सड़क के लिए 8.58 करोड़ ₹ उपलब्ध करवाने के लिए जताया आभार
नई मंज़िल, नई राहें योजना से भी मिले हैं 3.32 करोड़़
संगड़ाह। पंचायत समिति सगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने आज शिमला में Chif Minister जयराम ठाकुर से उनके सरकारी आवास Ockover में भेंट की और चूड़धार के चाबधार के लिए सड़क निर्माण हेतु 8 करोड़ 58 लाख ₹ स्वीकृत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। मेलाराम शर्मा ने बताया कि, सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित शिरगुल अथवा शिव धाम चूड़धार उत्तरी भारत का ऐसा प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल है, जहां हर साल कपाट खुलने के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु व सैलानी आते हैं। उन्होंने कहा कि, चूड़धार के चाबधार तक के लिए सड़क निर्माण के लिए 8.58 करोड़ की धनराशि स्वीकृत होने से यहां सैलानियों व श्रद्धालुओं का आवागमन सुलभ होगा तथा केवल 10 किलोमीटर की ही दूरी पैदल तय करनी पड़ेगी। उन्होंने CM से यह भी आग्रह किया है कि, चूड़धार के मणिमहेश के गौरीकुंड की तर्ज पर एक हेलीपैड भी बनाया जाए, ताकि उम्र दराज, दिव्यांग और चलने में असमर्थ श्रद्धालु भी हेलीकॉप्टर से चूड़धार पहुंचकर शिरगुल देवता के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि, पिछली सरकारों के उदासीन रवैए के कारण प्रसिद्ध आस्था स्थल चूड़धार आज तक बेहतर ट्रेकिंग रुट अथवा सड़क सुविधा से वंचित रहा है। उन्होंने कहा कि, पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान लोक निर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव रहे स्थानीय Congress MLA विनय कुमार ने भी इस धार्मिक स्थल को सड़क से जोड़ने के लिए उस दौरान एक पैसा भी स्वीकृत नहीं कराया। हाल ही मे BJP के नैत्रित्व वाली सरकार ने यहां 8 किलोमीटर सड़क के लिए 8 करोड़ 58 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की, तो विधायक महोदय इसका झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं।मेलाराम शर्मा ने यहां सड़क निर्माण के लिए 8.58 करोड़ तथा ट्रेकिंग रूट के लिए 3.32 करोड़ का बजट उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। प्रदेश सरकार द्वारा नई मंज़िल, नई राहें योजना के तहत गत वर्ष चूड़धार ट्रेकिंग रूट के लिए 3.32 करोड़ का बजट उपलब्ध करवाया जा चुका है। सड़क व ट्रेकिंग रूट विकसित होने से न केवल चूड़धार पर्यटन की दृष्टि से ही विकसित नहीं होगा, बल्कि क्षेत्र के सैंकड़ों युवाओं को प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार भी मिलेगा। मेलाराम शर्मा ने कहा कि, चूड़धार के रास्ते में चाबधार तक सड़क न होने से सैकड़ों ग्रामीणों को अपने कृषि उत्पाद नौहराधार तक लाने के लिए इतना अधिक भाड़ा देना पड़ता है, जितना यहां से दिल्ली तक भी नहीं लगता। इसी समस्या को लेकर इस क्षेत्र के दर्जन भर लोग 124 किलोमीटर की पदयात्रा कर अक्तुबर 2018 मे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने शिमला पंहुचे थे तथा उन्हे मांगपत्र सौंपा था।उन्होंने कहा कि, इस सड़क के निर्माण से चूड़धार घाटी के चाबधार के आस पास बसने वाले ग्रामीणों को उनके घर द्वार तक परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी और उनका कृषि उत्पाद सस्ते भाड़े में मुख्य सड़क मार्ग नौहराधार तक पहुंच पाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक रह चुके श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री से शीघ्र उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी क्षेत्र का प्रवास कार्यक्रम बनाने का आग्रह किया, ताकि क्षेत्र में तैयार पड़ी करोड़ों रुपए की विकास योजनाएं जनता को समर्पित की जा सके और नई विकास योजनाओं के शिलान्यास हो सके।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 25 को मनाया जायेगा "अन्न उत्सव"
ADC सिरमौर ने ली अन्न उत्सव की तैयारियों पर समीक्षा बैठक
नाहन । 25 सितंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण के तहत मनाये जाने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने की। ADC ने कहा कि, इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण LED Screen के माध्यम से जिला के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में दिखाया जाएगा। उन्होंने सभी आयोजन स्थलों पर Covid अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा। सभी SDM को इस आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इस कार्यक्रम से सम्बंधित सभी इंतेज़ाम समय रहते पूरे करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिला की हर एक उचित मूल्य की दुकान पर 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अनाज का एक-एक बैग वितरित किया जाएगा। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी पवित्रा पुंडीर ने बताया कि जिला में 341 उचित मूल्य की दुकानें हैं, जिनमें से अधिकतम उचित मूल्य की दुकानों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभार्थी राशन ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि, अन्न उत्सव के मौके पर इस योजना के प्रत्येक लाभार्थी को 10 किलो चावल एक विशेष थैले में दिए जायेंगे।
Comments
Post a Comment