बिना Vaccination certificate या RT-PCR report के सिरमौर मे पर्यटकों की No Entry

सिरमौर। हिमाचल सरकार द्वारा Covid-19 के बढ़ते मामलों को देखते जारी एडवाइजरी का अनुसरण करते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला सिरमौर में इस सन्दर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। उक्त आदेशानुसार जिला सिरमौर में सभी सार्वजनिक स्थलों, सरकारी व निजी संस्थानों में No Mask No Service के नियम का सख्ती से पालन करना जारी रहेगा। जिला के सभी भागों में कोरोना को रोकने हेतु पांच स्तरीय रणनीति जिसमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, सभी विभाग सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया व निर्देशों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला दण्डाधिकारी ने जिला में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को कोविड की RT-PCR Nagetive report, जो कि 72 घंटे से पुरानी न हो व वैक्सीनेशन (पहली या दोनों डोज़) का सर्टिफिकेट साथ लाने के आदेश जारी किए है। आदेशानुसार उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 के प्रावधानों के तहत तथा IPV की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। 

Child Line ने सैंज School में आयोजित किया बाल अधिकार शिविर

बच्चों POCSO व बाल श्रम पर भी दी गई जानकारी 

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले जमा दो विद्यालय सैंज में चाइल्ड लाइन द्वारा बाल अधिकार जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला संयोजक सुमित्रा शर्मा द्वारा मौजूद 60 छात्रों व 10 शिक्षकों को पोक्सो कानून, जूविनाइल जस्टिस एक्ट, तथा बाल श्रम अधिनियम के बारे में बताया गया।‌ उन्होंने किसी भी बच्चे के मुश्किल में होने की स्थिति में चाइल्ड लाइन के नंबर 1098 पर कॉल करने की अपील की।‌ गौरतलब है कि, हाल ही में 1098 पर कॉल करने के बाद DSP संगड़ाह के Driver पर नाबालिग के यौन उत्पीड़न के लिए पोक्सो के तहत मामला दर्ज हो चुका है।‌ गुरूवार को पीड़िता के अदालत में बयान हुए। चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा सिरमौर जिला के विभिन्न स्कूलों में समय-समय पर छात्रों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है।‌

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर संगड़ाह मे 6 को होगी समीक्षा बैठक 

पंचायत समिति सभागार में SDM की अध्क्षता मे होगी Meeting 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर एसडीएम द्वारा आगामी 6, अगस्त को समीक्षा बैठक निर्धारित की गई है। प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार में उक्त बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक के लिए DFO, DSP, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण एवं जल शक्ति विभाग, तहसीलदार, बीडीओ, बीएमओ, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय व एसएचओ सहित उपमंडल सर के सभी अधिकारियों को बतौर सरकारी सदस्य आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य तथा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों व प्रेस के प्रतिनिधियों को भी बैठक में बतौर गैर सरकारी सदस्य आमंत्रित किया गया है। आमतौर पर क्षेत्र मे इस तरह की बैठकों में उच्च अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजा जाता है। इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह व समीक्षा बैठक मे कोरोना एसओपी का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

जुर्माना बढ़ाए जाने के बावजूद नही रुकी MV Act की अवहेलना  

हिमाचल सरकार द्वारा बेशक गत माह से वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना राशि कईं गुना बढ़ाई जा चुकी है, मगर इसके बावजूद MV act की अवहेलना नही रूकी। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आज कईं लोग MV act व Mask संबंधी नियम की अलहेलना करते दिखे और Police ने 3 चालान काटे। Medical Block संगड़ाह में वीरवार को हुए सभी 81 रेट सैंपल नेगेटिव पाए गए।

Comments