सिरमौर मे 25 सितंबर तक बंद रहेंगे School

DM सिरमौर ने जारी कीए आदेश 
नाहन । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों का अनुसरण करते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जिला दण्डाधिकारी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने आदेश जारी किए कि, आवासीय विद्यालयों को छोड़कर जिला के समस्त विद्यालय 25 सितंबर 2021 तक बंद रहेंगे। इस दौरान शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारी स्कूल आते रहेंगे। उक्त आदेशानुसार आवासीय विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी SOP की सख्ती के साथ अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। Covid-19 अनुरुप व्यवहार और अन्य मानकों का उल्लंघन करने पर दोषी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60, IPC की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।

खाली पदों को लेकर हरिपुरधार College के छात्रों ने की नारेबाजी 

संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में काफी अरसे से खाली चल रहे Teaching Staff के आधे से ज्यादा पदों के मुद्दे पर छात्रों द्वारा बुधवार को कॉलेज गेट पर नारेबाजी की गई। सन्नी सूर्या, प्रमोद, रोहित व काजल आदि छात्रों ने लंबे अरसे से यहां प्राध्यापकों के पद न भरे जाने के लिए प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के प्रति रोष जताया। उन्होने कहा की, महाविद्यालय में हिंदी, अंग्रेजी, ईवीएस, म्यूजिक व कॉमर्स आदि विषयों के 50 फ़ीसदी से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली है। उन्होने कहा कि, करीब कुछ अरसा पहले अन्य महाविद्यालयों से यहां 4 प्राध्यापकों को प्रतिनियुक्त किया गया था, जिनमें से एक ने भी यहां जॉइनिंग न करते हुए सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाया। छात्रों ने जल्द खाली पद न भरे जाने की सूरत में प्रदर्शन तेज करने की भी चेतावनी दी है। 

तहसीलदार संगड़ाह के छुट्टी पर होने के चलते लटके Certificate

नायब तहसीलदार का पद भी काफी अरसे से खाली होने से कामकाज प्रभावित 

संगड़ाह। तहसील कार्यालय संगड़ाह में तहसीलदार के लंबी छुट्टी पर जाने तथा नायब तहसीलदार का पद खाली होने के चलते यहां प्रमाण पत्र बनाने व राजस्व विभाग संबधी विभिन्न कार्य लंबित रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। विभाग से प्राप्त जानकारी पिछले शनिवार से आगामी 10, सितंबर तक तहसीलदार छुट्टी पर है। संगड़ाह पंचायत के एक लोक मित्र केंद्र के संचालक के अनुसार गत सप्ताह से वह 80 के करीब विभिन्न प्रमाण पत्रों के आनलाइन आवेदन सब्मिट कर चुके है, जो लंबित पड़े है। कस्बे मे चल रहे अलग-अलग पंचायतों के 4 अन्य लोक मित्र केंद्र अथवा कोमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भेजे गए दर्जनों अन्य प्रमाण पत्र भी पेंडिंग है। कईं आवेदनकर्ता इस बारे E-District शिमला की websit पर online शिकायत भी भेज चुके हैं। मिनि सचिवालय मे मौजूद तहसीलदार व नायब तहसीलदार के कार्यालय से गत सप्ताह से दूर-दराज के गांव से विभिन्न राजस्व कार्यों से आने वाले लोगों को बेरंग लौटना पड़ रहा है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा की, संगड़ाह के लिए इस सप्ताह 2 दिन नायब तहसीलदार हरिपुरधार को प्रतिनियुक्त किया गया है। तहसील कार्यालय के संबंधित कर्मचारियों ने बताया कि, मंगलवार को नायब तहसीलदार हरिपुरधार यहां बैठे थे, मगर भीड़ ज्यादा होने के चलते सभी काम नही निपट सके। शुक्रवार को नायब तहसीलदार यहां फिर आएंगे। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जल्द यहां खाली पड़े नायब तहसीलदार के पद को भरे जाने की मागं विभाग व सरकार से की है।

Congress सेवादल रेणुकाजी का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न 

बड़सर के विधायक रहे समापन्न समारोह के मुख्य अतिथि 

संगड़ाह। कांग्रेस सेवा दल रेणुकाजी इकाई द्वारा ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर ददाहू में आयोजित 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिवर बुधवार को संपन्न हुआ। बड़सर के MLA इन्द्र दत्त लखनपाल समापन्न समारोह में बतौर मुख्यातिथि शरीख हुए। शिविर का शुभारम्भ स्थानीय विधायक विनय कुमार ने किया, जबकि मंगलवार को दूसरे दिन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय बहादुर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। समापन्न समारोह मे इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि, ऐसे शिविर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा व इतिहास जानने का सुनहरा मौका मिलता है। उन्होंने स्थानीय विधायक विनय कुमार द्वारा सेवादल प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाए जाने के प्रयास की सराहना की।उन्होंने कहा कि, सेवादल Congress Party की रीढ़ की हड्डी है और यह कार्यकर्ताओं मे समाज मे प्रति सेवा भाव पैदा करता है तथा उन्हे वैचारिक तौर पर मजबूत करता है। इस दौरान विधायक विनय कुमार ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनुशासन में रहते हुए प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न जानकारियां हासिल करने के लिए सराहना की। तीन दिन चले इस शिविर मे अरुण शर्मा, विनोद कंठ, अशोक क्रांतिकारी, संतराम धीमान, सतीश्वर शर्मा, तपेन्द्र चौहान, मित्र सिंह तोमर, ओपी ठाकुर, श्यामा ठाकुर, हरिंदर शर्मा, मोहन शर्मा व यशवंत ठाकुर सहित लगभग 300 कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेनिंग लिए जाने बात कांग्रेस मंडल प्रवक्ता राम लाल शर्मा ने यहां जारी बयान मे कही।

लानाचेता में महिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन,

कब्बडी में घेवना की महिलाओं ने मारी बाजी

संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत लानाचेता में आयोजित दो दिवसीय महिला खेल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई। दो दिवसीय इस महिला प्रतियोगिता में कबड्डी, गोला फेंक, रेस, रस्सा कस्सी, एकल गान, भाषण, Folk Dance आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कब्बडी प्रतियोगिता में घेवना व कीटा के महिलाओं के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें घेवना की महिलाओं ने विजय हासिल की। 100 मीटर दौड़ में कोटी की महिला प्रथम, 200 मीटर दौड में गुसान गोला फेंक में रंजना तोमर चेवड़ी गांव प्रथम, लोक नृत्य में घेवना महिला टीम प्रथम समूह गान में कोटी की टीम प्रथम रही। भाषण प्रतियोगिता में नीरज शर्मा कोटी तथि एकल गान में संगीता देवी भूटली मानल प्रथम रही। पंचायत प्रधान रंजना देवी ने बताया कि, अक्सर महिलाएं घर मे ही रहती है, इसलिए उक्त खेल कूद प्रतियोगिताएं करवाई गई। कब्बड्डी की विजेता टीम को ट्राफी के साथ 11,000 व उपविजेता को 5,100 का व ट्रॉफी इनाम में  दिया गया। साथ ही अन्य खेलों में भी ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया।



Comments