Bus Driver परिचालकों की झड़प से नौहराधार मे घंटा भर लगा जाम

Timing को लेकर Private बस संचालकों मे हुई हाथापाई 
संगड़ाह। तहसील मुख्यालय नौहराधार में शाम बुधवार देर सांय बसों के समय को लेकर चालक परिचालक उलझ पड़े। इसके चलत बाजार में आधा घन्टे तक लंबा जाम लग गया। जाम के चलते जहां आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। Police प्रशासन द्वारा उपयुक्त Tragic Management न किए जाने से यहां पर कईं ही जाम लगा रहता है। 
समय को लेकर हुई बहसबाजी के बाद दो बसों के चालक परिचालक हाथापाई पर आ गए। स्थानीय लोगों द्वारा मामला शांत किए जाने के बना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। नौहराधार में बस अड्डा न होना भी यहां बार-बार जाम का कारण रहता है। 

MV act व COTPA की अवहेलना पर 10 चालान, संगड़ाह मे आज 275 को लगी Vaccine  

उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में Police ने आज वाहन अधिनियम की अवहेलना तथा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के लिए 10 लोगों के चालान किए। MV act के तहत 7 व COTPA के तहत 3 लोगों के चालान किए गए।‌ स्वास्थ्य खंड संगड़ाह मे आज कुल 275 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।‌

ददाहू Hospital मे विशेषज्ञों की नियुक्त के लिए BDC अध्यक्ष संगड़ाह ने किया धन्यवाद

संगड़ाह। Civil Hospital ददाहू मे विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए बीडीसी अध्यक्ष संगड़ाह मेलाराम शर्मा ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि, राज्य सरकार ने हाल ही में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कईं विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की है, जिसमें से 11 डॉक्टर सिरमौर जिला में नियुक्त किए हैं। उन्होंने कहा की चार डॉक्टरों की नियुक्ति ददाहू हॉस्पिटल में की गई है, जबकि चार ही डॉक्टर पांवटा साहिब हॉस्पिटल में तैनात किए गए हैं। दो स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉक्टर यशवंत सिंह परमार हॉस्पिटल नाहन में लगाए गए हैं, जबकि एक विशेषज्ञ चिकित्सक सरांह में तैनात किया गया है। मेलाराम शर्मा ने बताया कि ददाहू हॉस्पिटल में नियुक्त चार विशेषज्ञ डॉक्टरों में पैथोलॉजी की विशेषज्ञ चिकित्सक मोनिका सरोही, बाल रोग विशेषज्ञ आयुष सोपोरी, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ उज्जवल जैन और एनएसथीसियोलॉजी के विशेषज्ञ Doctor वसुंधरा राखी शामिल है। गौरतलब है कि, मेलाराम शर्मा द्वारा उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल मे 7 माह से 108 Ambulance न होने, अस्पताल भवन 10 साल से तैयार न होने तथा यहां डॉक्टर व पैरामेडिकल Stafg के 50 फ़ीसदी से ज्यादा पद खाली होने को लेकर भी Chief Minister को लिखित मांग पत्र सौंपा जा चुका है। 

चोकर में किसानों प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना पर दी जानकारी 

संगड़ाह। विकास खंड संगड़ाह की चोकर पंचायत में कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के करीब 40 किसानों को जानकारियां दी गई। इस शिविर में सहायक तकनीकी प्रबंधक कृषि विभाग संगड़ाह ऋषि कपूर द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने, कम पैसों में अपनी जमीन में उन्नत बीजो से अपनी फसलों की अच्छी पैदावार बढ़ाने, मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाने बारे प्राकृतिक तरीकों से व घरों में ही जैविक खाद तैयार करने की विधियां बताई गई। साथ ही जीवामृत, कड़वा शस्त्र, आग्नेय शस्त्र आदि घरेलू कीटनाशक दवाइयों को बनाकर भी बताया। उन्होंने बताया कि, जो दवाइयां खाद किसान अपने खेतों में डाल रहे है उससे नुकसान हो रहा है इसलिए आर्गेनिक खेती की और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर पंचायत प्रधान शशि भूषण, रामस्वरूप, रामगोपाल, मोती सिंह, लेखराम व संतराम आदि किसानों ने भाग लिया।  

DAV School नौहराधार के चार छात्रों ने पास की जेएनवी प्रवेश परीक्षा 

संगड़ाह। जवाहर नवोदय विद्यालय की छटी की प्रवेश परीक्षा के परिणाम में डीएवी पब्लिक स्कूल नौहराधार के चार बच्चों ने सफलता प्राप्त की। डीएवी पब्लिक स्कूल के ऋतंवरा, वंश, विभूति, रुद्र शर्मा इन छात्रों ने JNV की परीक्षा में सफलता हासिल की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र चौहान ने बताया कि, इस बार कोरोना के विषम परिस्थिति में भी विद्यालय के चार छात्रों ने परीक्षा पास की है। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह के भौण-कड़ियाण स्कूल के 4 तथा बाऊनल स्कूल की 1 छात्रा द्वारा भी नवोदय की 6टी कक्षा की प्रवेश परीक्षा पास की जा चुकी है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में गत अप्रैल माह मे हुई उक्त परिक्षा का Center JNV द्वारा न रखे जाने के चलते Corona काल मे क्षेत्र के कईं छात्र इस परिक्षा को नही दे सके।

आदर्श विद्यालय संगड़ाह में आयोजित किया गया शिक्षा संवाद 

आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह मे शिक्षकों व अभिभावकों के बीच शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।‌ कार्यवाहक Princepal प्रवीण कुमार ने बताया कि, इस दौरान अभिभावकों द्वारा स्कूल में खाली पड़े पदों तथा भरे जाने तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार जैसे विषयों पर अपने विचार रखे गए। एसएमसी पदाधिकारियों ने बताया कि, संगड़ाह स्कूल आदर्श विद्यालय होने के चलते शिक्षकों के खाली पद भरे जाना व छात्रों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना जरूरी है और इस बारे वह सरकार व शिक्षा विभाग से मांग भी कर चुके हैं।‌

जल शक्ति उपमंडल पुरुवाला की 15 पंचायतों में जल रक्षकों की होगी भर्ती

16 अक्तूबर तक करें आवेदन

पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के जल शक्ति उपमंडल पुरुवाला की 15 पंचायतों में 15 जल रक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए आवेदक ग्राम पंचायत वार आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमंडल पुरुवाला ने दी। उन्होंने बताया कि यह पद ग्राम पंचायत अम्बोया, राजपुर, डांडा आंज, बनौर, शिवा सनोग, बढाना, भरली आगरों, गोरखूवाला, फूलपुर, डांडा, गोजर अडैण, भगाणी, सिंघपुरा गुरुवाला, खोदरी माजरी व मानपुर देवड़ा में भरे जाएंगे। SDO ने कहा कि, इच्छुक आवेदक 16 अक्तूबर, 2021 तक जल शक्ति उपमंण्डल पुरुवाला कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके उपरांत आवेदक को 18 अक्तूबर से 22 अक्तूबर, 2021 तक दस्तावेजों के सत्यापन प्रक्रिया के लिए कार्यालय में उपस्थित होना होगा।

 

Comments