हिमाचल पंचायत समिति अध्यक्ष परिषद के राज्य उपाध्यक्ष बने मेलाराम शर्मा

सिराज पंचायत समिति के अध्यक्ष देवेंद्र रावत की अध्यक्षता मे हुए चुनाव 

संगड़ाह। हिमाचल प्रदेश पंचायत समिति अध्यक्ष परिषद के चुनाव मंडी जिला के सिराज पंचायत समिति के अध्यक्ष देवेंद्र रावत की अध्यक्षता मे संपन्न हुए। बीडीसी कंडाघाट के अध्यक्ष विजय ठाकुर को हिमाचल प्रदेश पंचायत समिति अध्यक्ष परिषद का अध्यक्ष चुना गया। सिरमौर जिला की पंचायत समिति संगड़ाह के चेयरमैन मेलाराम शर्मा को परिषद का उपाध्यक्ष चुना गया। मेला राम शर्मा का नाम नाहन में गत 8 सितंबर को हुई सिरमौर जिला के सभी 6 पंचायत समिति अध्यक्षों व उपाध्यक्ष की बैठक में सर्वसम्मति से राज्य कार्यकारिणी के लिए भेजा गया था। बालीचौकी बीडीसी के चेयरमैन शेर सिंह, नैना देवी की किरण शर्मा और बंगाणा के देवराज हिमाचल प्रदेश पंचायत समिति अध्यक्ष परिषद के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए। हमीरपुर बीडीसी के अध्यक्ष हरीश शर्मा को परिषद का महासचिव चुना गया, जबकि सलूनी की पंचायत समिति अध्यक्ष को परिषद का संयुक्त सचिव बनाया गया है। 

किन्नौर जिला के कल्पा विकास खंड के अध्यक्ष गंगाराम नेगी को संयोजक, प्रागपुर की अध्यक्ष रेणु बाला को सहसंयोजक, चंबा के गुरुदेव सिंह मुख्य सलाहकार तथा बसंतपुर विकास खंड के कर्मचंद रणोत को सलाहकार नियुक्त किया गया है। निरमंड पंचायत समिति के अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, चौपाल के अध्यक्ष रिंकू शर्मा व धर्मपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश पंचायत समिति अध्यक्ष परिषद के लिए विशेष आमंत्रित सदस्यों में देहरा पंचायत समिति अध्यक्ष अर्चना धीमान, मंडी जिला के गोहर की अध्यक्ष कल्पना ठाकुर, शिमला जिला के कुपवी के अध्यक्ष श्याम पवार और कांगड़ा जिला की भावारना पंचायत समिति की अध्यक्ष अनिता चौधरी को शामिल किया गया है। कोरोना काल को देखते हुए परिषद की पहली बैठक वर्चुअली आयोजित की गई तथा इसमे पंचायत समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा बीडीसी सदस्यों की समस्याओं पर चर्चा की गई।

संगड़ाह में 23 सितंबर को मनाई जाएगी पूर्व विधायक प्रेम सिंह जयंती व पुण्यतिथि 

नेता प्रतिपक्ष मुख्य मुकेश अग्निहोत्री सहित कईं कांग्रेस नेता होंगे शामिल 

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे आगामी 23 सितंबर को रेणुकाजी क्षेत्र के विधायक रहे डॉ प्रेम सिंह की जयंती व पुण्यतिथि का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने बताया कि, इस कार्यक्रम में हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के अलावा शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल व स्थानीय कांग्रेस विधायक एवं प्रेम सिंह के पुत्र विनय कुमार सहित कईं आला कांग्रेस नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 23, सितंबर, 2011 को तत्कालीन कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह का उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले उनके पैत्रिक गांव माईना-बाग मे दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था। संयोगवश उनका जन्म भी 23, सितंबर को ही हुआ था।


 

Comments