नदी के तेज बहाव को पार कर Vaccination के लिए पहुंची टीम

फिर संगड़ाह Block के गांव सीऊं व लगनू में 96 को लगाया Corona से बचाव का टीका
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत आने वाले गांव सीऊं में मंगलवार को कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण के लिए विभाग की Team द्वारा उफनती नदी पार की गई। सींऊ व लगनू गांव मे घर द्वार टीकाकरण के लिए पंहुची टीम ने कुल 96 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई। कार्यवाहक BMO संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया की, इस टीम में फार्मासिस्ट विकास के अलावा आशा वर्कर तारा व चंदा शामिल थे। गौरतलब है कि, क्षेत्र में कर्मचारियों तथा मूलभूत स्वास्थय सुविधाओं के अभाव के बावजूद इन दिनों टीकाकरण अभियान जोरों पर है। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों मे टीकाकरण के दौरान एंबुलेंस अथवा ओबजर्वेशन के लिए डॉक्टर रखने की कोई संभावना रही है, क्यौंकि इस खंड के 26 मे से 19 स्वास्थय उपकेन्द्रों मे एक भी कर्मचारी न होने से काफी समय से ताले लगे हैं और संगड़ाह अस्पताल मे पिछले 6 माह से 108 एंबुलेंस नही है।
15 अगस्त तक विशेष अभियान के दौरान सिरमौर के स्वास्थ्य खंड शिलाई व संगड़ाह में अन्य क्षेत्रों के मुकाबले कम वैक्सीनेशन हुआ था, मगर इन दिनों जोर शोर से यह अभियान जारी है। 

संगड़ाह Block मे आज 957 को लगी Vaccine, MV act के तहत हुए 4 चालान

Medical Block संगड़ाह मे मंगलवार को कुल 957 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई तथा इनमे से 763 को 1st dose लगी। MV act की अवहेलना के लिए Sangrah Police ने आज 4 लोगों के चालान काटे। बाजार में आज भी कईं लोग MV act व Corona SOP की अवहेलना करते दिखे।

कमल देव बने SMC अध्यक्ष 

संगड़ाह। विद्यालय प्रबंधन समिति डुंगी द्वारा सर्वसम्मति से कमल देव को अध्यक्ष चुना गया। Primary School के Headmaster सुभाष चंद सदस्य सचिव चुने गए तथा 7 सदस्यीय कार्यकारिणी भी गठित की गई। एसएमसी की पहली बैठक में स्कूल की समस्याओं पर चर्चा हुई।

क्षत्रीय संगठन की बैठक में उठा स्वर्ण आयोग के गठन का मुद्दा  

संगड़ाह के लाना-चैता में हुई आम सभा मे जुटी भारी भीड़

संगड़ाह। देवभूमि क्षत्रिय संगठन तथा स्वर्ण मोर्चा द्वारा उपमंडल संगड़ाह के लाना-चेता में आयोजित आम सभा की बैठक में हिमाचल में स्वर्ण आयोग के गठन संबधी प्रस्ताव पारित किया गया। देवभूमी क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्वर्ण आयोग के राज्य अध्यक्ष मदन ठाकुर के अलावा उक्त दोनों संगठनों से जुड़े नरेंद्र छींटा, प्रीती राणा व रविंद्र ठाकुर आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में उपमंडल संगठन तथा राजगढ़ की दर्जन भर पंचायतों के राजपुत बिरादरी लोग शरीक हुए तथा महिलाएं भी सैंकड़ों की संख्या मे पंहुची। इस दौरान क्षत्रिय अथवा राजपूत बिरादरी की समस्याओं व कल्याण तथा आर्थिक आरक्षण को लेकर भी चर्चा की गई। क्षत्रिय संगठन के पदाधिकारियों ने अब तक प्रदेश में स्वर्ण आयोग का गठन न किए जाने तथा बहुसंख्क स्वर्ण जाति की अनदेखी के लिए प्रदेश सरकार व हिमाचल के आला भाजपा व कांग्रेस नेताओं की निंदा की। मुख्य वक्ताओं के अनुसार सिरमौर जिला मे यह क्षत्रिय संगठन व स्वर्ण सभा की अब तक की यह सबसे बड़ी बैठक थी।


 

Comments