1921 से 1946 तक गांधी जी के गृष्मकालीन राजधानी प्रवास संबंधित ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है पुस्तक
शिमला। आजादी के 75 वें वर्ष व भारत छोड़ो आंदोलन की 79 जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक गिएटी थिएटर में आज महामहिम Governor राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा गांधी जी के शिमला प्रवास पर आधारित चित्र पत्रिका का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने गिरिराज के पूर्व संपादक विनोद भारद्वाज द्वारा लिखित पुस्तक गांधी इन शिमला का विमोचन भी किया। English में लिखी गई इस पुस्तक का प्रकाशन राज्य संग्रहालय शिमला द्वारा किया गया है। देश भर में आयोजित हो रहे अमृत उत्सव की कड़ी में गिएटी मे राष्ट्रीयता महात्मा गांधी के 1921 से 1946 के मध्य देश की ग्रीष्मकालीन राजधानी शिमला दौरे संबंधी ऐतिहासिक घटनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया। महामहिम राज्यपाल ने प्रदर्शनी के शुभारम्भ के बाद गिरिराज के वरिष्ठ संपादक रह चुके विनोद भारद्वाज द्वारा लिखित पुस्तक गांधी इन शिमला का विमोचन भी किया गया। अंग्रेजी में लिखी गई 151 पृष्ठों की इस पुस्तक में गांधी जी के दुर्लभ चित्रों और दस्तावेजों की तथ्य पूर्ण एवं ऐतिहासिक जानकारियां संकलित की गई है राज्यपाल ने इस मौके पर कहा कि, गांधीजी उनके भी आदर्श रहे हैं और उनके शिमला प्रवास पर आधारित विनोद भारद्वाज की यह ऐतिहासिक पुस्तक नई पीढ़ी और विशेषकर शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी साबित होगी।
Ministry of Youth Affairs and Sports अनुराग ठाकुर से मिला युवा मोर्चा प्रतिनिधिमंडल
क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत करवाया
संगड़ाह। भाजपा युवा मोर्चा का प्रतिनिधिमण्डल रविवार को केंद्रीय खेल एंव युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिला। भाजयुमों रेणुकाजी मण्डल उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर की अध्यक्षता मे मिले इस प्रतिनिधिमण्डल मे जिला सचिव रणबीर तोमर, मण्डल उपाध्यक्ष मुलतान तोमर व किशन ठाकुर, भाजयुमो सचिव नरेश तोमर, मिडिया प्रभारी सुरेंद्र पुंडीर व कार्यकारिणी सदस्य हितेंद्र तोमर आदि पदाधिकारी शामिल थे। हिमाचल से संबध रखने वाले अनुराग ठाकुर से शिष्टाचार भेंट के दौरान युवाओं ने उन्हे सिरमौरी पारम्परिक अस्त्र डांगरा भेंट कर सम्मानित किया और केंद्रीय कैबिनट मंत्री बनने पर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश व सिरमौर के सबसे पिछड़े क्षेत्रों मे शामिल पहले मुख्यमन्त्री के निर्वाचन क्षेत्र रेणुकाजी अथवा उपमंडल संगड़ाह की समस्याओं से भी केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया।
Police को चण्डीगढ में एक होटल में मिला नौहराधार से गायब किशोर
होटल मे वेटर का काम कर रहा था नाबालिग
संगड़ाह। विगत 2, अगस्त को घर से गायब हुए नौहराधार के 16 वर्षीय जतिन पुत्र अनूप को पुलिस ने चंडीगढ़ के एक होटल से Mobile Location के आधार पर ढूंढ निकाला। किशोर गत दो अगस्त को नौहराधार से एक निजी बस से संगड़ाह पंहुचा और फिर गुम हो गया। परिजनों व पुलिस ने पहले लड़के को संगड़ाह व रेणुकाजी आदि क्षेत्रों में ढूंढने का प्रयास किया, मगर वह नही मिला। शुक्रवार को उसने अपने एक दोस्त को किसी के मोबाइल से फोन किया और कहा कि, मैं लखनऊ में एक होटल में काम करता हूँ और मेरे परिवार को कहें कि, मुझे ढूंढने की कोशिश न करें। यह सूचना लड़के ने अपने पिता को दी और उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फोन को ट्रेस किया तो लोकेशन चंडीगढ़ की आई। शनिवार को नौहराधार चौकी प्रभारी जय सिंह अपनी टीम लेकर चंडीगढ़ रवाना हुए। चंडीगढ में 34 सेक्टर में उक्त लड़का एक होटल में वेटर का कार्य कर रहा था। पुलिस चौकी प्रभारी नौहराधार जयसिंह ने बताया कि, लड़के की मेडिकल जांच करवाकर उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है।
Mask न पहनने पर आज भी हुए 2 चालान, पहले की तरह पर्यटक नही दिखे
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सार्वजनिक स्थान पर Mask न पहनने के लिए रविवार को 2 चालान हुए। इसके अलावा MV act की अवहेलना व धूम्रपान के लिए आज को Police ने 3 चालान काटे। इस बार संगड़ाह में Weekend पर व रविवार को पर्यटक न के बराबर दिखे।
DC नाहन चौगान से कल करेंगे स्वच्छ हिमाचल अभियान की शुरुआत
9 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा स्वच्छ हिमाचल सप्ताह
हर रोज़ आयोजित की जाएंगी विभिन्न गतिविधियां
नाहन। जिलाधीश सिरमौर राम कुमार गौतम सोमवार प्रातः 11 बजे नाहन चौगान से स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 की शुरुआत करेंगे।यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने दी। उन्होंने कहा कि, स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जाएगा। कल जिला के सभी उपमण्डलों में SDM की निगरानी में इस अभियान की शुरुआत होगी, जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि, इस अभियान के तहत प्रथम दिन 9 अगस्त को ऐसे हॉटस्पॉट की पहचान की जाएगी जहां कूड़ा ज्यादा होता है और उनकी सफाई की जाएगी। इसके साथ ही साफ़ की गई जगह पर सौन्दर्यीयकरण के लिए पौधरोपण किया जाएगा। सफाई के दौरान गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा और पॉलिथीन अलग-अलग एकत्र किया जाएगा जिसे बाद में निष्पादन के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि नाहन में जो लोग इस अभियान में स्वैच्छा से जुड़ना चाहते हैं वह 9 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे चौगान पहुँच जाएं। सोनाक्षी सिंह तोमर ने जिलावासियों से इस अभियान में दिल से जुड़ने का आवहान किया है ताकि सिरमौर जिला को स्वच्छ और सुन्दर बनाया जा सके।
Comments
Post a Comment