Youtube पर हुआ विमोचन
संगड़ाह। हिमाचल व उत्तराखंड में अपने गीतों से धमाल मचा रहे डॉ मदन झाल्टा का एक और गाना फूलिए 2 अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो गया है। इससे पहले फूलिये -1 गाना भी लोगों ने बहुत पसंद किया है। फूलीए -2 गाने को डॉ मदन ने खुद लिखा और कंपोज किया है तथा संगीत ललित सौहटा ने दिया है।गाने का फिल्मांकन उत्तराखण्ड की हसीन पहाड़ियों और रीति रिवाजों के बीच हुआ है। गौरतलब है कि, मदन झालटा ने कईं गाने गाए है जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है। हमेशा इनके गाए गीत पारंपरिक होते है। इन्होंने हिमाचल के तमाम बड़े छोटे मंचो पर कार्यक्रम दिए है।फुलिए दो उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध कैमरा मैन अमित शर्मा के निर्देशन में वीडियो शूट हुआ है। कविता पुंडीर और मदन झालटा द्वारा गाने में अभिनय किया है।
सुरेन्द्र पुन्ड़ीर दुसरी बार प्रवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष
संगड़ाह। विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के कार्यकारिणी के चुनाव राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ में संपन्न हुए। इसमे सुरेन्द्र पुन्ड़ीर को दुसरी बार निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया, जबकि डॉ आईडी राही भी दुसरी बार महासचिव तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा को चुना गया। चुनाव प्रवक्षक राजेन्द्र ठाकुर प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ एवं चन्द्र पाल चौहान Principal राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक भवाई की निगरानी में संपन्न हुए। चुनाव में जिला ले 100 के करीब वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
भूमी अधिग्रहण Act-2013 लागू करने को लेकर CM को भेजा ज्ञापन
शिमला। भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच ने किसान सभा राज्य अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तंवर की अध्यक्षता में DC शिमला के माध्यम से Chief Minister को भूमि अधिग्रहण कानून- 2013 लागु करने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा I किसान सभा राज्य अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि, जयराम सरकार, पुनर्स्थापना, पुनर्वास तथा भूमि अधिग्रहण, 2013 के अनुसार फैक्टर-2 (चार गुना मुआबजा) को फोर लेन व रेलवे लाइन मे लागु करें व नये प्रोजेक्ट्स के लिए स्थान का चयन तकनीकी आधार पर सोशल इम्पैक्ट सर्वे के पश्चात ही किया जाए। भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच मांग करता है की, उपरोक्त मुद्दों को सरकार जल्दी से सुलझाया जाये अन्यथा अक्टूबर माह में भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच, राज्य जिला स्तरीय आन्दोलन करेगा।
MV व Mask संबधी नियम तोड़ने पर चालान, Buses मे क्षमता से ज्यादा यात्री दिखे
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे Police द्वारा शनिवार को MV act की अवहेलना पर 4 तथा सार्वजनिक जगहों पर Mask न पहनने के लिए 2 चालान किए गए। रक्षा बंधन के चलने आज लगभग सभी बसों मे क्षमता से ज्यादा भीड़ रही तथा बाजार मे भी जमकर खरीददारी हुई। क्षेत्र मे HRTC द्वारा 5 Buses बंद किए जाने के चलते यंहा DM सिरमौर के क्षमता से 50℅ कम यात्री संबधी आदेश लागू नही हो सके है।
सिरमौर के सभी 563 मतदान केन्द्रों की सूचियों के पारुप जारी
27 अगस्त तक दर्ज करवाए आपत्तियां @DC
नाहन I भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला सिरमौर के सभी निर्वाचन क्षेत्रों अर्थात 55 पच्छाद अ0जा0, 56 नाहन, 57 श्री रेणुकाजी, 58 पांवटा साहिब व 59 शिलाई के सभी 563 मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां तैयार की गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां उपायुक्त कार्यलय, सभी उपमण्डलाधिकारी कार्यालयों सहित जिला के तहसील व उपतहसील कार्यालयों में 27 अगस्त, 2021 तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। इन मतदान केन्द्रों की सूचियों की स्थापना तथा समायोजन के सम्बन्ध में किसी प्रकार की आपत्ति व सुझाव हो तो सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारी कार्यालयों में 27 अगस्त 2021 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। आपत्तियों व सुझावों का निपटारा 30 अगस्त 2021 को किया जाएगा।
Comments
Post a Comment