रेणुकाजी बांध से डूबने वाले संगड़ाह के सींऊ गांव के लिए 16 करोड़ से बन रही है 2 सड़कें
बोरली-सीऊं Road आधूरा तो मघुआ-सीऊं सड़क पर 17 साल बाद भी नही चली Bus
संगड़ाह। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत बनने वाले बोरली-लगनू-सीऊं मार्ग का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि समाप्त होने के 3 साल बाद भी पूरा नहीं किया गया। सड़क के लिए 5 साल पहले करीब 9 Crore ₹ का Budget उपलब्ध होने के बावजूद विभाग व ठेकेदार की लेटलतीफी तथा लापरवाही से इस सड़क की हालत दयनीय है और इसके आखरी 4 किलोमीटर हिस्से पर वाहन चलाना काफी जोखिम भरा है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पिछले 2 सालों मे लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह, अधीक्षण अभियंता नाहन व CM Helpline पर उक्त सड़क के लंबित निर्माण कार्य को लेकर आधा दर्जन शिकायतें भी की जा चुकी है, मगर इसके बावजूद इस सड़क का निर्माण कार्य पिछले कईं माह से बंद पड़ा है। इस सड़क के अलावा रेणुकाजी बांध से डूबने वाले सबसे बड़े गांव सीऊं के लिए निर्माणाधीन मघुआ-सीऊं नामक एक अन्य Road पर भी करीब 7 करोड़ खर्च हो चुके हैं। इस सड़क के 4 किलोमीटर हिस्से का जहां वर्ष 2003 में उद्घाटन हुआ था, वहीं गांव लगनू तक 18 दिसंबर 2020 को SDM संगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा उक्त सड़क को Pass किया जा चुका है। इसके बावजूद न तो गांव लगनू, खड़चा, मशूर व सीऊं के लिए अब तक बस सेवा शुरू हुई और न ही ग्रामीणों को 16 करोड़ की इन सड़कों का फायदा हुआ। गौरतलब है कि, संगड़ाह में करीब 7 करोड़ की लागत से बनने वाले Hospital भवन का निर्माण कार्य भी पिछले 10 साल से लंबित है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, दरअसल बरसात के चलते इन दिनों बोरली-सीऊं सड़क का निर्माण कार्य बंद है तथा जल्द दोबारा कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि, इस सड़क पर अब केवल दीवारों, नालियां व पुलिया का निर्माण तथा टाइरिंग करने का काम शेष बचा है। उन्होंने कहा कि, अस्पताल भवन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ₹ 2 करोड़ का रिवाज्ड बजट उपलब्ध नहीं करवाया गया, जिसके चलते निर्माण कार्य बंद पड़ा है।
संगड़ाह College के 2 छात्र बने History के School प्रवक्ता
2006 मे शुरू हुए महाविद्यालय से निकल चुके हैं आधा दर्जन Assistant Professor
संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के 2 छात्र इतिहास विषय के स्कूल लेक्चरर चयनित हुए। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित School Lacturer new परिक्षा मे टिकरी गांव की शीतल पुत्री मुल्तान सिंह व अंधेरी गांव के अशोक कुमार पुत्र कांशीराम उतीर्ण हुए है। इसके अलावा टिकरी गांव की ही प्रियंका पुत्री जीत सिंह भी इतिहास की स्कूल प्रवक्ता चयनित हुए और इनकी पढ़ाई पीजी कालिज नाहन मे हुई है। इनमें से शीतल व प्रियंका के विवाह कुछ अरसा पहले अंधेरी व पनोग गांव मे हो चुके हैं। ग्रामीण परिवेश तथा सरकारी स्कूल व कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने वाले इन युवाओं के शुक्रवार को HPPSC की प्रवक्ता परीक्षा में चयनित होने से इनके परिचित व परिवार जन काफी उत्साहित है। संगड़ाह महाविद्यालय के तीनों छात्र संगठनों ने इन्हें कामयाबी पर बधाई दी। गौरतलब है कि, वर्ष 2006 में खुले राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के दिनेश, अमरा, मोनिका, ममता, पूनम व अनिल नामक छात्र विभिन्न महाविद्यालयों मे बतौर एसिस्टेंट प्रोफेसर सेवाएं दे रहे हैं। कॉलेज में स्टाफ व मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी के बावजूद लगातार यहां पढ़ने वाले छात्र उच्च सरकारी पदों पर चयनित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम के प्रसारण के लिए सिरमौर मे लगेगी 10 LED Screen
नाहन। सिरमौर में 6, सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संवाद कार्यक्रम सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा LED स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। इसके लिए जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र में 10 अलग-अलग स्थानों परएलईडी स्क्रीन स्थापित की जा रही है। DC सिरमौर आरके गौतम ने बताया कि, कोविड के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधा संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमनत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे प्रसारित होगा। नाहन उपमंडल मे SFDA Hall नाहन व किसान भवन ददाहु, पांवटा साहिब में अम्बेदकर भवन पुरुवाला व सीनियर सैकेन्डरी स्कूल तारुवाला, संगड़ाह उपमंडल में मां भंगायणी मन्दिर हरीपुरधार व सीनियर सैकेन्डरी स्कूल नौहराधार में Screen स्थापित की जाएगी। शिलाई में PWD रेस्ट हाउस कफोटा व पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रोनहाट तथा पच्छाद में पंचायत घर सराहां व नेहरु ग्रांउड राजगढ़ में स्क्रीन स्थापित की जाएगी।
यहां Health Workers के गांव-गांव पंहुचने पर भी नही हो पाया 100℅ Vaccination
स्वास्थय खंड संगड़ाह मे Health Workers के गांव-गांव व गली गली पंहुचने के बावजूद भी 100℅ Covid Vaccination नही हो पाया है। इसके बावजूद टीकाकरण अभियान जारी है। शनिवार को Block मे कुल कुल 282 लोगों को Covid Vaccine लगी, जिनमे से 216 को 1st Dose लगाई गई। संगड़ाह Police ने आज Mask न पहनने व MV act की अवहेलना के लिए 1-1 चालान किया।
Comments
Post a Comment