संगड़ाह। पहाड़ी दरकने अथवा भारी भूस्खलन से मंगलवार प्रातः रेणुकाजी के समीप संगड़ाह-नाहन मार्ग बंद हो गया। गत माह से क्षेत्र में जारी बारिश के चलते बार-बार भूस्खलन से सड़कें बंद हो रही है। क्षेत्र मे सड़क पर हुआ इस साल का यह सबसे बड़ा भूस्खलन है। यातायात बंद होने से सड़क के दोनो तरफ सैकंड़ो यात्री व वाहन जाम मे फंस गए हैं और पैदल निकलने की भी जगह नही है। उक्त सड़क बंद होने के चलते उपमंडल संगड़ाह का संपर्क जिला मुख्यालय नाहन व अन्य हिस्सों से कट गया है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जल्द विभाग व प्रशासन से यंहा यातायात बहाल करने की अपील की। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए तीन JCB तैनात की गई है। उन्होने कहा कि, देर रात उक्त मार्ग पर छोटे वाहनों के लिए यातायात बहाल किया जा चुका है तथा सड़क से शेष मलवा हटाने का कार्य जारी है। भूस्खलन जारी होने के चलते यातायात बहाल करने मे ज्यादा समय लग रहा है।
सार्वजनिक स्थान पर Smoking के चालान काटे, सभी 67 RAT Nagetive
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के लिए मंगलवार को Police ने 4 चालान काटे। आज भी यहां लोग Mask व MV act के प्रति लापरवाह दिखे, हालांकि 3 दिन पहले Facecover न करने पर 3 के चालान हुए थे। Medical Block संगड़ाह में मंगलवार को हुए सभी 67 रेट सैंपल नेगेटिव पाए गए। SDM संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने इस बारे पुष्टी की।
सैंज स्कूल पंहुचे अब तक 20,340 Mask बांट चुके एसके टेलर
PM से प्रभावित होकर सवा साल से लगातार कर रहे मास्क वितरण
संगड़ाह। Corona काल मे निष्काम भाव से जनता की सेवा करने वाले संगड़ाह के SK Tailor 14, मार्च, 2020 से अपना Mask वितरण अभियान जारी रखे हुए हैं। दर्जी की छोटी सी दुकान से अपना जीवन यापन करने वाले उक्त टेलर अब तक 20,340 के करीब मास्क वितरित कर चुके हैं। मंगलवार को इन्होने सैंज स्कूल में 240 छात्रों व शिक्षकों मास्क की खेफ वितरित की। स्कूल के प्रवक्ता जगदीश शर्मा ने मास्क वितरित करने के लिए इस टेलर का आभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि, एसके टेलर द्वारा सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क मास्क वितरित किए। गौरतलब है कि, उक्त टेलर द्वारा अब तक क्षेत्र के विभिन्न तीन दर्जन संस्थानों तथा पंचायतों में मास्क वितरित किए जा चुके हैं। गत वर्ष देश मे कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर उन्होने सिलाई के दौरान बचने वाले कपड़े अथवा कतरनों से मास्क बनाना शुरू किया। 26, जनवरी, 2020 को प्लास्टिक फ्री इंडिया अभियान में योगदान अथवा कपड़े के बैग निशुल्क वितरित करने के लिए जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा उक्त टेलर को सम्मानित भी किया जा चुका है।
BJP नेता बलवीर चौहान ने की क्षेत्र की सड़कों व जन समस्याओं पर चर्चा
संगड़ाह। हिमाचल प्रदेश अनुसूची जाति, जनजाति एंव महिला विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर चौहान द्वारा मंगलवार को संगड़ाह मे भूस्खलन से बंद हुई क्षेत्र की सड़कों, जन समस्याओं तथा विकास कार्यों को लेकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्त्ताओं से चर्चा की गई। इस दौरान उन्होने आज भूस्खलन से बंद हुए संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की। उन्होने जन समस्याओं को लेकर भी फीड बैक लिया। बैठक मे पूर्व विधायक रुप सिंह के अलावा मंडल महामंत्री बलवीर ठाकुर, अनुसूचित जाति मौर्चा मंडल अध्यक्ष जगत सिंह व भाजयुमो रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर आदि भी मौजूद रहे।
सिरमौर में महिलाओं को पानी की गुणवता जांचने के लिए दी जाएगी Training : DC
जिला में बनने वाले सभी सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाना करे सुनिश्चित
नाहन । सिरमौर जिला की सभी पंचायतों में पानी की गुणवता को जांचने के लिए इच्छुक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाएं पीने के पानी को जांचने योग्य हो जाए, इसके लिए महिलाओं को उपकरण के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज जल शक्ति विभाग द्वारा आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने बैठक के दौरान सभी विभागों को आदेश दिया कि, जिला में बनने वाले सभी सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि, जिला के सभी स्कूलों में वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाने का प्रस्ताव दिया गया था जिसमें से जिला में 127 स्कूलों में वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बन चुके है जो कि 10 लाख 47 हजार 400 लीटर पानी संचयन करने की क्षमता रखता है इसके अतिरिक्त आगामी दिनों में लगभग 116 स्कूलों मे भी वाटर हार्वेस्टिंग टैंक का कार्य पूरा हो जाएगा जिससे लगभग 50 लाख लीटर पानी का संचयन किया जाएगा। Deputy Commissioner ने बताया कि, जल शक्ति विभाग द्वारा हाल ही में जिला के 881 पानी उद्गम स्थलों में स्वच्छता सर्वे किया और जिला से लगभग 3,274 सैम्पलों को लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। उन्होंने जल शक्ति विभाग को जिला में जल संचयन और पानी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, जिला में जल शक्ति विभाग व ग्रामीण विभाग मिलकर सभी विकास खण्डों मे 26 पानी के बडे टैंकों का निर्माण कर रही है जिसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने दोनो विभागों को निर्देश दिए कि इन टैंको का निर्माण कार्य विशेषज्ञों की देखरेख में किया जाए और टैंकों के लिए आवश्यक सामग्री समय पर मुहैया करवाए। उन्होंने वन विभाग, जल शक्ति विभाग व ग्रामीण विभाग को आगामी 2 वर्षो के लिए विज़न दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जिसमें तीनों विभाग जिला में पानी के नालों में चेकडेम बनाना व बांवडियों को संरक्षित करने की कार्य योजना का उल्लेख करे ताकि जिला में खण्ड स्तर पर सभी पानी के उदगम स्थलों व नालो मे दो या तीन चेकडेम बनाकर पानी का संचयन किया जा सके जिसका प्रयोंग बरसात के बाद भी पीने व अन्य कार्यो के लिए इस्तेमाल किया जा सके। इस बैठक में अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग जेएस चौहान, पीओ डीआडीए कल्याणी गुप्ता, सहायक उप निदेशक मत्स्य पालन दीपेश चौहान, उप निदेशक उच्च शिक्ष कर्म चन्द, उप निदेशक कृषि पवन, उप निदेशक पशु पालन नीरु शबनम, उपनिदेशक बागवानी सतीश शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment