15 अगस्त को चौगान में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
Deputy Commissioner ने बताया कि, इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जायेगा। इसी कड़ी में परेड में हिस्सा लेने वाले सभी जवानों का RT-PCR Sample समारोह की रिहर्सल से पहले किया जाएगा, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने की सम्भावना को रोका जा सके। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ समारोह का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण करने के उपरांत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। इससे पहले मुख्य अतिथि द्वारा नाहन शहर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करके स्वतंत्रता संग्राम व मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले रणबांकुरों को श्रद्धांजलि देगें। समारोह में स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चन्द्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
नेहरू युवा केन्द्र ने की 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत
नाहन । नेहरू युवा केंद्र नाहन ने 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत शिव युवक मंडल पलगानी के साथ की। इस अवसर पर नवयुवक मंडल पलगानी के सदस्यों व ग्रामीणों को स्वच्छता की शपत दिलवाई गई तथा पौधरोपण किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र नाहन अनिल डोगरा ने बताया की, यह पखवाड़ा 15 अगस्त तक पूरे जिला में युवा मंडलों के साथ आयोजित किया जाएगा तथा इस अभियान में आम लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े व स्वछता के महत्व को युवाओं के साथ साझा किया तथा मंडलों में युवाओं की भूमिका से परिचित करवाया। इस कार्यक्रम में शिव नवयुवक मंडल पलगानी के प्रधान सौरभ शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य केशवानंद शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवी पुनीत शर्मा, महेंद्र, नरेंद्र दत्त, जयपाल, विनोद तुलसी राम, मोहित, रोहित, मनीष, गौरव, विनय और सुशांत ने भी भाग लिया।
Mask व MV act के प्रति लापरवाह दिखे लोग, सभी 63 रेट Sample Nagetive
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आज फिर लोग Mask व MV act के प्रति लापरवाह दिखे, हालांकि 2 दिन पहले यहा Facecover न करने पर 3 के चालान हुए थे स्वास्थय खंड संगड़ाह में सोमवार को हुए सभी 63 रैपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव पाए गए। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने आज हुए सभी 63 RAT सैंपल नेगेटिव पाए जाने की पुष्टी की।
स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर शिमला के चौड़ा मैदान में प्रदर्शन
हिमाचल में स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर क्षत्रिय महासभा द्वारा चौड़ा मैदान शिमला में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। सोमवार को आयोजित इस धरने के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारीयों का नेतृत्व कर रहे क्षत्रीय सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि, यदि प्रदेश सरकार द्वारा जल्द स्वर्ण आयोग कि गठन नही किया गया, तो विरोध और तेज किया जाएगा।
मजदूर किसान संगठन के अध्यक्ष बने अरविंद कपिला
सिरमौर। उपमंडल संगड़ाह के गांव सियूं के अरविंद कपिला को भारत मजदूर किसान संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति किया गया। इसकी अधिसूचना संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक एवं अध्यक्ष दिनेश भाटिया द्वारा जारी की गई। अरविंद कपिला ने इससे पूर्व BJP युवा मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्य किया है।
Comments
Post a Comment