नाबालिग से रेप का आरोपी Police कर्मी रिमांड पर

मामले की तहकीकात के लिए संगड़ाह पहुंची ASP सिरमौर बबीता राणा

DSP संगड़ाह के चालक के पद पर तैनान था कर्मी 

संगड़ाह। नाबालिग के यौन उत्पीड़न अथवा पोक्सो के आरोपी डीएसपी संगड़ाह के चालक सोमेन्द्र सिंह को अदालत द्वारा शनिवार तक के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। संवेदनशील समझे जा रहे इस मामले की तहकीकात के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा पाल संगड़ाह पहुंची। जानकारी के अनुसार इस दौरान उन्होंने पुलिस थाना संगड़ाह व पुलिसकर्मियों के आवासीय परिसर में मामले से जुड़े सभी पहलुओं की तहकीकात की। गौरतलब है कि, Child Line के नंबर 1098 पर शिकायत के बाद महिला पुलिस थाना नाहन मे इस बारे मामला दर्ज हुआ था। गुरूवार को पीड़िता के 364 के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा तहकीकात तेज की गई। 
इस मामले पर जिला के विभिन्न महिला संगठन भी नजरें गड़ाए हुए है। गौरतलब है कि, गत नवम्बर माह मे जिला सिरमौर पुलिस में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा चाइल्ड लाइन में काम कर चुकी विनीता ठाकुर को जिंदा जलाए जाने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस की काफी आलोचना हुई थी तथा उस दौरान भी विभिन्न संगठनों व एनजीओ द्वारा जिला मुख्यालय नाहन संगड़ाह व शिलाई में प्रदेश सरकार व विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किए गए थे। पुलिस कर्मी द्वारा नाबालिग के यौन उत्पीड़न के मामले पर भी सिविल सोसाइटी अथवा उक्त संगठन नजर रखे हुए हैं। मामले की तहकीकात के लिए संगड़ाह पहुंची एडिशनल एसपी सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि, आरोपी को शनिवार तक की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहन छानबीन की जा रही है।

एएसपी को सौंपी DTM बिजनेस के नाम से वसूली करने वाली महिला की शिकायत  

पुलिसकर्मी की पत्नी पर लगाए लाखों के धोखाधड़ी के आरोप 

संगड़ाह। मुख्य बाजार संगड़ाह में दुकान करने वाली एक महिला पर स्थानीय महिलाओं व दुकानदारों द्वारा डीटीएम नामक चिटफंड अथवा मार्केटिंग कंपनी के नाम से धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया। इस बारे शुक्रवार को एएसपी सिरमौर बबीता राणा पाल से मिले श्यामा देवी, प्रमिला देवी किरण बाला, निशा, पूनम, सुनीता, पदमा, सुनील शर्मा व सुशील आदि ने शिकायत पत्र के साथ यहां जारी बयान में कहा कि, सुनीता उर्फ टीना नामक महिला द्वारा इस चिटफंड कंपनी के नाम से उनसे मोटी रकम वसूली गई और अब लौटाने से इनकार कर रही है। शिकायतकर्ता महिलाओं ने आरोप लगाया कि, उक्त चिटफंड कंपनी चलाने वाली महिला उन्हें पुलिस में तैनात अपने पति के नाम से धमकियां भी देती थी। शिकायतकर्ताओं ने इस बारे मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को संगड़ाह मे मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर सिरमौर बबीता राणा पाल ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि, इस बारे तहकीकात पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

तपेंद्र चुने गए एसएमसी अध्यक्ष 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली राजकीय उच्च पाठशाला डुंगी के अभिभावकों द्वारा तपेंन्द्र शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा देवेंद्र, राकेश, सरिता, जयपाल व संतोष आदि को कार्यकारिणी में जगह दी गई। शुक्रवार को हुई नवगठित एसएमसी की पहली बैठक में स्कूल में स्टाफ की स्थिति व अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।

NH 707 पर खाई मे गिरते-गिरते बची निजी Bus 

पांवटा। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर बोहराड़ के पास एक निजि बस खाई मे गिरने से बाल बाल बच गई। यात्रियों के अनुसार चालक ने यदि ब्रेक छोड़ दी होती और पत्थर की ओट न लगाई होती तो 3 दर्जन सवारियां बस सहित करीब 300 मीटर गहरी खाई मे गिर जाती। जानकारी के उक्त बस गत्ताधार जा रही और कफोटा से शिलाई की ओर करीब 10 किलोमीटर दूर बोहराड़ के पास उतराई मे पंहुची तो बस की राॅड टूटने से यह हादसा हुआ।

1 पेड़ मेरे School के नाम कार्यक्रम के तहत बनकला में किया पौधरोपण

नाहन । उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर द्वारा हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद शिमला के सौजन्य से एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला में किया गया। इस कार्यक्रम में नाहन वृत की अरण्यपाल, सरिता द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। उन्होंने अर्जुन का पेड़ लगा कर इस अभियान का शुभारम्भ किया तथा बच्चों को पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करने का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा दयाराम भोगल ने बताया कि जिला सिरमौर में 250 Eco Club स्कूलों में इस कार्यक्रम के तहत 4 अगस्त से 7 अगस्त 2021 तक पौधा रोपण किया जा रहा है। उन्होंने वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध करवाने के लिए अरण्यपाल का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर जिला विज्ञान पर्यवेक्षक शालू परमार ने कहा कि पौधे रोपित करने से ही हम भूस्खलन की रोकथाम व ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय व राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैंट, नाहन में भी वृक्षारोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला के प्रधानाचार्य आलोक कटोच, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, विद्यालय के staff व छात्रों ने भाग लिया।

Comments