नाहन। सिरमौर में सभी अधिकारी अल्पसंख्यक समुदायों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ और इस बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने आज उपायुक्त कार्यालय में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम के जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि, जिला सिरमौर में 53,025 अल्पसंख्यक वर्ग के लोग रहते हैं जिनमें 3215 मुस्लिम, 15561 सिक्ख, 577 ईसाई, 236 जैन, 2645 बौद्ध व 851 अन्य अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं, जिनके लिए केंद्र व हिमाचल सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अल्पसंख्यक समुदायों को दी जाने वाली सुविधाओं को समय पर प्रदान किया जाए ताकि इस वर्ग के निर्धन परिवारों को इसका लाभ मिल सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि, जिला सिरमौर में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत जिला में पिछले 3 वर्षो में 63 मामले सामने आए हैं जिसके अंतर्गत पीड़ितों को 1 करोड़ 93 लाख 750 रुपए राहत राशि के रूप में जारी किए गए है। उन्होंने पुलिस विभाग को जिला में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित मामलों को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्थानीय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला स्तरीय कमेटी के अनुमोदन के बाद विशेष रूप से दिव्यांग 9 लोगों को राष्ट्रीय न्याय अधिनियम 1999 के अंतर्गत कानूनी संरक्षण देने के लिए प्रस्तावित संरक्षक को नियुक्ति देने की अनुमति दी। जिसमें पांवटा की रूपा देवी पुत्री मोहन सिंह, कैफे पुत्र दुलाराम, रोहित कुमार पुत्र संतराम, राजगढ़ के सूरज कुमार पुत्र गोविंद सिंह, सुरजीत पुत्र मदनलाल, पवन कुमार पुत्र रोशन लाल, नरेंद्र नाथ पुत्र सुरेंद्र नाथ व नाहन के हीरा सिंह पुत्र मंगतराम, अंशुल सैनी पुत्री संजय कुमार को संरक्षक को कानूनी तौर पर संरक्षण लेने की अनुमति दी। सोनाक्षी सिंह तोमर ने जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की अध्यक्षता करते हुए आज दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जिला के समस्त अस्पतालों में अलग पंक्ति का प्रावधान करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज नाहन में दिव्यांगों को चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाने में आ रही व्यवहारिक समस्याओं को शीघ्र दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने अधिकारियों व गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया और कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जिला में प्रगति बारे विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, गैर सरकारी सदस्य मनीष जैन, प्रकाश जैन, राजेश राही, राजेश कुमार, बहादुर सिंह के अतिरिक्त इस कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
College मे खाली पदों को लेकर NSUI ने SDM संगड़ाह को सौंपा ज्ञापन
संगड़ाह । राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह मे Teaching Staff के 50 फ़ीसदी से ज्यादा पद खाली होने तथा विज्ञान संकाय का एक भी प्राध्यापक न होने के मुद्दे पर छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा स्थानीय एसडीएम डॉ विक्रम नेगी को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारी सचिदानद, मानस चौहान, निकिता चौहान, कुलदीप कुमार, अंकित व रोहित कुमार आदि ने उपमंडलाधिकारी के माध्यम से हिमाचल के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। महाविद्यालय में आधे से अधिक पद खाली होने छात्रों की शिक्षा बाधित हो रही है। एनएसयूआई ने चेताया कि, यदि जल्द खाली पद न भरे गए, तो छात्र सड़कों पर उतरकर विरोध करेगें
हरिपुरधार के समीप शलाना मे चट्टान मे दरार से सड़क को खतरा
संगड़ाह। हरिपुरधार-रोनहाट मार्ग पर शलाना मे चट्टान मे आई दरार के खतरे को देखते हुए करीब डेढ़ माह पहले विभाग की ओर से इस ढाक के दोनो किनारों पर सिर्फ चेतावनी बोर्ड ही लगाए गए है, मगर यहां ढांक काटने का काम शुरू नही हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया की, के DC सिरमौर इस ढाक को लेकर लोक निर्माण विभाग से इस ढाक की रिपोर्ट मांगी थी। विभाग ने अभी तक इस का आकलन तैयार किया गया है, जबकि यह दरार हर साल खुलने लगी है। अधिशासी संगडाह आरके शर्मा ने बताया कि, वहां पर चेतावनी बोर्ड लगा दिए गए है। उन्होंने बताया कि आकलन तैयार किया जा रहा है।
संगड़ाह में BSNL 4G शुरू करने को लेकर जीएम को भेजा पत्र
संगड़ाह। व्यापार मंडल संगड़ाह तथा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में 4जी सेवा शुरू करने को लेकर भारत संचार निगम के महाप्रबंधक सोलन को पत्र भेजा गया। पत्र की प्रति जारी करते हुए व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने यहां जारी बयान में कहा उपमंडल मुख्यालय होने के बावजूद अब तक यहां बीएसएनएल द्वारा 4जी सेवा शुरू नहीं हुई जबकि, अन्य सभी निजी दुरसंचार कंपनियों की द्वारा यहां काफी समय पहले उक्त सर्विस शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, BSNL द्वारा क्षेत्र में नेटवर्क अपग्रेडेशन पर ध्यान न दिए, आए दिन सर्वर डाउन रहने तथा एक्सचेंज एक मात्र कर्मचारी के आसरे छोड़े जाने के चलते यहां लगातार बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या घट रही है।
नौहराधार स्कूल में हुआ शिक्षक व अविभावक संवाद कार्यक्रम
संगड़ाह। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार में मंगलवार को शिक्षक व अभिभावक के बीच आपसी संवाद बढ़ाने के उद्देश्य से ई संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों व अभिभावकों ने अपनी-अपनी समस्याएं व उपलब्धियां गिनवाई। कार्यकारी Principal जितेंद्र चौहान ने ई संवाद की शुरुआत करते हुए कहा कि, 9 वीं से 12 वीं कक्षा की कक्षाएं शुरू हो चुकी है। सभी अविभावक अपने अपने बच्चों को स्कूल भेजें।
Comments
Post a Comment