हिमाचल के विकास में कांग्रेस के Chief Ministers का अहम योगदान @ नेता प्रतिपक्ष

संगड़ाह मे पूर्व MLA की पुण्यतिथि पर बोले मुकेश अग्निहोत्री
संगड़ाह। हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, हिमाचल के विकास में कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों का अहम योगदान हैं। संगड़ाह के Congress कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, इस क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के पहले मुख्यमन्त्री रहे Dr YS Parmar के संघर्ष व प्रजामण्डल आंदोलन की बदोलत ही हिमाचल अस्तित्व में आया है। उन्होंने कहा कि, BJP के नेता तो तब हिमाचल को राज्य बनाए जाने के विरोध व महा पंजाब के हक मे थे। अग्निहोत्री ने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के संघर्ष के कारण ही आज हिमाचल मे 48 की वजाय 68 विधानसभा क्षेत्र हैं तथा उन्होने ही विकास का आधारभूत ढांचा तैयार किया। उन्होंने कहा कि, भाजपा नेताओं का प्रदेश को राज्य का दर्जा दिलाने में कोई योगदान नहीं है। अग्निहोत्री ने कहा कि, वर्मान प्रदेश सरकार अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पाई है और CM जयराम ठाकुर हर मोर्चे पर कमजोर तथा असफल साबित रहे हैं। गुरुवार को क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रेम सिंह की पुण्यतिथि पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा की, भाजपा अथवा जयराम सरकार बेरोजगारी व विकास के मोर्चे पर असफल रही है और प्रदेश में डबल इंजन किसी काम का नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि, रोजगार, इन्वेस्टर मीट व प्रदेश के विकास के शिखर जैसे सपने दिखाने वाले मुख्यमंत्री जयराम वास्तव में लोगों को मीठी मीठी बातों से गुमराह करने की कोशिश करते हैं। रेणुकाजी के पूर्व विधायक एवं वर्तमान MLA के पिता डॉ प्रेम सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित इस समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह व स्थानीय विधायक विनय कुमार सहित कई कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने की अपील की। कांगेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दिवंगत पूर्व विधायक को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके क्षेत्र के विकास मे योगदान को याद किया।

पूर्व विधायक की पुण्यतिथि व जयंती पर कांग्रेस ने संगड़ाह में निकाली Rally 

विश्राम गृह में आयोजित किया रक्तदान शिविर  

बड़सर के MLL ने भी अर्पित किए श्रद्धासुमन 

संगड़ाह। पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह की पुण्यतिथि एवं जयंती पर गुरुवार को संगड़ाह में कांग्रेस मंडल इकाई द्वारा उनके पुत्र एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार की मौजूदगी में रैली निकाली गई। बस अड्डा बाजार से विश्राम गृह तक बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई और इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी व किसान के मुद्दों पर जमकर प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विश्राम गृह परिसर में पूर्व विधायक प्रेम सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और इस दौरान स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखन पाल भी मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा यहां Blood Donation Camp का भी आयोजन किया गया तथा यहां 20 लोगों ने रक्तदान किया।

भूस्खलन के चलते जाम में फंसे मुकेश अग्निहोत्री 

पूर्व विधायक प्रेम सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं हिमाचल विधानसभा के नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य संगड़ाह-नाहन मार्ग पर दनोई के समीप सड़क बंद होने के चलते काफी देर जाम में फंसे रहे। रैली के शुभारंभ व समापन्न के दौरान उपायुक्त ट्रेफिक मैनेजमेंट न होने से मुख्य बाजार संगड़ाह मे जाम भी लगा। क्षेत्र में सुबह से ही भारी बारिश के चलते न केवल भूस्खलन से कईं जगह सड़कें बंद हुई, बल्कि घंटों बिजली भी गुल रही। बारिश के चलते समारोह में अपेक्षा से कम भीड़ जुटी।

