अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त किंकरी देवी के नाम से बनने वाला Park तैयार

यहां पर्यावरण संग्रहालय निर्माण के लिए हरिजन लीग व पार्क समिति ने PM से मांगा 1 करोड़
संगड़ाह। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में साढ़े 8 बीघा मे निर्माणाधीन पार्क मौजुदा Budget के मुताबिक लगभग तैयार हो चुका है। पार्क मे अब केवल Playground को समतल किए जाने, 3 Gazebo मे बैंच लगाने, क्षतिग्रस्त Gate की मुरम्मत, शौचालय मे पानी की व्यवस्था करने व फिनिशिंग जैसे काम ही शेष है। विभाग के अनुसार उद्धाटन की तारीख तय होते ही 2-3 दिन मे उक्त कार्य किए जा सकते हैं। गत माह पार्क की सुरक्षा दीवार मे आई दरारों की भी पंचायत द्वारा मुरम्मत करवाई जा चुकी है। उधर वर्ष 2008 से पार्क निर्माण के लिए संघर्षरत हरिजन लीग तथा पार्क सहित ने यहां पर्यावरण संग्रहालय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी की आदमकद प्रतिमा लगाने के लिए एक करोड़ का अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजे जा चुके हैं। लीग के प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल कौंडल तथा पार्क समिति अध्यक्ष विजय आजाद ने गत माह भेजे गए उक्त पत्रों की प्रति जारी करते हुए कहा कि, साढ़े 8 बीघा मे बनने वाले इस पार्क मे पर्यावरण संग्रहालय बनाने व किंकरी देवी की प्रतिमा का कार्य पहले चरण के उद्घाटन के बाद है सकता है, क्योंकि फिलहाल केंद्र व प्रदेश सरकार, भाषा विभाग तथा सिरमौर जिला प्रशासन से इस साल बजट मिलने की उम्मीद नही है। इससे पूर्व 16, जुलाई, 2016 को भी उक्त संगठनों द्वारा संगड़ाह मे किंकरी देवी की स्मृती मे भव्य पार्क निर्माण के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा गया था।
इस बहुचर्चित पार्क के लिए उपायुक्त सिरमौर द्वारा विभिन्न विभागों से 27 लाख का बजट उपलब्ध करवाया गया था तथा BDO संगड़ाह के अनुसार मौजुदा बजट के मुताबिक पार्क लगभग तैयार है। गत मार्च माह तक तत्कालीन उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी द्वारा 3 बार उक्त पार्क के निर्माण कार्य का निरिक्षक किया जा चुका था। गौरतलब है कि, वर्ष 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी से संबंधित 50 लाख का सवाल गत अक्टूबर माह में कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया था।
कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, वह मौजुदा 27 लाख के बजट के मुताबिक पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होने कहा कि, गजेबो मे बैंच लगाने, शौचालय चालू करने, गेट की मुरम्मत व मैदान को समतल करने जैसे फिनिशिंग संबधित काम 2-3 दिन मे पूरे किए जा सकते हैं। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा कि, वह हाल ही मे मुख्यमन्त्री से 7 करोड़ के 33केवी सबस्टेशन, 27 लाख के किंकरी देवी पार्क व एक करोड़ की उठाऊ सिंचाईं योजना पालर के उद्धाटन तथा मुख्यमन्त्री लोक भवन संगड़ाह के शिलान्यास का आग्रह कर चुके हैं। उन्होने कहा कि, करीब 7 करोड़ का संगड़ाह अस्पताल भवन व 9 करोड़ का बोरली-लगनू-सीऊं मार्ग भी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार जल्द उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएंगे।

MLA से की College link Road को पक्का करने की मांग 

NSUI संगड़ाह ने वर्षा शालिका के लिए भी मांगी विधायक निधि 

संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की एनएसयूआई इकाई ने स्थानीय कांग्रेसी विधायक विनय कुमार से महाविद्यालय संपर्क मार्ग को पक्का करने के लिए विधायक निधि अथवा बजट जारी करने की मांग की। छात्रों ने इसके अलावा कॉलेज लिंक रोड के समीप मुख्य सड़क पर वर्षा शालिका बनाए जाने को लेकर भी विधायक से मांग की। एनएसयूआई संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष दिग्गज वर्मा के नैत्रित्व मे शनिवार सांय संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विश्रामगृह में विधायक को ज्ञापन सौंपा गया। गौरतलब है कि, वर्ष 2006 मे शुरु हुए इस College के करीब आधा किलोमीटर के महाविद्यालय संपर्क मार्ग के निचली तरफ पिछले करीब 5 साल से आधा दर्जन निजी भवन निर्माण के लिए लगातार हो रहे अतिक्रमण के चलते यह सड़क काफी तंग हो चुकी है। इस कच्ची सड़क पर वाहन हादसों का भी अंदेशा रहता है। इसके अलावा महाविद्यालय के छात्रों के छात्र बसों के लिए इंतजार में जिस जगह खड़े रहते हैं, वहां मुख्य सड़क पर वर्षा शालिका अथवा रेन शेल्टर नहीं है। बारिश, हिमपात, तूफान और गर्मियों में छात्र छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय विधायक द्वारा जल्द छात्रों की मांग के मुताबिक यथासंभव विधायक निधि जारी करने का भरोसा दिया। 

संगड़ाह में Driving Test में 114 हुए पास 

SFM द्वारा 23 वाहनों की पासिंग भी की गई 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में हुए ड्राइविंग टेस्ट में 114 लर्निंग लाइसेंस धारक पास हुए। ड्राइविंग ट्रायल के दौरान स्थानीय एसडीएम द्वारा एमवीआई की जतिन मेहता की मौजूदगी में 23 वाहनों की पासिंग भी की गई। यहां 250 के करीब लोग ड्राइविंग टेस्ट के लिए पहुंचे थे। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई गई।‌ चालक परिक्षा अथवा ट्रायल के दौरान बिना मास्क प्रवेश की अनुमति नही दी गई।

मेहनत व दृढ़ संकल्प हो तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकते हैं खिलाड़ी 

मेजर ध्यानचंद की जयंती पर बोले DC सिरमौर  

नाहन। मेहनत व दृढ़ संकल्प हो तो सुविधाओं की कमी होने पर भी Internationel स्तर पर खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर सकते हैं। यह बात उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष मे चंबा ग्राउंड में फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि, कहा की उच्च स्तर का खिलाड़ी बनने के लिए जीवन में अनुशासन, स्वयं पर नियंत्रण, सही खानपान और लगातार व्यायाम करना आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि, 1905 में जन्मे ध्यानचंद ने अपनी जादुई हॉकी कौशल से भारतीय टीम का हिस्सा बनकर 1928, 1932 व 1936 में   ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। मेजर ध्यानचंद हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। हम सभी को खेलों को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना होगा जिससे न केवल हमारे देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनेगें बल्कि हम एक फिट राष्ट्र के रूप में भी जाने जाएंगे। DC ने कहा कि, जल्द ही चंबा ग्राउंड में बने स्पोर्ट्स कंपलेक्स में छोटे बच्चों को निशुल्क एंट्री दी जाएगी और अलग-अलग खेलों में कोच द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


Comments