BDC अध्यक्षों के लिए गाड़ी के प्रावधान के निर्णय की सराहना की

पंचायत समिति अध्यक्ष परिषद ने किया हिमाचल सरकार का धन्यवाद 

संगड़ाह। हिमाचल प्रदेश पंचायत समिति अध्यक्ष परिषद ने राज्य सरकार द्वारा जारी उस अधिसूचना का स्वागत किया है, जिसमे बीडीसी अध्यक्षों को प्रति माह 1,000 किलोमीटर यात्रा के लिए वाहन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं BDC संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने यहां जारी बयान मे कहा कि, पंचायत समिति अध्यक्षों को विधायकों की भांति ही अपने विकास खंड की सभी पंचायतों में सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन, प्रचार-प्रसार व निरीक्षण के उद्देश्य से प्रवास करना पड़ता है, मगर अब तक उन्हें प्रतिमाह मात्र 5 दिन में 500 किलोमीटर की यात्रा करने की अनुमति थी। उन्होंने बताया कि, अधिकतर विकास खंडों में पंचायत समिति अध्यक्षों के अधीन उतनी ही पंचायतें हैं जितनी उस क्षेत्र के विधायक के अधीन होती हैं। यहां जारी बयान मे उन्होने कहा कि, हिमाचल प्रदेश पंचायत समिति अध्यक्ष परिषद के राज्य अध्यक्ष विजय ठाकुर ने यह मामला पंचायती राज विभाग के माध्यम से सरकार से उठाया और हाल ही में इस बारे नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। परिषद ने Chief Minister जयराम ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर व विभाग के निदेशक रुग्वेद मिलिंद ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। परिषद पंचायत समिति अध्यक्षों के पास विकास खंड कार्यालय में अलग से Staff व समिति अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी का मामला भी सरकार के समक्ष रखेग, ताकि सभी चुने हुए प्रतिनिधि सम्मानजनक तरीके से क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सके।

Congress सेवादल ने रेणुकाजी मे आयोजित किया Training Camp

स्थानीय MLA ने किया शुभारंभ 

ददाहू। कांग्रेस सेवादल रेणुकाजी द्वारा ददाहू मे 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय विधायक विनय कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।प्रशिक्षण शिविर में हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों से सेवा दल पदाधिकारी प्रशिक्षण देने के लिए आये है। 3 दिन तक चलेने वाले इस शिविर मे लग्भग 300 कार्यकर्ता सेवादल की Trainig लेंगे। कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि, Congress Sevadal Party की रीढ़ की हड्डी है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मन मे समाज मे प्रति सेवा भाव पैदा करना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने सेवादल दल द्वारा रेणुकाजी शिविर रखे जाने के लिए आभार प्रकट किया। इस प्रशिक्षण शिविर में शिविर के कमांडेंट एमएल कौंडल, कार्यनायक संतराम धीमान, मुख्य प्रशिक्षक पवन चोधरी, अशोक क्रांतिकारी, दीनू राही, उषा मेहता, आदि अनेको प्प्रशिक्षक इस शिविर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेनिग देंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपेन्द्र चौहान ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश में पहली बार कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक स्तर पर इतने बड़े प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है। इस दौरान सेवादल अध्यक्ष रेणुकाजी सतीश्वर शर्मा, मण्डल महासचिव मित्र सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्यामा ठाकुर, सेनधार जोन अध्यक्ष हरिंदर शर्मा, धारटीधार जोन अध्यक्ष मोहन शर्मा व रेणुका जोन अध्यक्ष यशवंत ठाकुर सहित लग्भग 300 प्रशिक्षक भी इस शिविर में मौजूद रहे।
सड़क पर गिरा विशाल पेड़ हटाकर यात्रियों ने खुद बहाल किया यातायात 
संगड़ाह। विशाल पेड़ गिरने से बंद हुए संगड़ाह-चौपाल Roadमार्ग पर यात्रियों ने सोमवार प्रातः खुद ही यातायात बहाल कर डाला। जानकारी के अनुसार गत रात्रि किंकरी देवी Park संगड़ाह के समीप विशाल चीड़ का पेड़ सड़क पर गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ सैंकड़ों यात्री व दर्जनों वाहन फंसे रहे। जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित क्षत्रीय संगठन व सवर्ण के सम्मलेन मे शामिल होने जा रहे क्षेत्र के कुछ युवाओं ने इस बीच स्थानीय लोगों से औजार लिए और बिना लोक निर्माण विभाग की जेसीबी का और इंतजार किए पेड़ काटकर किनारे किया। जाम मे फंसे यात्रियों ने उनके इस प्रयास की सराहना की। उन्हे यातायात बहाल करने मे करीब दो घण्टे लगे और तब तक भी लोक निर्माण विभाग का कोई कर्मचारी या जेसीबी नही पंहुचे। अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, सूचना मिलते ही उन्होने संबंधित जेई को घटनास्थल पर भेजा, मगर तब तक यातायात बहाल हो चुका था।

शिमला मे प्रियंका की मेहमाननवाजी के लिए पंहुचे राहुल व सोनिया गांधी

शिमला। अपने पति राबर्ट वाड्रा के साथ इन दिनों शिमला के छराबड़ा मे मौजूद प्रियंका गांधी वाड्रा की मेहमाननवाजी के लिए सोमवार को MP राहुल गांधी व Congress की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पंहुच चुके है। सोनिया गाँधी सुबह तो राहुल शाम को यहा पधारे । छराबड़ा जा रहा यह काफिला उन्ही का है। पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह की पुण्यतिथि व जयंती पर कांग्रेस मंडल इकाई द्वारा आगामी 23 सितंबर को Sangrah में Blood Donation Camp का आयोजन किया जाएगा।

कुपोषण से बचाव के लिए करें पारंपरिक पौष्टिक भोजन का सेवन @ डॉ बिंदल 

नाहन । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत 1 दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन एसएफडीए हाल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल ने की। इस अवसर पर डॉ बिंदल ने विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा दीप प्रज्जालित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि, देश भर में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है और इसके अंतर्गत अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सन्तुलित आहार तथा हमारे पारंपरिक भोजन जैसे साग, बथुवा, मक्की की रोटी, कोदा व चौलाई इत्यादि का सेवन करने से हम कुपोषण की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि, हमें अपने समाज तथा आस पास कुपोषण के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहिए तथा कुपोषित व्यक्ति की सहयता करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कुपोषण तथा खून की कमी से बचाव के लिए समय-समय पर पेट के कीड़ों की दवाई लेना भी अवश्यक है।

डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि, जब हम खाना खाते हैं, तब हमारा शरीर पोषक तत्वों को खाने से निचोड़ कर शरीर को चलाने, विकास, मुरम्मत और निर्माण के लिए ऊर्जा पैदा करता है। संतुलित आहार वो है, जो शरीर के कार्याे के लिए सभी महत्वपूर्ण और आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करे। हर किसी के लिए एक ही आहार संतुलित नहीं हो सकता क्योंकि हर किसी की शारीरिक जरूरतें अलग-अलग होती हैं। एक बच्चे की आवश्यकताएं अलग होंगी और एक गर्भवती महिला की आवश्यकताएं साधारण महिला से अलग होगी। सिरमौर जिला परिषद सीमा कन्याल द्वारा कार्यक्रम मे पारम्परिक सिरमौरी व्यंजन पर अपने विचार व्यक्त किये गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र सिंह नेगी ने मुख्यातिथि का टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी साझां कि। इस अवसर पर डाइट नाहन के प्रशिक्षुओं द्वारा नाटक के माध्यम से कुपोषण के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग से डॉ विनोद सांगल द्वारा पोषण एवं संतुलित आहार तथा आयुर्वेद विभाग से डॉ प्रमोद पारिक द्वारा पोषण तथा योग के महत्व बारे जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता व मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित कईं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।


 

Comments