23, सितंबर, 2011 को दिल का दौरा पड़ने ने हुआ था प्रेम सिंह का निधन

हिमाचल के पहले सीएम डॉ परमार का विधानसभा क्षेत्र रहे रेणुकाजी से छह बार विधायक रहे वर्तमान विधायक के पिता प्रेम सिंह का 23, सितंबर, 2011 को उनके पैतृक गांव माईना में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। संयोगवश उनका जन्म भी 23 सितंबर को ही हुआ था। कांग्रेस मंडल इकाई द्वारा हालांकि पहले भी उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती थी, मगर पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन हुआ। ढोल नगाड़े व शहनाई आदि वाद्ययंत्रों के साथ निकली रैली मे शामिल कार्यकर्ताओं के लिए सिरमौरी बकरे की धाम की भी व्यवस्था की गई।

मूसलाधार बारिश से सगंड़ाह की सभी सड़कों पर यातायात बाधित

बारिश से बसाली गांव में बही कार

लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह मे बरसात से अढ़ाई करोड़ का नुक़सान

संगड़ाह। नागरिक उपमंडल संगड़ाह मे गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। बारिश से जहां इलाके की लगभग सभी सड़के अवरुद्ध हो गई है, वहीं कई घरों में पानी घुसने से भी लोगों को परेशान हुई। लानाचेता पंचायत के बसाली गांव मे बरसाती नाले मे बाढ़ आने से स्कूल मलबा घुस गया। इतना ही नही सड़क किनारे खड़ी एक कार भी कुछ दूरी तक बाढ़ व मलबे में बह गई। ग्रामीणों ने बताया कि, बसाली School की पीछली दीवार ढहने का खतरा बना हुआ है, जिससे स्कूल को खतरा पैदा हो गया है। साथ लगते घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। लगातार हो रही बारिश से किसानों फसलों व खेत खलियान ढह गए है। मक्की व मटर की नगदी फसल खराब होने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बारिश से कईं संर्पक मार्ग बंद हो गए तथा कईं लोगों ने अपने गन्तव्य तक पहुंचने के किये पैदल सफर किया। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के संगड़ाह-नाहन, संगड़ाह-राजगढ़, नौहराधार-थनगा व संगड़ाह-गत्तधार आदि लगभग सभी मार्ग भूस्खलन से घण्टो बंद रहे तथा इन रूट पर चलने वाली बसें अपने निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक नही पहुंच पाई सोलन-नौहराधार-मीनस मार्ग भट्यूडी के पास भूस्खलन से खबर लिखे तक अवरुद्ध रहा। यहां देवदार के पेड़ सड़क पर गिर गए। गुरुवार को क्षेत्र मे घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, यातायात बहाल करने के लिए 10 जेसीबी मशीने लगाई गई है और अधिकतर मुख्य मार्ग खोल दिए गए है। उन्होंने कहा कि, बरसात से अब तक क्षेत्र की सड़कों पर करीब अढ़ाई करोड़ का नुक़सान हुआ है।

सिरमौर में 25 सितंबर को होगा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के शुभारंभ 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शिमला से करेंगे योजना के तीसरे और चौथे चरण का शुभारंभ

नाहन । जिला सिरमौर में 25 सितंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तीसरे और चौथे चरण का शुभारंभ केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल शिमला से करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 10 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने बताया कि जिला में एसएफडीए हॉल नाहन, सामुदायिक भवन ददाहू, बीडीओ आफिस पांवटा साहिब, अंबेडकर भवन पुरूवाला, पंचायत हॉल शिलाई, पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस रोहनाट, अंबेडकर भवन राजगढ़, जंजघर स्टेडियम सराहां, बीडीओ आफिस संगड़ाह व सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौहराधार में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी पवित्रा पुंडीर ने बताया कि जिला में सभी उचित मूल्य की दुकानों के साथ-साथ पंचायत घरों में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। जिला में 341 उचित मूल्य की दुकानें हैं, जिनमें से अधिकतम उचित मूल्य की दुकानों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभार्थी राशन ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला की प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 10 किलो चावल का एक विशेष बैग वितरित किया जाएगा।


 

Comments