संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव शिवपुर में ओमप्रकाश नामक शख्स के घर में लगी आग से कपड़े, बेड, नकदि व बर्तन आदि कीमती सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि, गत रात्रि आग लगने शार्ट सर्किट से आग लगी और बिजली की सारी वायरिंग भी जल गई। पंचायत प्रधान सरीता देवी ने आगजनी पुष्टि करते हुए बताया कि, इस बारे पटवारी, थाना प्रभारी व तहसीलदार संगड़ाह को सूचना दी जा चुकी है। तहसीलदार आत्माराम नेगी ने कहा कि, आग लगने की सूचना मिल चुकी है तथा पटवारी को घटनास्थल का निरीक्षण करने व नुकसान की रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। पंचायत प्रधान व ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार की यथासंभव मदद की अपील की। शनिवार को नुक़सान का जायजा लेने के लिए पुलिस व प्रशासन की और से कोई कर्मचारी नही पहुंचा।
चौरास में पेड़ मे लटकी बिजली की तारें दे रही है हादसे को न्यौता
Electricity Board की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल
संगड़ाह। विद्युत उपमंडल चाढ़ना के अंतर्गत आने वाले गांव चौरास में पिछले काफी अरसे से पेड़़ पर लटकी बिजली की तारें हादसे को न्यौता दे रही है। बिजली की यह LT Line लोगों के लिए आफत बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि, आज तक विधुत बोर्ड द्वारा यहां पर खंबा नही लगाया गया है। यहां पर खंबे की जगह तार को एक बान के हरे भरे पेड़ पर लटका कर काम चलाया जा रहा है। जहां पर पेड़ पर यह तार लटकाई गई है, वहां पर नारायण सिंह का गौशाला है। नारायण सिंह ने बताया कि, बिजली की हाई बोल्टेज तार विभाग ने खंबे में न लगाते हुए बान के पेड़ में लगाई गई यह तार पेड़ से गुजरती हुई आगे निकलती है। यह तारे पेड़ से छूने से लोगों की जान के लिए आफत बनी हुई है। गनीमत यह है कि आज तक कोई भी व्यक्ति करंट की चपेट में नही आया है। विद्युत विभाग के SDO चाढ़ना अविलाश ने बताया कि, यह बात संज्ञान में आ गई है। पेड़ से तार को एक दो दिन के भीतर हटाया जाएगा।
रेणुकाजी मे 8 लोगों को गायित्री पुरस्कार से नवाजा
सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित
रेणुकाजी। गायत्री मंदिर रेणुकाजी के 37वें स्थापना दिवस पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 लोगों को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती ने कहा कि, गायत्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाले व्यक्तियों का सम्मानित होने के बाद समाज के प्रति दायित्व और बढ़ जाता है। समाज में बेहतर कार्य करने के लिए डीसी सिरमौर आरके गौतम, एएसपी सिरमौर बबीता राणा, SDM नहान रजनेश कुमार, खूड गांव के पांवटा में तैनात डॉक्टर तपेंद्र ठाकुर, विद्युत उपमंडल ददाहू के SDO नंदलाल शर्मा, ताराचंद शर्मा, नाहन के पत्रकार प्रताप सिंह, चुली ददाहू गांव के Postman राम सिंह तथा संगड़ाह के सेवानिवृत्ति शिक्षक उजागर सिंह को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कांगड़ा से पूर्व MP एवं पूर्व राजस्व मंत्री राजन सुशांत व Congress रेणुका मंडल के अध्यक्ष तपेंद्र चौहान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे, जबकि DC सिरमौर तथा एसडीएम नाहन समारोह मे उपस्थित नही हो सके। यह सम्मान समारोह ऋषि पंचमी पर शनिवार को गायत्री मंदिर में आयोजित किया गया। इस दौरान पिछले 9 दिनों से चल रही राम कथा का समापन भी किया गया तथा विश्व शांति के लिए किए जा रहे गायत्री यज्ञ की पूर्णाहुति भी की।
MV act व COTPA के तहत 2 दिन मे 12 चालान
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में वाहन अधिनियम की अवहेलना तथा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के लिए Police द्वारा 2 दिन मे कुल 12 चालान किए गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। संगड़ाह में SI स्तर के 1 मात्र NGO Police officer इन दिनों छुट्टी पर होने तथा DSP के पिछले कुछ माह से प्रशिक्षण के बाद न लौटने के चलते यहां सार्वजनिक स्थान पर Mask न पहनने वालों के चालान नही हो पाए।
Comments
Post a Comment