सड़क की मांग को लेकर 2018 मे ग्रामिणों ने की थी 124 KM पदयात्रा
वर्ष 2006 में पहली बार हुआ था 40 लाख का टेंडर
Road बनने से पहले ही नेताओं मे श्रेय लेने की होड़ शुरू
संगड़ाह। HP PWD Division संगड़ाह के अंतर्गत निर्माणाधीन नौहराधार-चूड़धार मार्ग के लिए NABARD के तहत आठ करोड़ 58 लाख का बजट स्वीकृत हो चुका है, हालांकि विभाग के अनुसार सड़क के टेंडर होने संबधी प्रक्रिया मे अभी समय लगेगा। अधिशासी अभियंता संगडाह ने करीब दो माह पूर्व भेजी गई इस सड़क की Revised DPR को स्विकृति मिलने की पुष्टि की। विभाग के अनुसार वर्तमान में मंडल में सड़को व पुलों के लिए नाबार्ड व PMGSY आदि के तहत करीब 78 करोड़ का बजट उपलब्ध है।गौरतलब है कि, वर्ष 2006 में चाबधार तक बनने वाली 8 किलोमीटर लंबी इस सड़क के 40 लाख के टेंडर हुए थे, मगर ठेकेदार द्वारा करीब 2 KM सड़क निर्माण के बाद काम छोड़ दिया गया था। हाल ही में पंचायत द्वारा भी पांच लाख की लागत से उक्त सड़क का निर्माण किया जा रहा है, हालांकि चाबधार के बाद का 10 किलोमीटर भूभाग वन्य प्राणी क्षेत्र है। गौरतलब है कि, चाबधार आसपास की बस्तियों के ग्रामीणों द्वारा अक्टूबर, 2018 को इस सड़क की मांग को लेकर नौहराधार से शिमला तक की 124 किलोमीटर पैदल यात्रा की गई थी तथा मुख्यमंत्री से उक्त सड़क निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा गया था। सड़क निर्माण निर्माण शुरू होने से पहले ही क्षेत्र के कांग्रेस व भाजपा नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लगी है।Congress MLA विनय कुमार ने अनुसार उन्होंने विधायक की प्राथमिकता में इस सड़क को डाला था, जिसके बाद इसके लिए नाबार्ड के तहत बजट स्वीकृत हुआ। उधर पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष एंव BJP नेता मेलाराम शर्मा ने कहा कि, पिछली कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव रहे विनय कुमार यदि चाहते तो उस दौरान इस सड़क के लिए बजट स्वीकृत करवा सकते थे। उन्होंने बजट स्वीकृत करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। मेला राम शर्मा ने कहा कि, इस सड़क के बनने से जहां चूड़धार में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं चाबधार व आसपास के ग्रामीणों को सड़क सुविधा भी मिलेगी। गौरतलब है कि, पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कईं नेताओं द्वारा कईं बार चूड़धार के लिए सड़क निर्माण व हेलीपैड बनाने की घोषणा की गई है, जो अब तक सिरे नहीं चढ़ सकी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, बजट अथवा एलओसी मिलते ही सड़क के टेंडर करवाएं जा सकेंगे।
चंद्रमणि बने नई पेंशन योजना समिति के अध्यक्ष
विश्रामगृह संगड़ाह में हुए चुनाव
संगड़ाह। नई पेंशन योजना समिति की संगड़ाह उपमंडल इकाई द्वारा चंद्रमणि को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अश्विनी ठाकुर उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश शर्मा महासचिव तथा कपिल कोषाध्यक्ष चुने गए। चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त प्रवक्ता जोगिंद्र चौहान की अध्यक्षता में उक्त चुनाव संपन्न हुए। समिती द्वारा 30 सदस्य कार्यकारिणी समिति भी गठित की गई। नवगठित कमेटी ने हिमाचल सरकार से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।
2 Truck खराब होने से दिन भर बंद रहा संगड़ाह-नाहन मार्ग
संगड़ाह। ट्रक खराब होने से शुक्रवार को संगड़ाह-नाहन मार्ग करीब 16 घंटे बंद रहा। इसके अलावा संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग भी पालर मे हुए भूस्खलन से करीब 2 घंटे अवरुद्ध रहा जिस कारण इन मार्गों पर, लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग रात्रि करीब 12 बजे खड़कोली के समीप बजरी से लदा एक ट्रक के बीच सड़क मे खराब होने से बंद रहा। बाद दोपहर बाद करीब 1 बजे यह मार्ग ट्रक ठीक होने के पश्चात आवागमन के लिए खोल दिया गया, मगर इसी बीच बस हाउसिंगबोर्ड सगड़ाह के समीप इसी मार्ग पर चूना पत्थर से लदा ओवरलोडेड ट्रक के पट्टे टूटने के कारण यह बीच रास्ते में फस गया। इसे ठीक करने में करीब 4 घंटे लग गए यह मार्ग सांय साढ़े 4 बजे गाड़ियों के आने जाने के लिए खुल सका। इसके अलावा लाना पालर के समीप सड़क का डंगा धंसने के संगड़ाह-राजगढ़ मार्ग भी 2 घंटे बंद रहा। इस दौरान इन तीनों स्थानों पर दर्जनों गाड़ियां एवं कई बसें फंसने के कारण उसमें सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि, क्षेत्र में की सड़कें इतनी तंग है की, कोई गाड़ी बीच रास्ते में फंस जाए तो दूसरी गाड़ी को निकलने के लिए जगह ही नहीं बचती। हिमाचल के पहले Chief Minister का विधानसभा क्षेत्र रहा यह हल्का अब तक NH व राज्य उच्च मार्ग से भी नही जुड़ सका है।
PM मोदी के Birthday पर भाजपाईयों ने संगड़ाह अस्पताल मे बांटे फल
20 दिन चलेगा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू हुआ सेवा और समर्पण अभियान
संगड़ाह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर संगड़ाह Hospital परिसर में भाजपाइयों द्वारा मरीजों तथा Covid Vaccine लगवाने आए लोगों को फल वितरित किए गए। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता विजेन्द्र शर्मा, बलवीर ठाकुर, सुनील शर्मा व जगत सिंह आदि द्वारा अस्पताल परिसर में मरीजों का कुशल क्षेम जाना गया। इस दौरान भाजपाइयों ने कोविड वैक्सीन लगाने आए लोगों को भी फल वितरित किए और सभी लोगों से तय अवधि पर टीकाकरण करवाने व मास्क पहनने की अपील की। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर ने बताया कि, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरु हुआ सेवा और समर्पण अभियान अगले 20 दिनों तक अथवा 7 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होने कहा कि, इस दौरान क्षेत्र में अलग-अलग दिन समाज सेवा संबधी विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कल्याण विभाग ने किया वरिष्ठ नागरिक सम्मान सप्ताह शुभारंभ
पंचायत सभागार मे लगाया गया स्वास्थय जांच
संगड़ाह। कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को पंचायत सभागार संगड़ाह मे वरिष्ठ नागरिक सम्मान सप्ताह अभियान का शुभारम्भ किया गया। तहसील कल्याण अधिकारी संगड़ाह सुमन शर्मा व सेवानिवृत्ति शिक्षा अधिकारी प्रताप तोमर की मौजूदगी मे योग शिविर से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। योग शिविर के बाद स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुप्रिया व विभाग की टीम द्वारा मौजूद 30 वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। तहसील कल्याण अधिकारी द्वारा मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को मास्क तथा फल वितरित किए गए और सम्मान सप्ताह के उद्देश्य व रूपरेखा पर जानकारी दी गई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों द्वारा विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। तहसील कल्याण अधिकारी सुमन शर्मा ने बताया कि, आगामी 23 सितंबर तक यह अभियान अथवा कार्यक्रम चलाया जाएगा।
सहायक आयुक्त सिरमौर ने किया सेवा सप्ताह का शुभारंभ
40 वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच भी हुई
नाहन । जिला सिरमौर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 17 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे सेवा सप्ताह का शुभारंभ आज नाहन के वारिष्ठ नागरिक डे-केयर सेन्टर में सहायक आयुक्त सिरमौर डॉ प्रिंयका चन्द्रा ने किया। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम दिन को आज स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें साईं अस्पताल के सहयोग से Medical Camp का आयोजन किया गया। इस शिविर में 40 वरिष्ठ नागरिकों, जिसमें 15 महिलाओं तथा 25 पुरुष नागरिकों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं जिनकी देखभाल करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमें वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज तथा राष्ट्र के निर्माण में दिए गए बहुमूल्य योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए तथा उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को भी अपना जीवन बिना किसी चिंता के बिताना चाहिए तथा प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए ताकि वह सेहतमंद जीवन व्यतीत कर सकें।
जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम तहसील स्तर पर मनाया जा रहा है, जिसमें आज के दिन योगा तथा स्वास्थ्य संबंधी चर्चा को विषय के रूप में रखा गया है। उन्होंने बताया कि नाहन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर स्थापित किया गया है जिसमें उनके लिए समाचार पत्र, टी0वी0 इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है, ताकि वह मनोरंजन के साथ अपना समय व्यतीत कर सकें। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक अमर सिंह चौहान व स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य समन्वयक कोमल चौहान ने भी अपने विचार सांझा किए। कार्यक्रम में राकेश बेदी, असलम खान, प्रबंधक डे केयर सेंटर अर्चना सैनी सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment