संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में अब बेहतर गुणवत्ता वाले हस्तनिर्मित सिरमौरी परिधान लोईया, सुथोण, चौलना, ढाठू व सदरी आदि उपलब्ध होंगे। विजेंद्र सिंह नामक युवक द्वारा यहां शुरु किए गए सिरमौर Handloom Store मे Traditional सिरमौरी डिजाइन वाली यह पौशाकें लोग अपने साईज व इच्छा अनुसार तैयार करवा सकेंगे। इनमे से लोइया व सुथोण सर्दियों अथवा बर्फबारी के दौरान पहने जाने वाले ऊनी वस्त्र है। विजेन्द्र जिला मे केवल दिवाली व बूढ़ी दिवाली में पहने जाने वाले पारंपरिक परिधान चोलणा को भी उपलब्ध करवाएंगे। बांदल गांव के इस युवक का परिवार का परिवार भी सिरमौरी वस्त्र तैयार करता है। सिरमौरी हैंडलूम शॉप का उद्घाटन रविवार को भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रताप तोमर ने किया। उन्होंने क्षेत्र मे सिरमौरी परिधानों की पहली दुकान शुरू करने के लिए विजेन्द्र की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी एसके टेलर सहित दर्जन भर लोग मौजूद रहे। विजेंद्र ने बताया कि, जिला में पारंपरिक सिरमौरी शैली के वस्त्र उपलब्ध करवाना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि, सिरमौरी सांस्कृतिक दलों द्वारा पहनी जाने वाली पोशाक भी वह जल्द उपलब्ध करवाएंगे।अपना काम बड़े पैमाने पर करने के लिए तथा Handloom unit स्थापित करने के लिए वह प्रधानमंत्री रोजगार योजना अथवा मुख्यमंत्री स्वलंबन योजना के तहत ऋण लेंगे तथा क्षेत्र के कुछ अन्य बैरोजगारों रोजगार देने की भी तैयारी कर रहे हैं।
नौहराधार में 50 लोगों ने किया रक्तदान
संगड़ाह। सत्य साईं समिति सोलन व राजगढ़ के सौजन्य से रविवार को स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के नौहराधार मे रक्त दान शिविर का आयोजित किया गया। इस शिविर में डा रूपप्रीत बतौर विशेष अतिथी उपस्थित रही। शिविर में क्षेत्र के 50 लोगों ने रक्त दान किया। साईं समिति सदस्य सुनील वर्मा ने बताया कि, सत्य समिति इस तरह के रक्त शिविर आयोजित कर आईजीएमसी शिमला में जरूरत मंद लोगों के लिए ब्लड उपलब्ध करवाती है। डॉ रूप प्रीत ने कहा कि, रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है। रक्तदान अवश्य करना चाहिए इससे शरीर के खून की कमी नही होती। शिविर मे Blood Donate करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर अनुग्रहित किया।
पूर्व सैनिक संगठन संगड़ाह ने नौहराधार मे की बैठक
संगड़ाह। पूर्व सैनिक संगठन संगड़ाह की त्रैमासिक बैठक रविवार को नौहराधार में आयोजित की गई। ओम प्रकाश कंठ की अध्यक्षता मे हुई इस बैठक में नौहराधार में सीएसडी केंटीन खोलने पर चर्चा की गई। बता दे कि, नौहराधार क्षेत्र में कईं पूर्व सैनिक व सैनिक परिवार रहते है, जिन्हे सीएसडी केंटीन से लाभ होगा। यहां पर केंटीन की सुविधा न होने के चलते सैनिकों के परिवारजनों को दूर सोलन या नाहन स्थित केंटीन जाना पड़ता है। इसके अलावा बैठक में चिंता जाहिर की गई कि, आज का युवा नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया की पूर्व सैनिक संगठन नशे के आदी युवाओं को जागरूक करेगा तथा साथ मे सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करेगा। बैठक मे पूर्व सैनिक ओम प्रकाश पुंडीर, तपेंद्र तोमर, जीतराम व रणदीप शर्मा आदी मौजूद रहे।
हरिपुरधार-रोनहाट मार्ग पर गहरी खाई में गिरी बोलेरो
3 घायलों मे से एक आईजीएमसी शिमला रेफर
हरिपुरधार-रोनहाट मार्ग पर प्राइमरी स्कूल डहार के समीप एक बोलेरो कैंपर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरने के कारण तीन लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल एक लड़की को शिमला रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक बोलेरो रोनहाट से हरिपुरधार आ रही थी तथा चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी में सवार कोरग गांव की 18 वर्षीय प्रोमिला को गंभीर चोटे आई है तथा उसे IGMC शिमला रेफर किया गया है। गाड़ी में सवार संतराम व उसकी पत्नी श्यामा देवी को मामूली चोटें आई है। एएसआई रोनहाट दिलीप सिंह ने बताया कि, वह घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है तथा मामले की जांच के बाद ही जानकारी दे सकेंगे।Health Minister ने बडोली जनमंच मे मौके पर ही किया अधिकतर शिकायतों का निवारण
राजगढ़। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने राजगढ़ उपमंडल के भडोली मे आयैजित जनमंच कार्यक्रम मे मौके पर ही अधिकतर मामलों का निवारण किया। मंत्री द्वारा सभी 47 मुख्य शिकायतों का निस्तारण साथ-साथ किया गया। जानकारी के अनुसार यहां कुल 134 मामले आए जिसमें से 108 का निवारण हो चुका है। इस दौरान मंत्री ने 1 बूटा बेटी के नाम अभियान के तहत देवदार का पौधा भी लगाया। जनमंच मे MLA पच्छाद, हिमाचल कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष तथा DC व SP सिरमौर भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment