजाति को सेवाएं देने की अपील की। इस मौके पर आशा वर्करों ने एसडीएम से उनकी समस्याए सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया। एसडीएम संगड़ाह डॉ बिक्रम नेगी ने आश्वासन दिया कि, उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा।

संगड़ाह मे आज 991 को लगी Vaccine, MV act व COTPA के तहत हुए चालान

स्वास्थय खंड संगड़ाह मे सोमवार को कुल 991 लोगों को कोरोना प्रतिरक्षण वैक्सीन लगाई गई तथा इनमे से 827 को 1st dose लगी। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान व MV act की अवहेलना के लिए Sangrah Police ने आज 5 लोगों के चालान काटे। बाजार व बसों में आज भी काफी भीड़ देखी गई।


 

Comments